
23/04/2022
IAS बहन ने शेयर की टीना डाबी की शादी की खास फोटोज
रिया के पहले पोस्ट की पहली फोटो में प्रदीप गवांडे और टीना डाबी एक-दूसरे को रिंग पहनाते दिखते हैं. इसके पोस्ट में रिया ने दो और फोटो शेयर की हैं. जिसमें IAS कपल के साथ वह भी दिखती हैं. पोस्ट के कैप्शन में रिया ने रिंग और हार्ट का इमोजी बनाया. उन्होंने इस पर 21-04-2022 की तारीख दी है.