Samachar Tak

Samachar Tak "जनता की सच्ची आवाज़ – भ्रष्टाचार, राजनीति, किसानों और समाज से जुड़े मुद्दों की निडर रिपोर्टिंग। सच दिखाएँगे, दबाएँगे नहीं।
Samachar Tak ~बेबाक ख़बर, बडा असर

"Samachar Tak – बेबाक खबरें, बड़ा असर।
हम लाते हैं ताज़ा और सटीक न्यूज़ – राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक और वायरल अपडेट, सब कुछ एक जगह।"

🌾 “किसान का बेटा हूँ, सच की कलम और कैमरे का सिपाही हूँ…” 🌾"सच कहना मेरा धर्म है, कलम मेरी पहचान,किसान का बेटा हूँ मैं, स...
22/08/2025

🌾 “किसान का बेटा हूँ, सच की कलम और कैमरे का सिपाही हूँ…” 🌾

"सच कहना मेरा धर्म है, कलम मेरी पहचान,
किसान का बेटा हूँ मैं, समाज ही मेरी जान।"

2️⃣ "समाचार तक मेरी ताक़त है, कलम मेरा असर,
सच के लिए जीता हूँ – बेबाक़ी ही है, बड़ा असर।"

दोस्तों,
मेरा नाम RK Patel Journalist है।
मैं किसी बड़े खानदान या दौलतमंद परिवार से नहीं, बल्कि एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हूँ। मेरे पिता खेतों में पसीना बहाते हैं और मैंने ज़िंदगी से सीखा है – सादगी में भी इज़्ज़त और खुद्दारी होती है।

👉 मेरा खान-पान, पहनावा, जीवनशैली आम इंसान जैसी है। बस थोड़ी सादगी में साफ-सुथरे रहने का शौक है, जिसे देखकर लोग अक्सर मुझे अमीर समझ बैठते हैं – लेकिन हक़ीक़त ये है कि मेरी आमदनी मेरी प्राइवेट जॉब से आती है। वहाँ मैं एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हूँ।

🖋️ पत्रकारिता मेरा पेशा नहीं, मेरा जुनून है।
मैं किसी भी दल या राजनीतिक सोच का मोहरा नहीं हूँ।
सही को सही और गलत को गलत कहने का हौसला रखता हूँ।
समाज के लिए, आम जन के लिए, और सच के लिए अपनी कलम और कैमरा उठाता हूँ।

🙏 मेरी चाहत सिर्फ़ इतनी है –
आप मुझे अपने सम्मान और आशीर्वाद से ताक़त देते रहें।
सोशल मीडिया पर मुझे प्यार, सुझाव और सहयोग देते रहें, ताकि अनजाने में हुई गलती भी मैं सुधार सकूँ।

🌐 मेरी छोटी सी शुरुआत –
मैंने अपना संस्थान समाचार तक बनाया, रजिस्टर्ड कराया।
आज हमारे पास वेबसाइट, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट सब मौजूद है और जल्द ही आप हमें OTT और DEN नेटवर्क पर LIVE भी देख पाएंगे।

🔗 आप सभी से विनती है कि इस सफ़र में साथ चलें –
👉 Website - samachartak.co.in
👉 Facebook - https://www.facebook.com/share/15sA6dhXmn/
👉 YouTube - https://youtube.com/?si=1ZsnjeoAv908q_en
👉 Instagram - https://www.instagram.com/samachartak.co.in/profilecard/?igsh=MTRoNzloOGZ0eTFxdg==

📞 Contact -
✉️ [email protected]
✉️ [email protected]
📱 9198665738

*50 साल से आबादी वाली ज़मीन पर झूठे दावे, मडावरा में शिवलाल परिवार पर ग्रामीणों का संगीन आरोप – पट्टा निरस्तीकरण की मांग...
22/08/2025

*50 साल से आबादी वाली ज़मीन पर झूठे दावे, मडावरा में शिवलाल परिवार पर ग्रामीणों का संगीन आरोप – पट्टा निरस्तीकरण की मांग तेज,* https://samachartak.co.in/?p=4961

*रिपोर्ट- लक्ष्मण सिंह गौर, मड़ावरा,*
*समाचार तक, बेबाक खबर बड़ा असर*

खबरे वीडियो में कहने के लिए हनरे फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/share/15sA6dhXmn/

और यूट्यूब चैनल- https://youtube.com/?si=ZowcXnx9n6LaVygc

देख सकते है, सब्सक्राइब,फॉलो लाइक जरूर करदें,

मड़ावरा (ललितपुर) ललितपुर जनपद के मड़ावरा ब्लॉक मुख्यालय में ज़मीन विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ग्रामीणों ने खुलकर...

