
22/08/2025
🌾 “किसान का बेटा हूँ, सच की कलम और कैमरे का सिपाही हूँ…” 🌾
"सच कहना मेरा धर्म है, कलम मेरी पहचान,
किसान का बेटा हूँ मैं, समाज ही मेरी जान।"
2️⃣ "समाचार तक मेरी ताक़त है, कलम मेरा असर,
सच के लिए जीता हूँ – बेबाक़ी ही है, बड़ा असर।"
दोस्तों,
मेरा नाम RK Patel Journalist है।
मैं किसी बड़े खानदान या दौलतमंद परिवार से नहीं, बल्कि एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हूँ। मेरे पिता खेतों में पसीना बहाते हैं और मैंने ज़िंदगी से सीखा है – सादगी में भी इज़्ज़त और खुद्दारी होती है।
👉 मेरा खान-पान, पहनावा, जीवनशैली आम इंसान जैसी है। बस थोड़ी सादगी में साफ-सुथरे रहने का शौक है, जिसे देखकर लोग अक्सर मुझे अमीर समझ बैठते हैं – लेकिन हक़ीक़त ये है कि मेरी आमदनी मेरी प्राइवेट जॉब से आती है। वहाँ मैं एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हूँ।
🖋️ पत्रकारिता मेरा पेशा नहीं, मेरा जुनून है।
मैं किसी भी दल या राजनीतिक सोच का मोहरा नहीं हूँ।
सही को सही और गलत को गलत कहने का हौसला रखता हूँ।
समाज के लिए, आम जन के लिए, और सच के लिए अपनी कलम और कैमरा उठाता हूँ।
🙏 मेरी चाहत सिर्फ़ इतनी है –
आप मुझे अपने सम्मान और आशीर्वाद से ताक़त देते रहें।
सोशल मीडिया पर मुझे प्यार, सुझाव और सहयोग देते रहें, ताकि अनजाने में हुई गलती भी मैं सुधार सकूँ।
🌐 मेरी छोटी सी शुरुआत –
मैंने अपना संस्थान समाचार तक बनाया, रजिस्टर्ड कराया।
आज हमारे पास वेबसाइट, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट सब मौजूद है और जल्द ही आप हमें OTT और DEN नेटवर्क पर LIVE भी देख पाएंगे।
🔗 आप सभी से विनती है कि इस सफ़र में साथ चलें –
👉 Website - samachartak.co.in
👉 Facebook - https://www.facebook.com/share/15sA6dhXmn/
👉 YouTube - https://youtube.com/?si=1ZsnjeoAv908q_en
👉 Instagram - https://www.instagram.com/samachartak.co.in/profilecard/?igsh=MTRoNzloOGZ0eTFxdg==
📞 Contact -
✉️ [email protected]
✉️ [email protected]
📱 9198665738