05/09/2025
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से लगे रैगर मोहल्ले में बीती रात लोगों ने दहशत भरे पल देखे। एक ओर पैंथर ने मोहल्ले में घुसकर कुत्ते को अपना शिकार बना लिया, वहीं दूसरी ओर भालू गलियों में घूमता और मंदिर के दरवाज़े पर दस्तक देता नजर आया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सबसे पहले पैंथर को मोहल्ले के एक कोने में देखा गया। थोड़ी ही देर बाद दूसरी ओर भालू पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भालू कभी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर दरवाज़ा खटखटाता तो कभी गलियों में टहलता रहा। यह देख मोहल्ले के लोग घरों में दुबक गए। करीब एक घंटे तक भालू मोहल्ले में घूमने के बाद जंगल की ओर लौट गया।