ललितपुर से बड़ी खबरसोशल मीडिया पर जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली युवती रेखा जैन (सागर, म.प्र.) पर भड़का दिगं...
21/08/2025

ललितपुर से बड़ी खबर
सोशल मीडिया पर जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली युवती रेखा जैन (सागर, म.प्र.) पर भड़का दिगंबर जैन समाज।
कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाज़ी की गई और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।

समाज का कहना है —
👉 धार्मिक संतों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं।
👉 दोषी पर एफआईआर और विधिक कार्रवाई हो।
👉 अभद्र पोस्ट हटाकर माफ़ी दिलाई जाए।

प्रशासन ने ज्ञापन लेकर जाँच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

✍️
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

ललितपुर सोशल मीडिया पर जैन समाज के संतों के खिलाफ अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के आरोप में दिगंबर जैन समाज ने .....

21/08/2025

⚡ बुंदेलखंड की शान या उपेक्षा की मिसाल?
मड़ावरा किला – मोरा राज और बखतबलि साह का गढ़, आज टूटी दीवारों और गंदगी में सिसक रहा है।

🏰 सदियों पुराना किला, जहाँ मराठों और शाहगढ़ रियासत की कहानियाँ दर्ज हैं… लेकिन आज यहाँ सबसे बड़ा काम सिर्फ़ एक शौचालय बनवाना रह गया।

👉 हमारी 17 मिनट की ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए—

दीवारों पर नया चूना तो नहीं, पर पुराना चूना अब भी साफ़ दिख रहा है!

टूटी बाउंड्री और ढही दीवारें
झाड़-झंखाड़ और शराब की बोतलों से भरा परिसर
बुझी हुई लाइटें और गुम होती पहचान
और वो सवाल, जिसका जवाब आज भी अधूरा है…
❓ इतिहास की इस धरोहर को आखिर कब बचाया जाएगा?
👉 जनता का सवाल: धरोहर बचाओ, या नाम मिटाओ?

🖊️ रिपोर्ट — समाचार तक
🎥 टीम: आर के पटेल के साथ, लक्ष्मण सिंह गौर (कैमरा), अरविंद कुमार कुशवाहा (गाइडलाइंस सहयोगी पत्रकार)

📽️ पूरा वीडियो (17 मिनट) यहाँ देखें:
👉 [वीडियो लिंक डालें]

👇 आपकी राय सबसे अहम है—
क्या सरकार और विभाग ने अपना काम किया?
कमेंट में ज़रूर लिखें।

#उत्तरप्रदेश #ललितपुर



❤️ अगर आप बुंदेलखंड की धरोहर को बचाना चाहते हैं तो
👉 इस पोस्ट को दबाकर शेयर करें
👍 लाइक करें
👥 और पेज को फॉलो करें ताकि आवाज़ और बुलंद हो सके।

20/08/2025

📹 मड़ावरा LIVE तमाशा – CCTV में कैद हंगामा, पुलिस नदारद!

बीती रात 11 बजे मड़ावरा के मुख्य बाजार में एक शराबी युवक ने ऐसा हंगामा काटा मानो पूरा कस्बा उसी का हो।
👉 हाथ ठेले पलटे, गालियाँ दीं और देर तक सड़कों पर उत्पात मचाता रहा।

सबसे मज़ेदार (और शर्मनाक भी) ये है कि पूरा मामला पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं—
"शराबी रातभर नाचता रहा… पुलिस कहाँ सोती रही?"

🔴 ध्यान रहे, यही जगह कुछ साल पहले दो बड़ी चोरी का गवाह भी रह चुकी है। सरकार के आदेश हैं कि मुख्य मार्ग पर कड़ी गश्त हो, लेकिन मड़ावरा की पुलिस शायद "कागज़ों वाली गश्त" में ही व्यस्त रहती है।

👮 जनता का सवाल बिल्कुल सीधा है –
जब हंगामा और चोरी दोनों CCTV में दिख जाते हैं, तो पुलिस गश्त आखिर किस कैमरे में छिप जाती है?

