koylanchal breking news

koylanchal breking news For news, work publish, and broadcasting, I am a press reporter my work is news writing so I want to

झामुमो नेता ने गुरूजी के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने दि...
22/07/2025

झामुमो नेता ने गुरूजी के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया

धनबाद: टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने दिल्ली में अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की हाल-चाल कुशलक्षेम की जानकारी ली व जल्द संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर कर्ई मंदिरों में माथा टेका। उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी क्षेत्र के कर्ई समस्याओं को रखते हुए निदान करने आग्रह किया। श्री टुडू ने सबसे पहले महुदा कालेज महुदा में अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बने छात्रावास को एन जी ओ को दिए जाने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखित रूप से देकर पूर्व की तरह यथावत रखने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए पहल करने की बात कही। इसके अलावे टुंडी में युद्धस्तर पर संपूर्ण विकास की मांग पर भी पहल का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ सोनेत संथाल समाज के अध्यक्ष सनातन सोरेन आदि साथ थे।

*बासुकीनाथ में तेज बारिश का कहर, टेंट गिरने से 7 कांवरिया घायल**दुमका : दुमका में लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवा के ...
17/07/2025

*बासुकीनाथ में तेज बारिश का कहर, टेंट गिरने से 7 कांवरिया घायल*

*दुमका : दुमका में लगातार हो रही तेज बारिश और तेज हवा के चलते मंगलवार सुबह बासुकीनाथ में बड़ा हादसा हो गया। कांवरिया मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक बड़ा टेंट गिर पड़ा, जिससे 7 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के समय श्रद्धालु टेंट में आराम कर रहे थे। टेंट गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि यह हादसा श्रावणी मेले के दौरान हुआ है, जब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह टेंट लगाए गए थे। तेज बारिश और हवा को हादसे की वजह माना जा रहा है। इधर, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। डॉक्टरों की टीम घायलों का विशेष निगरानी में इलाज कर रही है।

*ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया , NSUI की धनबाद इकाई ने ...
17/07/2025

*ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया , NSUI की धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया*

*धनबाद : ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, इस घटना के विरोध में सोमवार को NSUI की धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया। छात्रों ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान*पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक ब...
17/07/2025

एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान

*पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान (फ्लाइट संख्या 6E-2482) ने लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचिंग प्वाइंट को छू नहीं सका।
रनवे की लंबाई कम होने के कारण विमान निर्धारित बिंदु से आगे निकल गया, जिससे पायलट को लगा कि विमान को सुरक्षित रोकना संभव नहीं होगा।
पायलट ने त्वरित और साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के बेहद करीब से दोबारा उड़ान भरवाई। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोबारा लैंडिंग की गई।
इस दौरान 173 यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।

वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप: घाट जलमग्न, प्रशासन ने लोगों को किया सचेतवाराणसी । उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार ...
17/07/2025

वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप: घाट जलमग्न, प्रशासन ने लोगों को किया सचेत

वाराणसी । उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। धार्मिक नगरी काशी में मां गंगा उफान पर हैं, जिसके चलते वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाटों में पानी भर गया है। कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, और घाटों के किनारे बने मंदिरों में भी पानी घुस गया है।

खास तौर पर अस्सी घाट, जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है, पूरी तरह डूब चुका है। यहां हर सुबह होने वाला 'सुबहे बनारस' का मंच भी गंगा की लहरों में समा गया है।
स्थानीय प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी है। घाटों पर लगातार मुनादी की जा रही है और छोटी-बड़ी सभी नौकाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है। गंगा का जलस्तर वर्तमान में 68.94 मीटर पर पहुंच चुका है, जो चेतावनी निशान 70.262 मीटर के करीब है।
खतरे का निशान 71.262 मीटर है, और जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। यदि यह गति बरकरार रही, तो आने वाले दिनों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
स्थानीय निवासी राकेश पांडेय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया, "पानी में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिर है। कोई नहीं बता सकता कि पानी बढ़ेगा या घटेगा। पर्यटकों का आना-जाना कम हो गया है। लोग घाटों पर नहीं आ रहे, बस दूर से नजारा देखकर चले जा रहे हैं।"
उन्होंने यह भी बताया कि गंगा आरती की संख्या भी कम हो रही है। पहले छह आरती होती थीं, फिर तीन, और अब एक या दो ही हो रही हैं।

पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज फर्जी मुकदमा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च व सभा,पत्रकार पर दर्ज मुकदमा अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला...
16/07/2025

पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज फर्जी मुकदमा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च व सभा,पत्रकार पर दर्ज मुकदमा अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला : सुरेंद्र प्रसाद सिंह

