Journalist Vishnu Kumar Sonkar

Journalist Vishnu Kumar Sonkar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Journalist Vishnu Kumar Sonkar, Gorakhpur.

The Journalist Vishnu Kumar Sonkar shall publish articles , reports , graphics , Video , photo , editorial , Vlog, opinions etc on the subject matter rating to News Current Affair politics social service society etc....

15/02/2025

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला, "पूरी पुलिस को बीजेपी का बना दिया गया है"

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस को बीजेपी का बना दिया गया है और अब पुलिस को "भाजपा की टोपी पहनकर बैठ जाना चाहिए"। अखिलेश यादव का यह बयान राज्य में हाल ही में हुई राजनीतिक घटनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़ी कार्रवाइयों के संदर्भ में आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अब कानून के अनुसार नहीं, बल्कि भाजपा के इशारों पर काम कर रही है।

भाजपा पर पुलिस के दुरुपयोग का आरोप

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब पूरी तरह भाजपा के राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। झूठे मुकदमों और फर्जी मामलों में विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है। आम जनता के मामलों में पुलिस निष्क्रिय रहती है, लेकिन भाजपा नेताओं के इशारे पर तत्काल कार्रवाई करती है। लोकतंत्र खतरे में है, क्योंकि पुलिस प्रशासन अब निष्पक्ष नहीं रहा।

हालिया घटनाओं का दिया हवाला

अखिलेश यादव ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई राजनीतिक गिरफ्तारियों और पुलिस कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। भाजपा सरकार जनता की आवाज दबाने के लिए पुलिस को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है, जबकि भाजपा समर्थकों को खुली छूट मिली हुई है।

"पुलिस अब BJP के रंग में रंग चुकी है"

अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब पुलिस को भाजपा की टोपी पहनकर बैठ जाना चाहिए, क्योंकि वह बीजेपी की एजेंसी की तरह काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्षता छोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं जैसी भूमिका निभा रही है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, लेकिन सरकार अपराधियों को बचाने में लगी हुई है। भाजपा ने पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अपने राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना लिया है।

भाजपा की प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव निराधार आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी को जनता नकार चुकी है। योगी सरकार में पुलिस पूरी तरह से कानून के अनुसार काम कर रही है।
सपा के कार्यकाल में ही पुलिस का सबसे ज्यादा राजनीतिक दुरुपयोग हुआ था। अब जब पुलिस अपराधियों पर सख्ती कर रही है, तो अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है।

क्या है सपा की आगे की रणनीति?

सपा ने पुलिस के कथित दुरुपयोग के मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाने की रणनीति बनाई है। पार्टी कार्यकर्ता जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं और राज्यपाल से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं।

10/02/2025

10/02/2025

महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार को घेरा

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर योगी सरकार लगातार दावे कर रही थी, लेकिन मेले के दौरान अव्यवस्थाओं ने श्रद्धालुओं को भारी परेशानी में डाल दिया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की कु-व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रशासन को घेरा।

महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर अखिलेश का सवाल

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर (X) हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा कि श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलने के बावजूद प्रवेश नहीं मिल रहा। उन्होंने लिखा:

➡️भयंकर जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं।
➡️महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं हैं।
➡️रास्तों में बेसुध श्रद्धालुओं की देखभाल का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया है।
➡️मोबाइल चार्जिंग की सुविधा न होने से लोगों का अपनों से संपर्क टूट गया है, जिससे उनमें बेचैनी बढ़ रही है।
➡️स्थिति को संभालने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या अधिकारी मौके पर नहीं दिख रहा।
➡️मुख्यमंत्री नाकाम साबित हुए हैं और संबंधित उपमुख्यमंत्री व मंत्रीगण नदारद हैं।

"श्रद्धालुओं की उपेक्षा कर सरकार समारोहों में व्यस्त"

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जब श्रद्धालु अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं, तब प्रदेश के शीर्ष नेता बाहर समारोहों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने लिखा, "हादसों से जूझ रहे लोगों को उनके हाल पर छोड़कर कोई नेता दूसरे प्रदेश में समारोह में भाग ले रहा है, तो कोई विदेश चला गया है। श्रद्धालुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है।"

"स्वच्छता और सुविधाओं के नाम पर धोखा"

अखिलेश यादव ने प्रयागराज के स्थानीय लोगों की परेशानियों को भी उठाया और कहा कि नगरवासियों को बदले में सिर्फ़ गंदगी, जाम और महंगाई ही मिली है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अफसर कमरों में बैठकर आदेश दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर उतरकर काम नहीं कर रहे।

भाजपा पर तंज, "श्रद्धालु ही दोषी?"

अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब भाजपा नेता ही श्रद्धालुओं को दोषी ठहराने लगे हैं। उन्होंने लिखा, "अब भाजपाई कह रहे हैं कि जब श्रद्धालुओं को बदइंतजामी का पता था, तो वे आए ही क्यों?"

सरकार की चुप्पी पर सवाल

समाजवादी पार्टी ने भी महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा है और मांग की है कि अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है, लेकिन विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में है।

Note:- (महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। जैसे ही कोई प्रतिक्रिया आएगी, उसे अपडेट किया जाएगा।)

10/02/2025

गोरखपुर में बढ़ती वाहन चोरी पर लगाम, पुलिस चिन्हित करेगी ब्लैक स्पॉट

गोरखपुर। गोरखपुर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब शहर में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे, जहां सबसे ज्यादा चोरी की वारदात हो रही हैं। साथ ही, इन संवेदनशील इलाकों में पिकेट लगाए जाएंगे और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा वाहन चोरी

शहर के कई इलाकों में वाहन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पुलिस ने जिन इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना है, उनमें शामिल हैं:

➡️शाहपुर
➡️गुलरिहा
➡️कैंट
➡️चिलुआताल
➡️कैंपियरगंज
➡️गीडा
➡️बड़हलगंज
➡️बांसगांव
➡️गोला

अब पुलिस इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों की मैपिंग कर सुरक्षा बढ़ाने पर काम कर रही है। जहां भी चोरी की घटनाएं ज्यादा दर्ज हुई हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिछले वर्षों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा की जाए और अपराधियों का पूरा डाटा तैयार किया जाए। जिन गिरोहों की संलिप्तता सामने आएगी, उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पाया है कि कई चोर जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से वारदात को अंजाम देते हैं, इसलिए अब इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

तकनीकी निगरानी होगी मजबूत

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर रात में निगरानी तेज की जाएगी। चोरी हुए वाहनों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा, ताकि उनकी बरामदगी तेजी से हो सके।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

09/02/2025

प्रयागराज महाकुंभ: एंट्री प्वाइंट बंद, लाखों श्रद्धालु फंसे, अव्यवस्था चरम पर

प्रयागराज। कुंभ मेले के दौरान भारी अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही के कारण लाखों श्रद्धालु परेशानी का सामना कर रहे हैं। शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं, जिससे दूर-दराज से आए श्रद्धालु जहां के तहां फंसे हुए हैं। 20-20 किमी तक पैदल चलने के बावजूद लोगों को प्रवेश नहीं मिल रहा है।

श्रद्धालुओं की भीड़, लेकिन व्यवस्था नदारद

श्रद्धालुओं को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है कि कौन सा रास्ता कब खुलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेला क्षेत्र की व्यवस्था को दो IPS अधिकारियों ने अपनी निजी जागीर बना लिया है, जबकि एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मी केवल वीआईपी और पुलिस अधिकारियों के परिजनों को विशेष एंट्री दे रहे हैं। आम श्रद्धालुओं के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

"जहां हैं, वहीं स्नान करें और लौट जाएं" – माइक से ऐलान

मेला क्षेत्र में प्रवेश न मिलने के कारण प्रशासन माइक से श्रद्धालुओं को वापस लौटने की अपील कर रहा है। लगातार हो रहे ऐलानों में कहा जा रहा है कि "जहां घाट दिखे, वहीं स्नान करें और लौट जाएं।"

बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बेहाल

अव्यवस्था का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है। कई श्रद्धालु भूख-प्यास से परेशान होकर सड़कों और किनारों पर बैठने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी खराब है कि पेयजल तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।

नागवासुकी मंदिर के पास हालात सबसे खराब

खबरों के अनुसार, नागवासुकी मंदिर के पास बदइंतजामी अपने चरम पर है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो चुकी है, लेकिन किसी तरह की मदद उपलब्ध नहीं कराई जा रही।

