22/04/2025
📰 महारी न्यूज़ 24 विशेष रिपोर्ट
📍 सीवन, हरियाणा
ज्ञान ज्योति बुक बैंक चला रहा है शिक्षा की अलख, जरूरतमंद छात्रों के लिए करें किताब दान
डॉ बी आर अम्बेडकर जन कल्याण ट्रस्ट सीवन रजि
के तत्वावधान में ज्ञान ज्योति बुक बैंक एक सराहनीय पहल के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध करा रहा है। इस पहल का उद्देश्य है कि किसी भी छात्र की शिक्षा केवल संसाधनों की कमी के कारण न रुके।
बुक बैंक टीम सभी समाजसेवियों और शिक्षा प्रेमियों से निवेदन कर रही है कि वे अपनी पुरानी या नई किताबें इस नेक कार्य के लिए दान करें। किताबें स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक की हो सकती हैं।
बुक बैंक के संयोजक का कहना है:
"हर बच्चा पढ़े, आगे बढ़े – यही हमारा सपना है। अगर आपके पास ऐसी किताबें हैं जो अब उपयोग में नहीं हैं, तो कृपया हमें दें, ताकि हम उन्हें जरूरतमंद हाथों तक पहुँचा सकें।"
📞 संपर्क करें: 7404974006
📌 स्थान: डॉ बी आर अम्बेडकर जन कल्याण ट्रस्ट सीवन रजि
👉 महारी न्यूज़ 24 की टीम इस प्रयास की सराहना करती है और आपसे अपील करती है – "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया!"