HindustanNews18

  • Home
  • HindustanNews18

HindustanNews18 HindustanNews18.com is a website which will give you real time updates of all the news happening

        #कादिरखान  #वरिष्ठपत्रकारपटना पुलिस ने एक अपराधकर्मी को एक देशी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार> दिनांक-17.08.2025 क...
18/08/2025


#कादिरखान #वरिष्ठपत्रकार

पटना पुलिस ने एक अपराधकर्मी को एक देशी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
> दिनांक-17.08.2025 की संध्या में बुद्धदेव कुमार पिता स्व० गामा राय, ग्राम पो० माधोपुर, थाना-मनेर, जिला-पटना द्वारा थानाध्यक्ष मनेर को सूचना दिया गया कि मामूली विवाद को लेकर उनके दुकान पर आकर कुछ स्थानीय अपराधकर्मी पिस्टल लहराते हुए जान से मारने कि धमकी दे रहे है।

प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मनेर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचित स्थान से एक अपराधकर्मी को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया, तद्‌नुसार मनेर थाना काण्ड सं0-596/25, दिनांक-17.08.2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणीः-

01. रोहित कुमार, पिता-जितेन्द्र प्रसाद, सा०-सराय मोहल्ला, थाना-मनेर जिला-पटना।

> बरामदगीः-

01. एक देशी पिस्टल।

02. दो मोटर साईकिल

> छापामारी दल के सदस्य-

1. पु०अ०नि० उपासना कुमारी, मनेर थाना

2. परि०पु०अ०नि० संजय कुमार चौधरी, मनेर थाना।

3. परि०पु०अ०नि० अफसल अली, मनेर थाना।

4. स०अ०नि० रामसुरेश प्रसाद, मनरे थाना।

5. सशस्त्र बल, मनेर थाना।

(कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार )

        #कादिरखान  #वरिष्ठपत्रकार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कूल ( 75) मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सु...
18/08/2025


#कादिरखान #वरिष्ठपत्रकार

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कूल ( 75) मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया।

> वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के दिशा निर्देश के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पश्चिमी क्षेत्र के थाना अन्तर्गत मोबाईल खोने एवं गिरने से संबंधित दर्ज सनहा के आलोक में तकनीकी अनुसंधान कर मोबाईल की बरामदगी की जा रही है।

> इसी संदर्भ में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत पश्चिमी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में गुम हुए कुल-75 मोबाईल फोन बरामद कर उसके वास्तविक धारको को मोबाईल फोन देकर उनके चेहरे का मुस्कान लौटाया गया। बरामद सभी मोबाईल की अनुमानित कीमत तकनीकी टीम द्वारा 1500000/- (पन्द्रह लाख रुपये) आंकलित की गयी है।

> अनुमंडलवार बरामद मोबाईल की विवरणी निम्न प्रकार है:-

क्र०सं०

अनुमंडल का नाम

बरामद मोबाईल की संख्या

01

दानापुर-1

20

02

दानापुर-2

03

फुलवारीशरीफ-1

44

04

फुलवारीशरीफ-2

05

पालीगंज-1

11

06

पालीगंज-2

कुल

75

(कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार )

कृष्ण जन्माष्टमी आया, फिर से, कृष्ण-जन्माष्टमी का, यह बड़ा ही, शुभ दिन।लिया था, अवतार, श्री विष्णु ने,भाद्रपद के कृष्ण-प...
18/08/2025

कृष्ण जन्माष्टमी

आया, फिर से, कृष्ण-जन्माष्टमी का,
यह बड़ा ही, शुभ दिन।
लिया था, अवतार, श्री विष्णु ने,
भाद्रपद के कृष्ण-पक्ष की, अष्टमी का,
था वह बड़ा ही शुभ दिन।

द्वापरयुग में हुए, विष्णु के इस, अवतार का उद्देश्य,
मथुरा नरेश कंस की अत्याचार, से मुक्ति मात्र था।

कृष्ण लीला के बखान की, आवश्यकता कहां यहां,
सबको पता है, उनकी लीला
की हरेक दास्तां।

लाखों कोशिशें, नाकामयाब रहीं, मामा कंस की तो वहां।
देवकी की आठवीं संतान, जन्म के पश्चात गयी तो आखिर गयी कहां ।

भय था, उसे भी उस नन्ही सी जान
से, जैसे भयानक।
तभी तो खोज अभियान, करने पड़ गये
जन्म पश्चात अचानक।