प्रशासनिक लापरवाही चरम पर, कोई मॉनिटरिंग नहीं

पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शासन स्तर पर कोई प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है, ताकि वे कुंभ स्नान कर सकें और सुरक्षित लौट सकें।

Bharatiya Janata Party (BJP) CM Yogi Adityanath #महाकुंभ

गीडा की आवासीय योजनाएं लॉन्च, 296 भूखंडों के लिए आवेदन शुरूगोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने लंबे इंतज...
09/02/2025

गीडा की आवासीय योजनाएं लॉन्च, 296 भूखंडों के लिए आवेदन शुरू

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने लंबे इंतजार के बाद आवासीय भूखंडों की योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत सेक्टर 11 (कालेसर आवासीय योजना) और सेक्टर 23 में कुल 296 भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन भूखंडों की कीमत 1868 रुपये से 3114 रुपये प्रति वर्ग फीट तक निर्धारित की गई है। 12 फरवरी से इन भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

सेक्टर 11 (कालेसर आवासीय योजना) में सबसे ज्यादा भूखंड

गोरखपुर के कालेसर-जगदीशपुर फोरलेन पर 124 एकड़ में कालेसर आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले किया था।

कुल उपलब्ध भूखंड: 242

सबसे छोटा भूखंड: 968 वर्ग फीट (2602 रुपये प्रति वर्ग फीट)

सबसे बड़ा भूखंड: 3228 वर्ग फीट (3114 रुपये प्रति वर्ग फीट)

अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध भूखंड:

A श्रेणी: 3228 वर्ग फीट, 10 भूखंड (3114 रुपये/वर्ग फीट)

B श्रेणी: 2690 वर्ग फीट, 39 भूखंड (3114 रुपये/वर्ग फीट)

C श्रेणी: 2152 वर्ग फीट, 39 भूखंड (3020 रुपये/वर्ग फीट)

D श्रेणी: 1937 वर्ग फीट, 80 भूखंड (3020 रुपये/वर्ग फीट)

E श्रेणी: 1614 वर्ग फीट, 43 भूखंड (2835 रुपये/वर्ग फीट)

F श्रेणी: 1291 वर्ग फीट, 15 भूखंड (2742 रुपये/वर्ग फीट)

G श्रेणी: 968 वर्ग फीट, 16 भूखंड (2602 रुपये/वर्ग फीट)

सेक्टर 23: छोटे भूखंडों की पेशकश

इस सेक्टर में 54 आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं, जिनमें कुछ भूखंड 581 वर्ग फीट तक छोटे भी हैं।

A श्रेणी: 2582 से 3443 वर्ग फीट, 20 भूखंड (2203 रुपये/वर्ग फीट)

B श्रेणी: 1453 से 2582 वर्ग फीट, 6 भूखंड (2203 रुपये/वर्ग फीट)

C श्रेणी: 1033 से 1356 वर्ग फीट, 10 भूखंड (2203 रुपये/वर्ग फीट)

D श्रेणी: 581 से 904 वर्ग फीट, 18 भूखंड (1868 रुपये/वर्ग फीट)

औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंड भी होंगे उपलब्ध

गीडा ने सेक्टर 13, 15, 26, 27 और 28 में 120 औद्योगिक भूखंडों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं।

औद्योगिक भूखंडों का वर्गीकरण:

1000 वर्ग मीटर तक

1001 से 4000 वर्ग मीटर तक

4001 से 20000 वर्ग मीटर तक

20000 वर्ग मीटर से अधिक बड़े भूखंड

इसके अलावा, सेक्टर 11 (कालेसर योजना) में 60 व्यावसायिक भूखंड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें से सबसे बड़े भूखंड का आकार 13,307 वर्ग मीटर तक होगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथियां

आवासीय भूखंडों के लिए आवेदन:

आवेदन शुरू होने की तिथि: 12 फरवरी 2025

सेक्टर 11 (कालेसर योजना): अंतिम तिथि 17 मार्च 2025

सेक्टर 23: अंतिम तिथि 7 मार्च 2025

औद्योगिक एवं व्यावसायिक भूखंडों के लिए आवेदन:

आवेदन शुरू होने की तिथि: 10 फरवरी 2025

अंतिम तिथि: 10 मार्च 2025

ऑनलाइन आवेदन कहां करें?

