Janta ki awaz

  • Home
  • Janta ki awaz

Janta ki awaz har pal apke sath apse juri khabar

*👉बड़ी खबर सीतामढ़ी-*_युवा समाजसेवी संतोष कुमार की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत,मृतक के परिजन में मचा कोहराम ,रीगा स्टेशन ...
23/07/2020

*👉बड़ी खबर सीतामढ़ी-*
_युवा समाजसेवी संतोष कुमार की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत,मृतक के परिजन में मचा कोहराम ,रीगा स्टेशन चौक निवासी संतोष कुमार युवाओं में काफी था चर्चित ,42 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से गुरुवार की सुबह अचानक हुई मौत, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश भूषण सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, रामवृक्ष मंडल समेत अन्य ने जताया गहरा दुख_

*👉 मौषम अलर्ट-* _24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक मौषम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखिये किस जिला में कितना mm बारिश होगी._
23/07/2020

*👉 मौषम अलर्ट-*
_24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक मौषम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखिये किस जिला में कितना mm बारिश होगी._

21/07/2020

*👉 नेपाल में भयानक भूकंप की चेतावनी, जमीन में हलचल बढ़ीः रिसर्च*

साल 2015 की तरह एक बार फिर नेपाल में भयानक भूकंप आने की आशंका है. ये दावा किया है यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के शोधकर्ताओं ने. जिन्हें नेपाल में पेट्रोल की खोज के समय जमीन के अंदर से अलग तरह की आवाजें सुनाई दीं. इन आवाजों, जमीन की परत और टेक्टोनिक प्लेट्स में लगातार हो रहे बदलावों के आधार पर इन शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भूकंप आने पर सबसे ज्यादा बुरी हालत नेपाल के दक्षिण-पश्चिम इलाके में हो सकती है. इंडियाटाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित के खबर के अनुसार नेपाल में आने वाले भूकंप ने के लिए गंगा नदी के बहाव क्षेत्र के नीचे जमीन के अंदर होने वाले बदलाव प्रमुख जिम्मेदार होंगे. यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के शोधकर्ता माइक डुवाल ने बताया कि उनकी टीम ने नेपाल के हिमालयी जमीन के नीचे तेजी से हो रहे बदलावों को रिकॉर्ड किया है. ये बदलाव घनी आबादी वाले इलाकों को हिलाकर रख देंगे.माइक डुवाल की टीम ने नेपाल की जमीन के नीचे की लेयर का अध्ययन किया. उन्हें पता चला कि नेपाल की पहाड़ी जमीन के नीचे की लेयर गंगा के बहाव क्षेत्र के नीचे आने वाली लेयर से सटी हुई है. गंगा के नीचे की जमीन से लगातार आवाजें आ रही हैं जो ये बताती हैं कि गंगा के नीचे बड़ी हलचल हो रही है. जिसका सीधा असर नेपाल पर पड़ेगा.

21/07/2020

सीतामढ़ी मंडल कारा में घुसा पानी,एनएच 104 में डायवर्सन बाधित

नेपाल सहित उत्तर बिहार में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से तमाम नदियां फिर उफना गईं हैं। इससे बाढ़-कटाव का संकट बढ़ गया है। कई शहरी इलाके भी बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं। प्रमुख नदियों के तटबंधों व रिंग बांधों पर खतरा बढ़ चला है। सोमवार को सीतामढ़ी मंडल कारा में बाढ़ का पानी घुस गया है। शिवहर-मोतिहारी पथ पर एक बार फिर पानी चढ़ने से दोनों जिलों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। मुजफ्फरपुर के पिलखी पुल का जहां एप्रोच रोड टूट गया वहीं सीतामढ़ी शिवहर पथ में बने पुल के डायवर्सन से पानी बहने लगा।

सीतामढ़ी में कोर्ट बाजार, मेन रोड सहित रिहायशी इलाकों में जलजमाव का संकट पैदा हो गया है तो डुमरा स्थित मंडल कारा व सदर अस्पताल परिसर में भी दो से तीन फीट तक पानी चढ़ गया है। सीतामढ़ी में बागमती, अधवारा सहित तमाम नदियों का जलस्तर खतरे के करीब है। बागमती से बेलसर में कंसार गांव के निकट बांध में कटाव शुरू हो गया है।

दरभंगा के असराहा, खिरमा, असराहा-हाजीपुर, खिरमा-बरही व ननौरा-महमदपुर मार्ग पर चार फीट पानी चढ़ गया है। वहीं शिवहर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से पुरनहिया गांव में तीन बच्चियों की मौत हो गई है। घटना से गांव में कोहराम मचा है। मधुबनी में बैंगरा-माधोपुर-कमलावाड़ी सड़क का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। पिछले 24 घंटे में बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी व मुजफ्फरपुर जिले की करीब 50 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। नदियों के रुख को देखते हुए जल संसाधन विभाग व आपदा विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

पूर्वी व पश्चिम चंपारण में गंडक, बूढ़ी गंडक के साथ साथ नेपाल से आतीं अन्य छोटी पहाड़ी नदिया तबाही मचा रही हैं। सोमवार को लौरिया-नरकटियागंज पथ में अशोक स्तंभ के पास डायवर्सन बह जाने से इस मार्ग में आवागमन ठप हो गया। लौरिया में अशोक स्तंभ सोमवार को टापू बना नजर आया। चारों तरफ सिकरहना का पानी फैल गया है। इस ऐतिहासिक परिसर में अभी किसी का आना जाना मुश्किल हो गया है।

सिकटा में धर्मपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर का उत्तरी तटबंध टूट गया जिससे पानी आसपास के गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वाल्मीकिनगर बराज से 2.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंडक का पानी वाल्मीकिनगर के एसएसबी कैंप सहित चार गांव में घुस गया है। इधर, मोतिहारी के बसवरिया गांव को भोरहर व कवैया आदि गांव से जोड़ने वाली सड़क की नवनिर्मित पुलिया दोपहर में टूट गई। यह पुलिया नेपाल से आने वाली अरुणा नदी का दबाव नहीं झेल पायी।

20/07/2020
20/07/2020
Sitamarhi
20/07/2020

Sitamarhi

20/07/2020

*👉 मौषम हाई अलर्ट-*
_मौषम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, अगले 48 घण्टा बेहद खतरनाक, 21 जुलाई को भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, नेपाल के तराई क्षेत्र समेत बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, घर मे रहे सुरक्षित रहे._

20/07/2020

*👉 सीतामढ़ी-*
_लगातार हो रही बारिश से चारो ओर पानी ही पानी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, जिला वासियों को सताने लगी बाढ़ की चिंता._

Address


Telephone

+916203881619

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta ki awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta ki awaz:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share