Sanjeevani Social Welfare Society

  • Home
  • Sanjeevani Social Welfare Society

Sanjeevani Social Welfare Society Sanjeevani works for welfare of specialy-abled & poor children in area of health education livelihood

संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, वाराणसीसंजीवनी संस्थान जरियारी बर्जी दानगंज, वाराणसी के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों एवं ...
18/09/2025

संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, वाराणसी

संजीवनी संस्थान जरियारी बर्जी दानगंज, वाराणसी के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का 76वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने उत्साह और स्नेह से माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति अपना प्रेम और आभार व्यक्त किया।

मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दिव्यांग बच्चों एवं संजीवनी की तरफ से दिव्यांगों के मसीहा एवं लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास म...
17/09/2025

दिव्यांग बच्चों एवं संजीवनी की तरफ से दिव्यांगों के मसीहा एवं लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँSajeevani Social Welfare Society के विशेष बच्चों ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के लिए...
05/09/2025

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Sajeevani Social Welfare Society के विशेष बच्चों ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के लिए प्यार और आभार से भरे सुंदर पोस्टकार्ड बनाए। ❤📖
जो बच्चे खुद नहीं बना पाए, उनके अभिभावकों ने साथ मिलकर उनकी मदद की और इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

🙏 हमारे लिए शिक्षक सिर्फ ज्ञान देने वाले ही नहीं, बल्कि जीवन में प्रेरणा और मार्गदर्शन देने वाले भी होते हैं।
इन प्यारे कार्ड्स में बच्चों का स्नेह और मासूमियत साफ झलकती है। 🌼💌

👉 आइए, हम सब मिलकर अपने शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों और स्नेह के लिए धन्यवाद कहें।

संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी का प्रयासआज उत्सव यादव (आयु 18 वर्ष), पुत्र नन्दलाल यादव, जो लंबे समय से क्लबफुट (Clubfoot)...
01/09/2025

संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास
आज उत्सव यादव (आयु 18 वर्ष), पुत्र नन्दलाल यादव, जो लंबे समय से क्लबफुट (Clubfoot) की समस्या से जूझ रहे थे, को एक नई उम्मीद मिली है। संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी परिवार ने अनुभवी आर्थोपेडिक डॉक्टर की सलाह पर, महाश्वेता हास्पिटल में उनकी सुधारात्मक सर्जरी (Corrective Surgery) का प्लान किया है।हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चा और युवा अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा होकर जीवन की नई राह पर आगे बढ़ सके।

15 अगस्त 2025 को संजीवनी बाल विद्या मंदिर, सुवरसोत में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।...
16/08/2025

15 अगस्त 2025 को संजीवनी बाल विद्या मंदिर, सुवरसोत में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ। इसके उपरांत संजीवनी संस्थापक श्री विद्या सागर पाण्डेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने “तिरंगा यात्रा” निकालकर आसपास के क्षेत्रों में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में उत्साह और देशभक्ति की भावना भर दी।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा ‘डॉ. श्रीमति कमल नारायण स्मृति पुरस्कार’ का वितरण, जिसके अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता और निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित करता है।

सजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 🇮15 अगस्त 2025 को संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी प...
15/08/2025

सजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 🇮

15 अगस्त 2025 को संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी परिवार ने संजीवनी संस्थान परिसर में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सुबह का वातावरण देशभक्ति के रंगों से सराबोर था—चारों ओर तिरंगे की शोभा, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और मन में देशप्रेम का उमंग।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विशेष बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। उनकी सुमधुर आवाज़, भावपूर्ण नृत्य और कविताओं की गूंज ने उपस्थित हर व्यक्ति का मन मोह लिया। विशेष रूप से दिव्यांग और वंचित बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और यह संदेश दिया कि संकल्प और मेहनत से कोई भी सीमा पार की जा सकती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.के. चौबे सहित अजय कुमार श्रीवास्तव, आकाश कुमार सिंह, चन्दन पाण्डेय, मनोज मिश्रा, श्रीमति वेदवती पाण्डेय और श्रीमति नगीना उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

अपने संबोधन में कार्यालय प्रशासक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा— “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना एक ऐसा भारत था, जहाँ हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर मिले। लेकिन आज भी ऐसे वंचित और दिव्यांग भाई-बहन हैं, जिन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते। इस अंतर को पाटना हम सबका कर्तव्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि, इसी सोच को आधार बनाकर, संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ. विद्या सागर पाण्डेय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संगठन पिछले 25 वर्षों से यह साबित कर रहा है कि वह केवल योजनाएँ बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर लंबे समय तक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में ठोस और स्थायी बदलाव लाने के लिए समर्पित व प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि श्री के.के. चौबे ने कहा—
संजीवनी परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य के माध्यम से दिव्यांगजनों और वंचित बच्चों के जीवन में बदलाव ला रही है

