NBT Rajasthan

  • Home
  • NBT Rajasthan

NBT Rajasthan NBT राजस्थान पर आपको मिलेंगी राजस्थान की हर एक खबर. This page is a sub-brand of Navbharattimes (NBT) where you can get all the latest update from Rajasthan.

राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर जिलों में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों की कार्रवाई की सूचना सामने आई...
31/10/2025

राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर जिलों में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों की कार्रवाई की सूचना सामने आई है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत की जा रही है।

उधर, भारत-पाक सीमा स्थित BSF की मुरार पोस्ट के पास एक संदिग्ध युवक को बीएसएफ ने पकड़ा है। शुरुआती पूछताछ के बाद युवक को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने की चमक दिखाई दी है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की रिपोर्ट में घा...
30/10/2025

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने की चमक दिखाई दी है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की रिपोर्ट में घाटोल तहसील के कांकरियागढ़ा ब्लॉक में करीब 1.20 टन सोना मिलने का अनुमान लगाया गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सोने की मौजूदा बाजार दर के अनुसार कीमत लगभग ₹1449.72 करोड़ बैठती है। यह लगातार तीसरी बार है जब बांसवाड़ा में सोने का भंडार मिला है।

इसके साथ ही यहां तांबा, निकल और कोबाल्ट जैसे बहुमूल्य खनिजों के प्रमाण भी मिले हैं।

30/10/2025

कोटा जिला परिषद की बैठक में बुधवार को उस समय माहौल गरम हो गया जब ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने सरकार के तमाम विभागों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “पूरे कुएं में भांग घुली हुई है, कोई विभाग बचा नहीं है।” यह टिप्पणी उन्होंने पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में की, जिससे बैठक में सन्नाटा छा गया।

बैठक के दौरान नागर ने जिले में सड़कों की खराब गुणवत्ता पर तीखी नाराजगी जताई। उन्होंने एक इंजीनियर को फटकारते हुए कहा, “तुमने जितनी इंजीनियरिंग की होगी, उससे ज्यादा सड़कें मैंने बनवाई हैं, समझे?”

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं और ठेकेदारों को बिना गुणवत्ता जांच के भुगतान कर दिया जाता है।

30/10/2025

जयपुर के दिल्ली रोड स्थित नाहरगढ बायलॉजिकल पार्क में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। इस पार्क में टाइगर सफारी है। वन विभाग सैलानियों को कैंटर में बैठाकर इस क्षेत्र में भ्रमण कराती है और वन्यजीवों के देखने का अवसर देती है।

रविवार को इस नाहरगढ बायलॉजिकल पार्क में एक बड़ा हादसा होते होते टला, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पर्यटकों से भरी वन विभाग की बस (कैंटर) का पहिया सफारी ट्रेक पर दलदल में फंस गया। गाड़ी रुक गई और सामने से एक बाघ आ गया।

29/10/2025

राजस्थान का प्रसिद्ध पशु पुष्कर मेला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। यहां एक से एक खासियत रखने वाले पशु आए है। इनमें से एक है घोड़ी काजल, जो अपने हैरत अंगेज करतब कर पर्यटकों का ध्यान खींचा रही है। पुष्कर के इस पशु मेले में काजल खूब धूम मचा रही है।

28/10/2025

जयपुर के शाहपुरा में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आग की लपटों में घिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री झुलस गए। पांच गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

28/10/2025

राजस्थान में बेमौसम बारिश की मार किसानों पर पड़ी है। मंडियों और खेतों में रखी फसलें भीग गई हैं। कोटा जिले में एक दिन में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बड़े फसल खराबे की आशंका के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष Madan Rathore का बयान आया है।

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा है कि वो राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि फसल खराबे की गिरदावरी हो और प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा भी मिले।

11/10/2025

राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना शहर के अनिरुद्ध रेजिडेंसी फ्लैट की है, जहां पांचों के शव एक साथ मिले।

जानकारी के अनुसार, मृतका किरण अपने पति से विवाद के चलते पिछले कुछ समय से अलग रह रही थी और अपने दो बेटों व दो बेटियों के साथ उसी फ्लैट में रह रही थी।

गुरुवार रात परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खाकर अपनी जान दे दी।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर एक प्रस्ताव को लेकर विवाद गहराया गया है। निगम की बैठक स्थगित ह...
11/10/2025

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नाम पर एक प्रस्ताव को लेकर विवाद गहराया गया है।

निगम की बैठक स्थगित होने के बाद गोगामेड़ी के आपराधिक रिकॉर्ड और सामाजिक योगदान पर सवाल उठे हैं।

कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी जानकारी

राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंजारी गांव में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर आ...
11/10/2025

राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बंजारी गांव में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर आठ फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी, लेकिन देर रात तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

इस बीच, गांव के लोगों ने खुद स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ के आकार को देखकर वे पीछे हट गए। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ संभवतः भोजन या पानी की तलाश में गांव तक पहुंच गया था।

07/10/2025

गहलोत शासनकाल में शुरू की गई योजनाओं को बंद किए जाने के मुद्दे पर एक बार फिर राजस्थान के पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा का गुस्सा फूटा। अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि अन्नपूर्णा योजना में मेरी फोटो की जगह पंडित भजनलाल की फोटो लगा देते, तो ठीक रहता।

07/10/2025

राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग महिला कुछ महीनों पहले गंभीर रूप से बीमार हो गई थी। करीब एक महीने तक ईएचसीसी हॉस्पिटल भर्ती रहकर इलाज कराया। छुट्टी मिलने पर डॉक्टरों ने घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी।

उस बुजुर्ग महिला ने दो नर्सिंग लड़कियों को नौकरी पर रख लिया ताकि घरेलू कामकाज के साथ स्वास्थ्य की देखभाल भी हो सके। उनमें से एक नर्स ने महिला का विश्वास जीत लिया।

बुजुर्ग महिला ने उसे घर की तिजोरियों को चाबियां दे दी। बाद में जिन नौकरानी पर आंख मूंदकर भरोसा किया। उसने लाखों चपत लगा दी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBT Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NBT Rajasthan:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share