✍️ समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

✅ टैग्स (सुरक्षित + वायरल के लिए उपयुक्त):

घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी छात्रा,* https://samachartak.co.in/?p=4928🔴 🔴 बेबाक खबर — बाद असर📍 ललितपुर : गोविंद स...
19/08/2025

घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी छात्रा,* https://samachartak.co.in/?p=4928

🔴 🔴 बेबाक खबर — बाद असर

📍 ललितपुर : गोविंद सागर बांध में बीए छात्रा की मौत…

कोचिंग का बहाना, लेकिन ज़िन्दगी की किताब का आख़िरी पन्ना लिख गई।
पढ़ाई का दबाव हो, दवाओं का असर या दिल की उलझनें — सच चाहे जो हो,
सवाल बड़ा है 👉 आज के बच्चे चुप क्यों रहते हैं और टूट क्यों जाते हैं?

✍️ रिपोर्ट –
📰 समाचार तक — बेबाक खबर, बाद असर


ललितपुर : ललितपुर। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोविंद सागर बांध में मंगलवार को एक 22 वर्षीय युवती ने ...

19/08/2025

🚨 PMGSY की सड़क या भ्रष्टाचार की सुपरहिट फिल्म? 🚨

मड़ावरा ब्लॉक के मदनपुर रोड से धवा-रखवारा तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़क का हाल देखिए और तय कीजिए – ये सड़क बनी थी चलने के लिए या टूटने के लिए?

👉 अप्रैल 2024 में सड़क बनी और अगस्त 2024 आते-आते ही केक की तरह परतें उखड़ने लगीं।
👉 कहीं पन्नी बाहर,
👉 कहीं डामर-गिट्टी मिट्टी में गुम,
👉 और बाकी जगह गड्ढों की बहार।

सरकारी इंजीनियरों ने दावा किया था – “ये सड़क 20 साल फ्री रख-रखाव में चलेगी।”
पर जनता पूछ रही है – “20 साल तो छोड़ो, 8 महीने भी नहीं टिक पाई! तो फिर डामर और सीमेंट गया कहाँ?”

🎬 दोस्तों, आपको याद होगा हमने पहले कहा था – “ये तो ट्रेलर है”
अब पेश है पूरी फिल्म – भ्रष्टाचार की ब्लॉकबस्टर! 🍿

फिल्म की कहानी कुछ यूं है –
➡ पहले कागजों पर सबसे मॉडर्न टेक्निक लिखी गई – मिट्टी में केमिकल, सीमेंट-मिक्सर, कुटाई, फिर डामरीकरण।
➡ लेकिन असलियत में सबकुछ “जुगाड़ और कमाई” की मिक्सिंग निकली।
➡ नतीजा – सड़क पर चलो तो लगता है केक काट रहे हों! 🎂

💡 जनता के पैसे से बनी सड़क पर जनता को ही धोखा मिला।
👉 अब ये सड़क नहीं, भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुकी है।

📹 हमारा वीडियो PTC देखिए –
हम सड़क पर खड़े होकर आपको वो सच दिखा रहे हैं, जो फाइलों और रिपोर्टों में छुपा दिया गया।

✍️ रिपोर्ट – आर.के. पटेल
📰 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर




17/08/2025

⚠️ सावधान! यह वीडियो कुछ दर्शकों को विचलित कर सकता है।
देखने से पहले विवेक का प्रयोग करें।

🚨 ललितपुर से अजीबोगरीब घटना 🚨
थाना मड़ावरा क्षेत्र के तिसगना गांव में नशे में धुत युवक ने अपने ही हाथों से जिंदा सांप को मसलकर मार डाला! 😱
👉 युवक को लगा सांप ने काट लिया है, घबराहट में उसने सांप को ही दबोचकर खत्म कर दिया।
📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

➡️ परिजनों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कहा – सांप ने उसे काटा ही नहीं था!
👉 नशे की हालत में युवक का भ्रम ही सब पर भारी पड़ा।