समस्तीपुर (बिहार) : देश के जाने-माने पत्रकार अजीत अंजुम पर उनके गृह जिला बेगुसराय जिला प्रशासन द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमा के खिलाफ 15 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा के जरिए फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की गई।
बड़ी संख्या में छात्र-युवा, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिकों ने समस्तीपुर शहर के गायत्री कंपलेक्स से हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर आइसा एवं नागरिक समाज के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च सर्किट हाउस, सदर अस्पताल, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय, एचपीओ होते ओवर ब्रीज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक सह नागरिक समाज के संयोजक रामबली सिंह ने किया।
सभा को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के जाने-माने पत्रकार अजीत अंजुम की रिपोर्टिंग में बिहार के सर की जो गड़बड़ियां उजागर हुईं, उसके लिए प्रशासन को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए था। सरकार को गड़बड़ी सुधार की ओर बढ़ना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने बिहार के बेगूसराय जिले के एक थाने में पत्रकार अंजुम के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है।
इसका मतलब साफ है कि प्रशासन नहीं चाहती कि सर (एसआईआर) के क्रियान्वयन के दौरान हो रही गड़बड़ियां उजागर हो। कमियां दूर हो। अजित अंजुम पर मामला दर्ज कराने के जरिये उपरी इशारे पर जिला प्रशासन साहस के साथ सच उजागर करने वाले अन्य पत्रकारों को भी डराना चाहती है। सरकार क्या नहीं जानती कि इस देश में अब भी पत्रकारों की एक ऐसी जमात है जो सच बोलने और लिखने से नहीं डरते।
सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने बेगुसराय जिला प्रशासन के इस कायराना रवैये के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रतिवाद करने की अपील देशवासियों से की। उन्होंने कहा कि बिहार एकबार फिर देश को दिशा दे रहा है। बिहार के हमारे कुछ पत्रकारों ने संविधान और लोकतंत्र के अग्रणी प्रहरी के बतौर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा काम किया है। इनकी पत्रकारिता से गोदी मीडिया अप्रासंगिक होता जा रहा है। सत्ता तंत्र और उसके चट्टे बट्टे परेशान हैं।नीचे की खामियों को जनता और तंत्र के समक्ष प्रस्तुत करना ही सच्ची पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि अजीत अंजुम जैसे पत्रकार भारत के संविधान और लोकतंत्र के प्रहरी हैं।
सरकार ने भयभीत होकर एफआईआर का सहारा लिया है। यह बिहार है और बिहारी लोकतांत्रिक तेवर ऐसे हमले को ठिकाना लगाना जानता है। अजीत अंजुम के पक्ष में बिहार खड़ा है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में नागरिक समाज के संयोजक रामबली सिंह ने कहा कि गांधीजी के पोते का चंपारण में एनडीए समर्थकों द्वारा अपमानित करना देश को शर्मशार करने वाली घटना है। कहा कि आखिर भाजपा को सच, इतिहास और असहमति से इतना डर क्यों लगता है।
मौके पर नागरिक मंच के जीतेंद्र कुमार, दीनबंधु प्रसाद, सुनील कुमार दूबे, अरविंद आनंद, आइसा के नीतीश राणा, रविरंजन कुमार, मोनू कुमार, गौतम सन्नी, विवेक कुमार, मो. अफरोज, अधिवक्ता द्रख्शां जबीं, राजद के अकबर अली, राम विनोद पासवान, भाकपा के शत्रुघ्न राय पंजी, सेवानिवृत्त बैंक कर्मी भागवत सदा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपये : सम्राट चौधरीपटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने...
16/07/2025

पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपये : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के संचालन एवं रखरखाव के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) को ज़िम्मेदारी दी जाएगी। यह परियोजना पटना को एक स्मार्ट और भविष्य की जरुरतों को देखते हुए विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि तीन साल (अगस्त 2025 से मार्च 2028) तक की अवधि के लिए इस कार्य का कुल अनुमानित खर्च 179.37,करोड़ निर्धारित किया गया है। इसमें सेवा कर शामिल नहीं है। इसके अतिरिक्त, प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यान्वयन हेतु 3-कार सिंगल ट्रेनसेट को पटना मेट्रो के लिए किराए पर लिया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने बताया कि यह ट्रेनसेट पुणे मेट्रो के लिए निर्मित है और पहले से ही ऑनबोर्ड सिग्नलिंग सिस्टम से सुसज्जित है। इसको खरीदने के बजाय किराए पर लेना वित्तीय दृष्टिकोण से ज्यादा व्यावहारिक माना गया है, इससे भविष्य में सिग्नलिंग सिस्टम के अनुकूलन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों की अवधि के लिए ट्रेनसेट किराए पर लेने के लिए कुल 13.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें संपूर्ण रखरखाव भी शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य मदों में – परिवहन, बीमा, आरडीएसओ अनुमोदन आदि पर 7.90 करोड़ (सात करोड़ नब्बे लाख सोलह हजार एक सौ सत्रह ) रुपये खर्च होंगे। इस प्रकार ट्रेनसेट किराया और संबंधित व्ययों का कुल अनुमानित व्यय 21.15 करोड़ रुपये होगा।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाएगी, बल्कि इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी, सफर का समय कम होगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नया विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने से शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

