Mahabali Dwivedi MB

  • Home
  • Mahabali Dwivedi MB

Mahabali Dwivedi MB परिणाम प्रयास को हमेशा प्रेरित करता है।
M.Sc.,B.Ed.,L.L.B.,Journalism

18/07/2025

जो चीज वक्त पर न मिले,उसके लिए सब्र हो जाता है, ख्वाहिश खत्म हो जाती हैं।

20/04/2025

जिस तरह से एक हिजड़ा खुद को एक नारी से अधिक सुंदर दिखने के लिए अति श्रृंगार कर अपने शरीर के साथ अन्याय कर जाता है, उसी तरह एक कुण्ठाग्रस्त अज्ञानी हिन्दू अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने के चक्कर में अपने धर्म व संस्कृति के साथ अन्याय कर रहा है। इतिहास साक्षी है जब-जब किसी विदेशी आक्रमणकारी ने भारत देश पर आक्रमण किया तब-तब देश के अन्दर ऐसे ही स्वार्थी लोग उन आक्रांताओं का सहयोग अपने देश, धर्म व संस्कृति के विरुद्ध किया है।

15/04/2025

व्यक्ति को तकलीफ तब ज्यादा हुई, जब उसे पता चला कि हम इस्तेमाल हुए

24/11/2024

इतना मजबूर न कर , बात बनाने लग जाएँ।
हम तेरे सर की कसम, झूठी खाने लग जाएँ।
सुनाने लगे यदि हम अपनी जवानी के किस्से,
ए आजकल के लौड़ें ,चरण पकड़ने लग जाएँ।

जीवन में बार बार वही सफल होता है जो एक असफलता से दुखी न हों और एक सफलता से अपने आपको श्रेष्ठ नहीं माने।
08/11/2024

जीवन में बार बार वही सफल होता है जो एक असफलता से दुखी न हों और एक सफलता से अपने आपको श्रेष्ठ नहीं माने।

भारत के प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की अनंत शुभ कामनाएँ।
02/10/2024

भारत के प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की अनंत शुभ कामनाएँ।

बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था या वृद्धावस्था का काल चक्र से कोई मतलब नहीं है । हम उतने ही नौजवान और बूढ़े हैं जितना...
07/09/2024

बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था या वृद्धावस्था का काल चक्र से कोई मतलब नहीं है । हम उतने ही नौजवान और बूढ़े हैं जितना हम महसूस करते हैं ।हम अपने और औरों के बारे में क्या सोचते हैं यही मायने रखता है ।

आपको *गणेश_चतुर्थी* की हार्दिक शुभकामनाएं।

कोई भी काम किसी भी जगह इतनी तल्लीनता के के साथ करिए कि काम कराने वाले व्यक्ति के दिल व दिमाग में यह डर पैदा हो जाए कि कह...
02/09/2024

कोई भी काम किसी भी जगह इतनी तल्लीनता के के साथ करिए कि काम कराने वाले व्यक्ति के दिल व दिमाग में यह डर पैदा हो जाए कि कहीं ए मेरा स्थान व कारोबार हड़प न ले।

31/08/2024

कठिन समय को एक सीख के साथ मैं भले ही भूल जाऊँ, पर कठिन समय पर लोगों द्वारा मेरे साथ किए गए बुरे बर्ताव को कभी नही भूल सकता।

बहुत फर्क होता है, किसी को जानने और समझने में ।जानता वो है जो साथ होता हैं, समझता वो है जो दिल में होता हैं ।
28/08/2024

बहुत फर्क होता है, किसी को जानने और समझने में ।
जानता वो है जो साथ होता हैं, समझता वो है जो दिल में होता हैं ।

26/08/2024

नफरतों के जहाँ में,
चालाकियों के डेरे हैं!

यहां वो लोग रहते हैं जो,

तेरे मुँह पर तेरे है,
मेरे मुँह पर मेरे हैं!

आपको एवं आपके परिवार को #श्रीकृष्ण_जन्मोत्सव की अनंत शुभ कामनाएँ।

21/08/2024

आज का भारत बन्द ऐसा है जिसमें लाभ पाने वाला ही लाभ मिलने का विरोध कर रहा है जबकि लाभान्वित लोग हुस-हुस कर रहे हैं।😍

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahabali Dwivedi MB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share