कार्यक्रम का समापन “समानता और अवसर के संकल्प” के साथ हुआ—

“हम मिलकर ऐसा भारत बनाएँगे, जहाँ कोई भी पीछे न रह जाए।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आज का दिन सिर्फ हमारे देश की आज़ादी का ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की आज़ादी का उ...
14/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
आज का दिन सिर्फ हमारे देश की आज़ादी का ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की आज़ादी का उत्सव है जिसे हम बेहतर जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों के माध्यम से सशक्त बना रहे हैं।
सजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी का संकल्प है—
🧡 विशेष जरूरतमंद बच्चों के लिए अवसर
🤍 ग्रामीण वंचित समुदायों को शिक्षा
💚 स्वास्थ्य सेवाओं के ज़रिए हर जीवन में आशा
✨ आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लें कि हम सिर्फ अपनी आज़ादी का आनंद ही नहीं लेंगे, बल्कि दूसरों को भी बंधनों से मुक्त करेंगे—चाहे वे अज्ञान के हों, बीमारी के हों, या असमानता के हों।
जय हिंद! 🇮🇳
#स्वतंत्रता_दिवस

हमारी भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर  राखी का पावन बंधन –प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक संजीवनी परिवार की ओर सेआप सभी...
08/08/2025

हमारी भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर राखी का पावन बंधन –
प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक संजीवनी परिवार की ओर से
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
#रक्षाबंधन

आगर आप के आस- पास भी कृष्णा जैसे बच्चे हैं तो उन्हें सजीवनी परिवार के साथ जोड़े ताकि हमलोंग उसकी मदत करें सकें।अभी कॉल कर...
19/07/2025

आगर आप के आस- पास भी कृष्णा जैसे बच्चे हैं तो उन्हें सजीवनी परिवार के साथ जोड़े ताकि हमलोंग उसकी मदत करें सकें।
अभी कॉल करें 094550 17404
या link https://forms.gle/7mbqCZAdmQBAYFVM7
अथवा QR स्कैन कर फॉर्म में बच्चे का विवरण भर कर सबमिट करें।

👩‍⚕️👨‍⚕️ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025आज का दिन उन सभी डॉक्टरों को समर्पित है, जो निस्वार्थ भाव से जीवन की रक्षा करते हैं...
01/07/2025

👩‍⚕️👨‍⚕️ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025
आज का दिन उन सभी डॉक्टरों को समर्पित है, जो निस्वार्थ भाव से जीवन की रक्षा करते हैं।

संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी उन चिकित्सकों का हृदय से आभार प्रकट करती है जो ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
🙏💉

💬 "एक डॉक्टर सिर्फ इलाज नहीं करता, वो उम्मीद देता है।"

#स्वास्थ्य_ही_सेवा

🌸 श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌸संजीवनी सोशल वेलफेयर की ओर सेआप सभी को श्री राम नवमी के पावन अवसर परकोटि-कोटि बधा...
06/04/2025

🌸 श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌸
संजीवनी सोशल वेलफेयर की ओर से
आप सभी को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर
कोटि-कोटि बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य, कर्तव्य और करुणा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
आइए, इस पावन पर्व पर हम संकल्प लें कि हम समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से दिव्यांगों एवं वनवासीयों को समान सम्मान, अवसर और प्रेम प्रदान करेंगे।
🙏 जय श्रीराम🙏

#रामनवमी2025

#जयश्रीराम






#सामाजिकसेवा

विश्व जल दिवस 2025पानी है तो कल है, हर बूंद अनमोल हैआज भी करोड़ों लोग स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं। जल संकट सिर्फ एक समस्या...
22/03/2025

विश्व जल दिवस 2025
पानी है तो कल है, हर बूंद अनमोल है
आज भी करोड़ों लोग स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं। जल संकट सिर्फ एक समस्या नहीं, बल्कि यह हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
आइए, इस विश्व जल दिवस पर संकल्प लें:
पानी की हर बूंद की कद्र करें।
बारिश के पानी को संचित करें।
नदियों और झीलों को स्वच्छ रखें।
जल संरक्षण का संदेश फैलाएं।
आपका एक छोटा कदम, भविष्य की सुरक्षा!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeevani Social Welfare Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeevani Social Welfare Society:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share