अनेकों जतन सब, धरे के धरे रह, गये कंस की, तो स्वयं को
बचाने में।
रखा नहीं कोई भी कसर बस तो
आजमाने में ।

मिली मुक्ति मथुरा व आसपास के वासियों को कंस की अत्याचार से,जब समय‌आया,
सिर्फ यही नहीं वह तो, सबसे अच्छा
सखा भी कहलाया।

रुक्मिणी से किया विवाह , राधा से किया अटूट प्रेम।
ऐसा था कान्हा मेरा सबको हो जाए बस तो उससे प्रेम।
मीरा के आराध्य बन दुनियां को दिया उसने सटीक उदाहरण।

पांडवों का, मोह भंग कर, कौरवों के आगे जीत दिलाई।
और साथ ही दुनिया को, महा गीता की जैसे सीख सिखाई।

असत्य और अत्याचार पर, सत्य और ईमानदारी की जीत दिलाई।
अर्जुन के सारथी बनकर अपने अवतार का धर्म निभाया।

विवेक कुमार 'त्यागी'
शुभ जन्माष्टमी
16-08-2025

17/08/2025

पटना के गर्दनीबाग थाना के अंतर्गत saristabad इलाके में अपराधियों ने युवक को गोली मारी।
दस दिन पहले लगा था काम।

            जन सुराज पार्टी ने हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का किया सफल आयोजन, बिहार भर से 3000 मुस्लिम बुद्धिजीवी ह...
16/08/2025


जन सुराज पार्टी ने हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का किया सफल आयोजन, बिहार भर से 3000 मुस्लिम बुद्धिजीवी हुए शामिल

*प्रशांत किशोर ने हज भवन के लिए जन सुराज इजलास को किया संबोधित, बोले - मुस्लिम समाज अब तक लालटेन में तेल बनकर जलता रहा, अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है*

*पीके ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से कहा- देश के 50% से अधिक हिंदू भाजपा के खिलाफ, उनमें 20% भी मुस्लिम समाज के साथ आ गए तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझिए*

*पटना।* जन सुराज पार्टी ने पटना के हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का सफल आयोजन किया। हज भवन में आज बिहार भर से 3000 से ज्यादा मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से संवाद करने के लिए आए। इनमें 50 से अधिक प्रोफेसर, शिक्षक और अन्य समाजसेवी शामिल रहे। साथ ही 250 के करीब लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ली।

कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी यात्रा से आज करीब सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं। मुस्लिम समाज ने जन सुराज को जोड़ने में बड़ी भूमिका अदा की है, इसके लिए आपका शुक्रिया करते हैं। मुसलमान समाज के लोग आज तक लालटेन का तेल बनकर जलते रहे हैं। लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है।

उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे साथ आए तो हम अगले दो साल में पूरे देश की राजनीति की दिशा बिहार की ओर कर देंगे। हम आपकी चिंता को 2027 में ही निपटा देंगे। 2029 तक नहीं जाने देंगे। बिहार के बाद आपकी लड़ाई यूपी में लड़ी जाएगी। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समाज ने मेरी बात मानी। देखिए अब वहां यूसीसी-एनआरसी सब खत्म हो गया है।

*पीके बोले- देश के 50% से अधिक हिंदू भाजपा के खिलाफ, उनमें 20% भी मुस्लिम समाज के साथ आ गए तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझिए*

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज जो काम बिहार में कर रहा है, वो सिर्फ बिहार की लड़ाई नहीं है। देश के 50% हिंदू जो भाजपा से लड़ रहे हैं, उनमें 20% भी हमारे साथ आ जायें तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझ लीजिए। हिंदुओं की आधी आबादी ऐसी है, जो गांधी, बाबासाहब, लोहिया, समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा को मानती है। गांधी को, लोहिया को या समाजवाद और कम्युनिस्ट विचारधारा मानने वाले लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है, भाजपाइयों ने नहीं लड़ी।

उन्होंने आगे कहा कि हम 2014 में मोदी को जिताने में भी कंधा लगाये थे। उसके बाद हम बिहार में काम शुरू किए और एक साल के अंदर ही भाजपा को बिहार में 55 पर समेट दिए। इसलिए आपलोग पीछे मत रहिए। जैसे आप कहते हैं कि देश की आजादी में हमने भी खून-पसीना बहाया है। वैसे ही जब यह इतिहास लिखा जाए कि बिहार को बनाने में एक नई लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब यह भी लिखा जाए कि आपने भी अपना खून-पसीना बहाया था। यह बात न हो कि मुस्लिमों ने जन सुराज का साथ इसलिए दिया कि उन्हें 40 सीटें मिली, बल्कि बात इसलिए हो कि आपने बिहार को बदलने में सहयोग किया।