आवासीय भूखंडों के लिए: https://pms.gidaerp.in/login.aspx

औद्योगिक भूखंडों के लिए: www.niveshmitra.up.nic.in

विस्तृत जानकारी के लिए: www.gidagkp.in

गीडा के सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि यह योजना गोरखपुर के लोगों की आवासीय और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी भूखंड गुणवत्तापूर्ण ढंग से विकसित किए जा रहे हैं, ताकि शहर के विकास को नई गति मिल सके।

09/02/2025

हिंदू समाज की स्थिति पर बोले डॉ. प्रवीण तोगड़िया, ‘अब सिर्फ 100 करोड़ हिंदू बचे, हमें एकजुट होना होगा’

गोरखपुर (बड़हलगंज)। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू समाज की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। बड़हलगंज में हिंदूवादी नेता प्रेमशंकर मिश्र के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया की 800 करोड़ की आबादी में अब मात्र 100 करोड़ हिंदू बचे हैं, जो चिंताजनक है।

हिंदू समाज को एकजुट करने का आह्वान

तोगड़िया ने हिंदू समाज को संगठित और सशक्त बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारी और गरीबी हिंदुओं की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इसे दूर करने के लिए व्यवस्थित योजना और सामूहिक प्रयास करने होंगे।

उन्होंने हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए हर गांव में साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की अपील की और भारत में इजराइल मॉडल अपनाने की वकालत की।

‘राम मंदिर-2’ की योजना का जिक्र

विश्व हिंदू परिषद के नेता ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को हिंदू समाज की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि अब ‘राम मंदिर-2’ की योजना पर काम होगा। हालांकि, इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

शिक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता

तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज की मजबूती के लिए शिक्षा और रोजगार सबसे अहम मुद्दे हैं। उन्होंने इस दिशा में ठोस कदम उठाने और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की अपील की।

कुंभ मेले में आने का निमंत्रण

विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ने सभी को आगामी कुंभ मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और इसे हिंदू संस्कृति की महान परंपरा बताया।

प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू समाज की जनसंख्या, बेरोजगारी और गरीबी को प्रमुख चिंताओं के रूप में सामने रखा। उन्होंने समाज को एकजुट करने, शिक्षा-रोजगार पर ध्यान देने और धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की। उनके अनुसार, राम मंदिर आंदोलन के बाद अब 'राम मंदिर-2' जैसी नई योजनाओं पर काम होगा। इस कार्यक्रम में धनंजय सिंह, पं. कमलेश ओझा, संजय सोनी, शंभू मिश्र एडवोकेट, डॉ. बांके बिहारी मिश्र, हरपाल नागवानी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

BRD मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीजों को बहलाने वाला बिचौलिया गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासागोरखपुर। BRD मेडिकल कॉलेज के ...
09/02/2025

BRD मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीजों को बहलाने वाला बिचौलिया गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

गोरखपुर। BRD मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीजों को डरा-धमकाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने वाले एक बिचौलिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 108 एंबुलेंस चालक और EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) के साथ मिलकर मरीजों को बहकाने और मोटी रकम वसूलने का काम करता था।

कैसे चलता था यह रैकेट?

गोरखपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह सरकारी अस्पताल में बेड खाली न होने का डर दिखाकर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने का खेल खेलता था।

ऐसे फंसाते थे मरीजों को

➡️मरीजों को सरकारी अस्पताल से रेफर कर दिया जाता था।

➡️108 एंबुलेंस चालक और EMT परिजनों को डराते कि सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिलेगा और इलाज में देरी हो जाएगी।

➡️बिचौलिया मौके पर ही प्राइवेट हॉस्पिटल का नाम सुझाता और परिवार को वहां भर्ती होने के लिए मजबूर करता।

➡️जैसे ही परिजन अस्पताल से बाहर निकलते, पहले से खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस उन्हें सीधे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाती।

➡️बदले में प्राइवेट हॉस्पिटल, एंबुलेंस चालक और बिचौलियों को मोटा कमीशन देता।

पीड़ित परिवार की आपबीती

देवरिया के सलेमपुर की लक्ष्मी देवी ने बताया कि 17 जनवरी की रात उनकी देवरानी लीलावती देवी के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से BRD मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

अस्पताल में उन्हें बताया गया कि "वेंटिलेटर खाली नहीं है, दो दिन इंतजार करना पड़ेगा।"

