15/08/2025
सजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 🇮
15 अगस्त 2025 को संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी परिवार ने संजीवनी संस्थान परिसर में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सुबह का वातावरण देशभक्ति के रंगों से सराबोर था—चारों ओर तिरंगे की शोभा, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और मन में देशप्रेम का उमंग।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विशेष बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। उनकी सुमधुर आवाज़, भावपूर्ण नृत्य और कविताओं की गूंज ने उपस्थित हर व्यक्ति का मन मोह लिया। विशेष रूप से दिव्यांग और वंचित बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और यह संदेश दिया कि संकल्प और मेहनत से कोई भी सीमा पार की जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.के. चौबे सहित अजय कुमार श्रीवास्तव, आकाश कुमार सिंह, चन्दन पाण्डेय, मनोज मिश्रा, श्रीमति वेदवती पाण्डेय और श्रीमति नगीना उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
अपने संबोधन में कार्यालय प्रशासक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा— “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना एक ऐसा भारत था, जहाँ हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर मिले। लेकिन आज भी ऐसे वंचित और दिव्यांग भाई-बहन हैं, जिन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते। इस अंतर को पाटना हम सबका कर्तव्य है।”
उन्होंने आगे कहा कि, इसी सोच को आधार बनाकर, संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डॉ. विद्या सागर पाण्डेय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संगठन पिछले 25 वर्षों से यह साबित कर रहा है कि वह केवल योजनाएँ बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर लंबे समय तक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में ठोस और स्थायी बदलाव लाने के लिए समर्पित व प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि श्री के.के. चौबे ने कहा—
संजीवनी परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य के माध्यम से दिव्यांगजनों और वंचित बच्चों के जीवन में बदलाव ला रही है
कार्यक्रम का समापन “समानता और अवसर के संकल्प” के साथ हुआ—
“हम मिलकर ऐसा भारत बनाएँगे, जहाँ कोई भी पीछे न रह जाए।”