पलामू में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी, कई घरों में घुसा पानी, बुधवार के लिए अलर्ट जारीपलामू : राजधानी रांची सहित आठ जिलों...
16/07/2025

पलामू में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी, कई घरों में घुसा पानी, बुधवार के लिए अलर्ट जारी

पलामू : राजधानी रांची सहित आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडराम और गिरिडीह में भी बारिश बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पलामू में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही भारी बारिश से पलामू की स्थिति बिगड़ गई है। चैनपुर समेत जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है। पलामू का आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

पलामू प्रशासन ने बुधवार को लोगों से जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकले का आग्रह किया है। लगातार हो रही भारी बारिश से कोयल नदी उफान पर है। जिले के नीचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर की सड़कें-मोहल्ले जब पानी से लबालब है। चैनपुर में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है क्योकि वहां भारी जलजमाव देखा जा रहा है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे से पलामू, गढ़वा, पाकुड़, गोड्डा में हल्की आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। बुधवार को भारी बारिश की संभावनाको लेकर प्रशासन अलट है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य भाग के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा व रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अत्यधिक बारिश होगी। जबकि, उत्तर-मध्य भाग में येलो अलर्ट है। यहां भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा रांची आसपास के जिले भी प्रभावित हो सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने को भी कहा है। वहीं, जिला प्रशासन पहले ही नदी-तालाब और वाटर फॉल के आसपास नहीं जाने की अपील की है। इसके लिए संबंधित थानों को भी निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि हादसा न हो।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी गांगेय बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उसी क्षेत्र में एक अवदाव के रूप में केंद्रित हो गया है। 14 जुलाई की सुबह 11.30 बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार, यह अक्षांश 23 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.8 डिग्री पूर्व के पास कोलकाता से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और वर्दवान से 100 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित हो गया है। इसके अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड से होते हुए उत्तर-पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके कारण झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

रांची में 1 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्ररांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त 2025 से शुरू होगा।...
16/07/2025

रांची में 1 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त 2025 से शुरू होगा। सात अगस्त तक चलेगा। इस दौरान दो दिनों का अवकाश है। मानसून सत्र में सिर्फ पांच कार्यदिवस होंगे।

हाफ पैंट, चड्डी, गमछा में आये, लूटकर ले गये 15 लाखरांची : सोमवार की रात नामकुम हाईटेंशन मैदान के पास स्थित पावरग्रिड में...
16/07/2025

हाफ पैंट, चड्डी, गमछा में आये, लूटकर ले गये 15 लाख

रांची : सोमवार की रात नामकुम हाईटेंशन मैदान के पास स्थित पावरग्रिड में ऐसा मंजर दिखा जैसे किसी सस्पेंस फिल्म का सीन चल रहा हो। रात करीब साढ़े दस बजे, लगभग दो दर्जन नकाबपोश अपराधी बिजली ग्रिड के भीतर घुस आए, हथियारों से लैस, आंखों में हैवानियत और इरादों में लूट की आग। गार्ड और कर्मचारी जैसे ही कुछ समझ पाते, बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। विनय करमाली, कौशलेन्द्र कुमार, अयोध्या और लल्लू ड्यूटी पर तैनात ये चारों कर्मी, दो सुरक्षा गार्डों के साथ, एक कमरे में कैद कर दिए गए। मोबाइल फोन छीन लिए गए और धमकी दी गई कि जुबान खोली तो अंजाम बुरा होगा।

रात गहराती रही, और उसी अंधेरे में अपराधी ग्रिड के स्टोर रूम का ताला तोड़, कॉपर स्ट्रिप्स, फ्लेक्सिबल बैंड, बुशिंग कनेक्टर, हाई लेवल आइसोलेटर जैसे कीमती उपकरण ले उड़े। अनुमान है कि चोरी गया सामान करीब 15 लाख रुपये का है। रात करीब डेढ़ बजे दरवाजा खोला गया, अपराधियों ने अंतिम चेतावनी दी “अगर किसी को खबर दी, तो जिंदा नहीं बचोगे।” और फिर वे अंधेरे में गुम हो गए। सुबह होते ही पुलिस और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। जीएम अनिल कुमार भारतीयम, DGM राजीव रंजन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू हुई।

ग्रिड के कर्मचारियों ने बताया कि सभी हमलावर नशे में धुत थे। कुछ ने हाफ पैंट, चड्डी और गंजी, तो कुछ ने गमछा लपेट रखा था। वे हिन्दी और लोकल भाषा में गाली-गलौज कर रहे थे। उनके पास चाकू, रॉड, डंडे और दो के पास पिस्टल भी थीं। लगता था जैसे अपराधियों का झुंड नहीं, कोई गिरोह था बेकाबू और बेखौफ।

Address

Dhanbad

Telephone

+918709851815

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when koylanchal breking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to koylanchal breking news:

Share