108 एंबुलेंस चालक और EMT ने डराया – "अगर दो दिन तक इंतजार किया तो बच्चा नहीं बचेगा, इसे अर्पित हॉस्पिटल ले जाओ, वहां तुरंत इलाज मिलेगा।"

जैसे ही परिजन मेडिकल कॉलेज के बाहर निकले, पहले से खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस बच्चे को लेकर अर्पित हॉस्पिटल चली गई।

इस खेल में एंबुलेंस चालक को प्राइवेट हॉस्पिटल से मोटी रकम मिली।

प्राइवेट हॉस्पिटल ने 5 दिन में 60 हजार वसूले, और पैसे मांगने पर दी धमकी

पांच दिन तक इलाज के नाम पर परिजनों से 60 हजार रुपये ऐंठ लिए गए।

जब परिजनों ने बच्चे की हालत बिगड़ती देख उसे दोबारा मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही, तो हॉस्पिटल ने और पैसे मांगे।

विरोध करने पर स्टाफ ने धमकी दी – "अगर पैसे नहीं दिए तो उल्टा-सीधा इंजेक्शन लगाकर बच्चे को मार देंगे।"

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में 108 एंबुलेंस चालक और EMT को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बिचौलिया फरार था।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपी बिचौलिये को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि मेडिकल माफिया के इस खेल का पूरी तरह पर्दाफाश हो सके।

गोरखपुर में मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने वाला मेडिकल माफिया सक्रिय है, जो सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था का फायदा उठाकर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने और मोटी रकम वसूलने का खेल खेल रहा है। पुलिस की कार्रवाई से उम्मीद है कि इस रैकेट के और भी लोग जल्द बेनकाब होंगे।

09/02/2025

गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

गोरखपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा, यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा

रेल मंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा की और बताया कि सभी कार्य तेजी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन की नई डिजाइन में गोरखपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता दी जाएगी।

गोरखपुर में नए रेलवे स्टेशन की योजना

रेल मंत्री ने गोरखपुर एयरपोर्ट के पास एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण पर भी चर्चा की और अधिकारियों को इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इससे हवाई और रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

क्या होंगे मुख्य बदलाव?

➡️गोरखपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

➡️स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया, हाई-स्पीड एस्केलेटर, फूड कोर्ट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा।

➡️रेलवे ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए नए प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक अपग्रेड किए जाएंगे।

➡️गोरखपुर की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को स्टेशन की डिजाइन में शामिल किया जाएगा।

रेल मंत्री के इस बयान के बाद यह साफ है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन जल्द ही देश के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में शामिल होगा और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Update.............

Ministry of Railways, Government of India Ashwini Vaishnaw
Bharatiya Janata Party (BJP) Narendra Modi

09/02/2025

बीजेपी की चुनावी जीत: रणनीति, निष्पक्षता और चुनाव आयोग पर सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार कई चुनावों में जीत दर्ज कर रही है, जिससे यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर बीजेपी कैसे जीत रही है? क्या चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं? और चुनाव आयोग कितना स्वतंत्र और निष्पक्ष है?

बीजेपी की जीत की रणनीति

1. संगठित कैडर और माइक्रो-मैनेजमेंट – बीजेपी का संगठन बेहद मजबूत है। बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं की रणनीति पहले से तैयार रहती है।

2. मोदी फैक्टर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनकी ब्रांडिंग को पार्टी भुनाने में सफल रही है।

3. हिंदुत्व और राष्ट्रवाद – बीजेपी चुनावों में हिंदुत्व, राम मंदिर, कश्मीर, पाकिस्तान जैसे मुद्दों को उभारकर अपनी पैठ मजबूत करती है।

4. मजबूत डिजिटल कैंपेन – सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और डिजिटल प्रचार में बीजेपी बाकी पार्टियों से बहुत आगे है।

5. विपक्ष की कमजोरियां – कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की अंदरूनी कलह और कमजोर संगठन भी बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

6. सरकारी योजनाओं का लाभ – उज्ज्वला, गरीब कल्याण योजना, मुफ्त राशन जैसी योजनाओं के जरिए गरीब तबके में वोटबैंक मजबूत किया गया है।

क्या चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं?

