NBT Rajasthan

  • Home
  • NBT Rajasthan

NBT Rajasthan NBT राजस्थान पर आपको मिलेंगी राजस्थान की हर एक खबर. This page is a sub-brand of Navbharattimes (NBT) where you can get all the latest update from Rajasthan.

05/09/2025

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से लगे रैगर मोहल्ले में बीती रात लोगों ने दहशत भरे पल देखे। एक ओर पैंथर ने मोहल्ले में घुसकर कुत्ते को अपना शिकार बना लिया, वहीं दूसरी ओर भालू गलियों में घूमता और मंदिर के दरवाज़े पर दस्तक देता नजर आया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सबसे पहले पैंथर को मोहल्ले के एक कोने में देखा गया। थोड़ी ही देर बाद दूसरी ओर भालू पहुंच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भालू कभी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर दरवाज़ा खटखटाता तो कभी गलियों में टहलता रहा। यह देख मोहल्ले के लोग घरों में दुबक गए। करीब एक घंटे तक भालू मोहल्ले में घूमने के बाद जंगल की ओर लौट गया।

05/09/2025

राजस्थान के बीकानेर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। वीडियो में ‘ बीकानेर की शेरनी ’ के नाम से मशहूर लड़की के साथ सड़क पर मारपीट होती दिख रही है।

इसमें कुछ युवक और महिलाएं शामिल नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीरों में पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखाई दिए हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झगड़ा कब और किस वजह से हुआ।

सड़क पर हुई मारपीट के पीछे की एक वजह अन्य कार से भिड़ंत भी बताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच जारी है और जल्द ही खुलासा हो सकता है।

04/09/2025

राजस्थान के अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर से मात्र 10 किलोमीटर दूर गोलेटा गांव स्थित सैय्यद कॉलोनी में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों, अमृत और सोनू रायसिख को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अलवर सुधीर चौधरी गुरुवार को इस मामले का खुलासा करेंगे।

बता दें कि एक पहले ही जोधपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जबरन धर्मा परिवर्तन और लव जिहाद के तीन केस उजागर हुए हैं।

04/09/2025

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो चूरू के बीदासर का है, जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान सांसद बेनीवाल ने एक थानेदार को जमकर फटकार लगाई और मंच से भगा दिया।

उन्होंने थाना प्रभारी से यहां तक कह दिया कि अगर 5 मिनट में सभी पुलिस वाले यहां से नहीं गए, तो एसपी और आईजी को यहां आना पड़ेगा। दरअसल, बेनीवाल ने यह फटकार थाना प्रभारी के नशे में होने के कारण लगाई।

हालांकि इस वीडियो के बाद अब बीदासर के लोगों ने थानेदार के समर्थन में सामने आ रहे हैं और सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद वाले नारे लगा रहे हैं।

03/09/2025

राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे के बयान सियासी उबाल लाते रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही नजारा सामने आया है। वसुंधरा राजे के जोधपुर दौरे के दौरान शेरगढ़ में विधायक बाबू सिंह राठौड़ की अनुपस्थिति पर वसुंधरा राजे ने हैरानी जताई। इस दौरान उन्होंने जो बयान दिया वो भी हैरान करने वाला था।

03/09/2025

राजस्थान के चूरू में तेजा दशमी पर गोगाजी मंदिर के मेले में हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया। यहां कुछ लोग सांपों को खिलौनों की तरह बेफिक्री से पकड़े हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं।

03/09/2025

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित ढील बांध पर रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक अज्ञात युवक बांध के तेज बहाव पर स्टंट करते समय पानी में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने शराब पी रखी थी और बांध के ओवरफ्लो पर बह रही तेज धारा पर स्टंट कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और बांध पार करने का प्रयास करता रहा। तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह अचानक पानी में गिर गया और देखते ही देखते बह गया।

03/09/2025

राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में गणेश महोत्सव का उल्लास चरम पर है। हर साल की तरह इस बार भी बापू बाजार स्थित श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल की ओर से 'उदयपुर चा राजा' की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जो शहरभर के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस बार भी गणपति बप्पा का श्रृंगार सबसे खास रहा। मंगलवार रात गणेश जी को 1 करोड़ 51 लाख रुपए के नोटों की अनूठी आंगी (श्रृंगार) धराई गई।

भगवान गणेश की 17 फीट ऊंची प्रतिमा को 50, 100, 200 और 500 रुपए के नोटों से सजाया गया। गणपति बप्पा के दरबार को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

इस विशेष श्रृंगार को बनाने के लिए मुंबई से आठ सदस्यीय विशेषज्ञ टीम पांच दिनों से लगातार काम कर रही थी। उदयपुर में सजे गणपति के दरबार की सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

02/09/2025

भारी बारिश से दौसा जिले के अधिकतर बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। मोरेल बांध पर 16 इंच, झिलमिली बांध पर 12 इंच, दिवांचली बांध पर 8 इंच, भांकरी बांध पर 14 इंच, नामोलाव बांध पर 11 इंच, सूरजपुरा बांध पर 21 इंच और महेश्वरा बांध पर 8 इंच की चादर चल रही है। वहीं हरिपुरा बांध पूरी तरह लबालब हो चुका है और ओवरफ्लो हो रहा है। निचले इलाकों में पानी भरने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

01/09/2025

राजस्थान के टोंक में बनास नदी की रपट पार करते हुए एक युवक की बड़ी लापरवाही सामने आई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक उसकी जान हलक में अटकी रही।

बनास नदी के तेज प्रवाह के बीच युवक रपट को पार करते समय बह गया। गनीमत रही कि युवक ने एक पाइपलाइन के खंभे को पकड़ लिया।

इस दौरान वह करीब डेढ़ घंटे तक खंभे को पकड़कर लटका रहा। इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

30/08/2025

राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का के जंगल में अलसुबह करीब 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश लगभग 3 घंटे तक जमकर हुई।

सरिस्का में 55 मिमी, थानागाजी में 20 मिमी, और सिलीसेढ़ में 19 मिमी तेज बारिश दर्ज की गई। इस दौरान इस सीजन में पहली बार रूपारेल नदी में पानी की आवक देखने को मिली।

भर्तृहरि मोड़ पर स्थित इन्दोक की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी बहने की वजह से अलवर-जयपुर मार्ग करीब 2 घंटे तक बंद रहा।

29/08/2025

राजस्थान की राजनीति में कभी सहयोगी रहे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अब आमने-सामने हैं। कभी मंच साझा करने वाले, किसानों-युवाओं की आवाज़ बनने वाले ये दोनों नेता अब एक-दूसरे की पोल खोलने में जुट गए हैं।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले और गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोस्ती का मुखौटा उतर गया। श्रेय लेने की होड़ ने रिश्ते की असलियत सामने ला दी। किरोड़ी खुद को घोटाले का भंडाफोड़ करने वाला नायक बता रहे हैं, तो हनुमान बेनीवाल अपने आंदोलनों को असली वजह मानते हैं।


बात यहीं तक नहीं रुकी। आरोप-प्रत्यारोप की बौछार में हनुमान ने किरोड़ी को 'फर्जी गांधीवादी' और 'बिकाऊ' कहा, तो किरोड़ी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में बेनीवाल ने पैसे मांगे थे। यह केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ऐसे खुलासे हैं जिन्होंने दोनों नेताओं की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBT Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NBT Rajasthan:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share