13/05/2023
Tu Maan Meri Jaan Mai Tujhe Jane n Dunga ❤️
मैं तेरी आँखों में उदासी
कभी देख साकडा नई
तुझे खुश मैं रखूँगा सोहनेया
मैं तेरे होठों पे खामोशी
कभी देख साकडा नई
सारी बातें मैं सुनूँगा सोहनेया
तेरे दिल से ना, कभी खेलूँगा
सारे राज़ अपने, मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बागेर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाहों में च्छूपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसके रखूँगा
तू मान मेरी जान तू मान मेरी जान
मैं साया बनके साथ तेरे रहना 24 घंटे
मैं रहना 24 घंटे (तेरे बिना दिल लगदा नई)
मैं आँखों से चुरा लू जाना तेरे जो भी गम थे
हाए तेरे जो भी गम थे
मेरी बाहों मे आके तू जाए नही
ऐसी रब्ब से मैं मांगू दुआ
तेरे दिल से ना, कभी खेलूँगा
सारे राज़ अपने, तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बागेर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाहों में च्छूपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसके रखूँगा
तू मान मेरी जान तू मान मेरी जान
Translate to English