भारत का चुनाव आयोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनावों को संचालित करता है, लेकिन हाल के वर्षों में उस पर पक्षपात और निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं:

1. ईवीएम और वीवीपैट पर संदेह – विपक्षी दलों ने कई बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इसे सुरक्षित बताया है।

2. चुनाव आयोग की भूमिका – कई मामलों में चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में नरमी बरतने के आरोप लगे हैं, जैसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई में देरी।

3. ED, CBI और IT का इस्तेमाल – विपक्ष का आरोप है कि चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को कमजोर किया जाता है।

4. मीडिया की भूमिका – चुनावों में गोदी मीडिया (पक्षपाती मीडिया) का मुद्दा भी चर्चा में रहता है। कई चैनल बीजेपी की नीतियों को बढ़ावा देते हैं, जबकि विपक्ष की आलोचना ज्यादा दिखाते हैं।

5. धन बल और संसाधन – बीजेपी के पास सबसे अधिक चुनावी फंडिंग है, जो इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए आई। इससे अन्य दलों की तुलना में उनका प्रचार अभियान अधिक प्रभावशाली रहता है।

चुनाव आयोग कितना निष्पक्ष है?

संवैधानिक रूप से स्वतंत्र – चुनाव आयोग को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से काम करने के अधिकार मिले हैं।

हालिया विवाद – 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) की नियुक्ति में सरकार का दखल बढ़ने के आरोप लगे हैं।

विपक्ष की शिकायतें – विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग कई मामलों में निष्क्रिय रहता है, खासकर जब बीजेपी से जुड़े नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं।

बीजेपी की जीत के पीछे चुनावी रणनीति, संगठन, धनबल और मीडिया का बड़ा योगदान है। हालांकि, चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि चुनाव पूरी तरह से धांधली से प्रभावित हो रहे हैं। फिर भी, विपक्ष और लोकतंत्र समर्थकों को चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लगातार सतर्क रहना होगा।

09/02/2025

दिल्ली चुनाव: आतिशी ने कालकाजी से दर्ज की जीत, रमेश बिधूड़ी को हराया

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज नेता हार गए हों, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज कर बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को हराया। इस जीत के साथ ही आतिशी ने AAP के लिए एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

जीत के बाद क्या बोलीं आतिशी?

अपनी जीत के बाद आतिशी ने कहा:

"यह जीत जनता की जीत है, यह जीत विकास की राजनीति की जीत है। दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि उन्हें नफरत और गाली-गलौज की राजनीति नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास चाहिए। हमने 10 साल दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।"

आतिशी ने अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि "यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।"

कालकाजी में AAP की पकड़ बरकरार

इस जीत से यह भी साफ हुआ कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में AAP की पकड़ मजबूत बनी हुई है। आतिशी ने अपने चुनाव प्रचार में शिक्षा, बिजली, पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा था, जिसका असर चुनाव नतीजों में साफ दिखाई दिया।

इस जीत के साथ आतिशी अब AAP में और भी मजबूत नेता बनकर उभरी हैं, और उनकी भूमिका आने वाले समय में और महत्वपूर्ण हो सकती है।

09/02/2025

पीएम मोदी का दिल्ली की जनता को संदेश: "गवर्नेंस नौटंकी नहीं, सेवा का संकल्प"

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए शासन, प्रशासन और सेवा को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि गवर्नेंस कोई नौटंकी, प्रचार या प्रपंच का मंच नहीं है, बल्कि यह जनता की सेवा का माध्यम है।

"दिन-रात जनता की सेवा में जुटेंगे"

पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास और लोगों की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब दिखावे की राजनीति से ऊब चुकी है और वास्तविक विकास चाहती है।

दिल्ली की राजनीति में बदलाव का संकेत?

प्रधानमंत्री का यह बयान दिल्ली की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। यह साफ है कि केंद्र सरकार अब राजधानी में मजबूत प्रशासन और पारदर्शी गवर्नेंस को प्राथमिकता देने जा रही है।

भविष्य की रणनीति पर नजर

बीजेपी अब दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाने की कोशिश करेगी कि विकास और सुशासन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। पीएम मोदी का यह बयान नई नीतियों और योजनाओं की झलक भी देता है, जो आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती हैं।

Narendra Modi Yogi Adityanath Amit Shah BJP Uttar Pradesh

Address

Gorakhpur

Telephone

+919415420057

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Vishnu Kumar Sonkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Vishnu Kumar Sonkar:

Share