*पीके ने दिया इंडी अलायंस को चैलेंज, कहा- मुस्लिमों को उचित भागीदारी दें, आपके जहां मुस्लिम कैंडिडेट, हम वहां हिंदू ही लड़ायेंगे*

प्रशांत किशोर ने कहा कि आपलोगों को SIR से डरने की जरूरत नहीं है। आप यह चिंता मत करिए कि SIR में 10 नाम काटा जाएगा। कोई चिंता नहीं है, 90 लोग रहेंगे, वही इन सरकारों को हटाने के लिए काफी हैं। डर यह नहीं है कि कुछ लोगों का नाम कट जाएगा। डर यह है कि जिनका नाम है, उनका वोट सही जगह पर जाए। हम इंडिया अलायंस को चैलेंज देते है कि आप मुस्लिम समाज को उचित प्रतिनिधित्व दीजिए। आपके जहां भी मुस्लिम कैंडिडेट होंगे, वहां हम मुस्लिम को टिकट नहीं देंगे। हम वहां हिंदू को ही लड़ायेंगे।

उन्होंने कहा कि आपके वोट की बड़ी क़ीमत है। इसलिए भीड़ का हिस्सा मत बनिए। हमलोग हैं, आपके लिए लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सभी लोगों को नागरिकता साबित करने का मौका दिया जाएगा। आप अल्लाह को छोड़कर किसी से मत डरिए। आपने इतना सबकुछ देख लिया, भाजपा, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया। अब क्या डरना है?

बिहार बदलाव कांफ्रेंस को प्रशांत किशोर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, चुनाव अभियान समिति के संयोजक किशोर कुमार मुन्ना ने भी संबोधित किया। मंच पर पार्टी के बड़े मुस्लिम नेताओं में शामिल एमएलसी अफाक अहमद, महासचिव सरवर अली, दानिश ख़ान, कोर कमिटी मेम्बर डॉ शाहनवाज, आज़म हुसैन अनवर, मो अबदुल्ला, डॉ सारिक ग़ाज़ी, कार्यक्रम के कन्वेनर वसीम नैयर अंसारी मौजूद रहे। मंच संचालन पार्टी प्रवक्ता तारिक अनवर चंपारणी और अबू अफ़ान फारूकी ने किया।

          पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास आज दवा इंडिया जेनेरिक मेडिसिन के नए ब्रांच का भव्य शुभारंभ हुआ!जहां स्थानी...
16/08/2025


पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास आज दवा इंडिया जेनेरिक मेडिसिन के नए ब्रांच का भव्य शुभारंभ हुआ!जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक और बड़ी संख्या में आम लोगों ने शिरकत की। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि इस ब्रांच से अब क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बेहद किफायती दामों पर मिलेंगी, जिन पर करीब 70 से 80% तक की छूट उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन के मौके पर मौजूद विशेषज्ञों ने लोगों को जेनेरिक दवाओं के फायदे और उनके सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। शॉप के मालिक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहने वाली यह मेडिकल शॉप सस्ती और प्रभावी दवाओं के लिए अब कंकड़बाग और आसपास के इलाके के लोगों की पहली पसंद बनने जा रही है।

https://youtu.be/WmHX-c3f4EM?si=trLQQB5IqfrdInUQपटना में खुला "दवा इंडिया" जेनरिक फार्मेसी का शुभारंभ बेहद सस्ते दामों प...
15/08/2025

https://youtu.be/WmHX-c3f4EM?si=trLQQB5IqfrdInUQ
पटना में खुला "दवा इंडिया" जेनरिक फार्मेसी का शुभारंभ बेहद सस्ते दामों पर दवा लेने के लिए उमड़ी भीड़? पटना में कहाँ खुली इतनी सस्ती दवा की दुकान? आप हमारे इस एक्सक्यूलूसीव न्यूज़ में जरूर देखें! दुनिया की खबरों से रूबरू रहने के लिए हमारे Hindustannews18 को लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें 🙏🏻

पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास आज दवा इंडिया जेनेरिक मेडिसिन के नए ब्रांच का भव्य शुभारंभ हुआ, जहां स्थानीय ज.....

