12/12/2025
लगातार विवादित बयान और गंभीर आरोपों की वजह से चर्चा में रहे IAS संतोष वर्मा पर राज्य सरकार ने देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की। वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव (जीएडी पूल) के रूप में भेज दिया गया है। उन्हें कोई दायित्व नहीं दिया गया है। यह आदेश उस समय जारी हुआ, जब उनका एक और वीडियो सामने आने से विवाद अचानक तेज हो गया।राज्य शासन की देर रात की कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि प्रशासन अब इस मामले को सख्त उदाहरण बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें https://khabartoday.in/news/post/ias-sntoss-vrmaa-pr-srkaar-kii-bdddhii-kaarrvaaii-vibhaag-se-httaakr-jiieddii-attaic-brkhaastgii-kii-taiyaarii-tej-1-932.html