15/08/2025

#कादिरखान #वरिष्ठपत्रकार
79वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा,1 करोड़ रोजगार और 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान और भी बहुत कुछ हमारे इस एक्सक्यूलूसीव न्यूज़ में जरूर देखें 🙏🏻

(कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार )

15/08/2025

79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पे देखिए भारत के प्रधानमंत्री लाल किला पहुंचे।

          आयुक्त पटना ने गाँधी मैदान, पटना का किया निरीक्षण; स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप आम जन...
14/08/2025


आयुक्त पटना ने गाँधी मैदान, पटना का किया निरीक्षण; स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप आम जनता का प्रवेश गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा मीडिया कर्मी गेट नंबर 9 से प्रवेश करेंगे
=======================

पूरी गरिमा एवं शान के साथ होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजनः आयुक्त
==========================

विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है, 4 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ 60 स्थानों पर 103 दंडाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति,पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश
----------------------------------

आम जनता का प्रवेश गेट नं. 5, 6 एवं 7 से
=========================

आयुक्त ने कहाः *उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध* रहें
==========================

पटना, गुरुवार, दिनांक 14.08.2025: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। वे आज गाँधी मैदान, पटना का जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि मानक के अनुसार की गई है। इसे आज निरीक्षण के दौरान अंतिम रूप दिया गया।

आयुक्त ने कहा कि ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है। यह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। अधिकारीगण निर्धारित मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौसम में ंपरिवर्तन यथा आँधी-तूफान एवं बरसात को ध्यान में रखकर सभी तैयारी सुनिश्चित रखें। आयुक्त ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन हेतु *तीन पहलुओं* पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू हैंः- सुरक्षा व्यवस्था; दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति सतर्क रहेंगे। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाए।

ज़िलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आयुक्त के संज्ञान में की गयी व्यवस्था एवं प्रबंध के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को लाया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 60 विभिन्न स्थानों पर 103 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 15.08.2025 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 21 सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पूरे गाँधी मैदान को चार जोन में बाँटकर वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में निर्धारित मानकों के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी की गयी है। सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 15 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया है।

आयुक्त ने कहा कि लगभग साठ हज़ार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण किया गया है। इससे दर्शकों को बदलते मौसम में गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी।

सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को गाँधी मैदान में 13 (तेरह) झाँकियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

15 अगस्त को महादलित समुदाय के गाँवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन होगा। यहाँ महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा।

आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को निरंतर सक्रिय एवं तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रम को *इंसिडेंट-फ़्री* रखने का निदेश दिया गया है।

आम जनता का प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं. 5, 6 एवं 7 से होगा।

मीडियाबंधुओ की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडियाबंधुओं का प्रवेश होगा।

गाँधी मैदान में आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश गेट नम्बर 10 से होगा।

ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा।

सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाईव कवरेज किया जाएगा। सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट आदि के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा।

दिनांक 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी-सैबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि *उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता* है। सभी पदाधिकारी इसके लिए *सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध* रहें।

आयुक्त ने निवासियों से स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

उप निदेशक,
आईपीआरडी, पटना प्रमंडल

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पटना के 7 शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है।प्रमोद कुमार को ग...
14/08/2025

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पटना के 7 शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है।

प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ मिला है।

वहीं, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर, रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष बनाया गया है।बुधवार के दिन सपा ने कहा था कि जल्दी ही पोस्टिंग की जाएगी अभी चल रही है प्रक्रिया और आज पोस्टिंग कर दी गई।

31 जुलाई को भी 18 थानेदार हटाए गए थे।पटना में एकसाथ 18 थानेदारों का तबादला मुख्यालय की ओर से किया गया था। 31 जुलाई को पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम, कोतवाली थानेदार राजन कुमार, बुद्धा कॉलोनी विजय कुमार यदुवेंदु, शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार, गर्दनीबाग थानेदार परितोष कुमार समेत 18 थानेदार हटाए गए थे।

इनमें से शास्त्रीनगर के थानेदार अमर कुमार को बेतिया जिला भेजा गया था। जबकि शहरी इलाके के प्रमुख थानेदारों जैसे कोतवाली, पीरबहोर, बुद्धा कॉलोनी के थानेदार को विशेष शाखा में भेज दिया गया है।

पटना ट्रैफिक SP ने कही बड़ी बात।ध्यान से सुनिए अपलोग
14/08/2025

पटना ट्रैफिक SP ने कही बड़ी बात।
ध्यान से सुनिए अपलोग

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+918271576566

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HindustanNews18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HindustanNews18:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share