यह घटना आज की युवा पीढ़ी के लिए बड़ी सीख है कि नशा इंसान को किस तरह खतरों के मुंह में धकेल देता है।

📰 रिपोर्ट -
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर

#समाचारतक #ललितपुर #नशा_खतरनाक

17/08/2025

🎉 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 – शाला जी मंदिर, मड़ावरा 🎉

✨ इस बार मड़ावरा कस्बे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। शाला जी मंदिर परिसर में सजाई गई भव्य झांकी, क्षेत्रीय गायकों के मधुर भजन और रामबाबू गुड्डू तिवारी द्वारा प्रस्तुत कृष्ण जन्म की कथा के सम्पूर्ण वीडियो अब एक साथ देख सकते हैं।

🙏 वीडियो में देखें:

भगवान कृष्ण की बाल लीला और जन्मोत्सव की झांकी।

भजन संध्या में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा गाए गए मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजन।

गुड्डू महाराज द्वारा कृष्ण जन्म की कथा का रोचक और शिक्षाप्रद विवरण।

रात्रि के 12 बजे झांकी और मंदिर परिसर में भक्तों के जयकारों का अद्भुत अनुभव।

📽️ सभी वीडियो एक ही पोस्ट में, ताकि आप घर बैठे पूरी कृष्ण जन्माष्टमी का आनंद ले सकें।

✨ Share, Like & Comment करें और अपने परिवार व मित्रों के साथ इस भक्ति और उल्लास का अनुभव साझा करें।



रिपोर्ट – आर. के. पटेल के साथ लक्ष्मण सिंह गौर, मड़ावरा, ललितपुर

"आप कमेंट करके अपनी राय जरूर हमे दे सकते है"- 🌍 भारत की कूटनीति पर बड़ा सवाल – अब किसका हाथ थामे प्रधानमंत्री मोदी?नई दि...
16/08/2025

"आप कमेंट करके अपनी राय जरूर हमे दे सकते है"-

🌍 भारत की कूटनीति पर बड़ा सवाल – अब किसका हाथ थामे प्रधानमंत्री मोदी?

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी अमेरिका के मित्र के रूप में सुर्खियों में रहे, तो कभी रूस के साथ सहयोगी की छवि बनाते नज़र आए। लेकिन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ऐसे घटनाक्रम हुए हैं जिसने भारत की कूटनीति को नए सवालों के घेरे में ला दिया है।

👉 सवाल उठता है कि भारत अब किसका साथ निभाए? अमेरिका का या रूस का?

दरअसल, भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने बयान दिया था कि – “हमने कहा तो युद्ध रुका।” इस बयान के बाद देश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बहुत से लोगों ने इसे भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर सवाल खड़ा करने वाला माना।

इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक विवाद बढ़ा। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगा दिया, जिससे रिश्तों में और खटास आ गई। प्रधानमंत्री मोदी को लगा कि अब रूस ही पुराना मित्र है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय राजनीति ने फिर करवट बदली। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात ने यह संकेत दिया कि वर्षों पुरानी अमेरिका-रूस की दुश्मनी अब खत्म करने की कोशिश हो रही है।

👉 तो क्या यह भारत के लिए झटका साबित हो सकता है?

क्योंकि अमेरिका अब पाकिस्तान को भी अपनी रणनीति में अहम जगह देने लगा है। अगर पाकिस्तान को अमेरिका और पहले से मौजूद चीन का समर्थन मिल गया, तो भारत की सीमाओं पर खतरा बढ़ सकता है।

सवाल यही है कि –

क्या अमेरिका जैसे ताकतवर और चालाक देश के साथ बैठा पाकिस्तान भारत के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेगा?

क्या चीन और पाकिस्तान की जोड़ी में अब अमेरिका का साथ मिलना भारत के लिए चुनौती नहीं है?

और क्या रूस, जो हमेशा भारत का साथी रहा, अब अमेरिका के साथ खड़ा होकर भारत से दूरी बना लेगा?

आज की राजनीति में पुतिन और ट्रम्प दोनों ही तेज और सामर्थ्यवान नेता माने जाते हैं। ऐसे में भारत के सामने अब एक कठिन कूटनीतिक फैसला है –

👉 आखिर प्रधानमंत्री मोदी को अब किसका हाथ थामना चाहिए?
👉 क्या भारत को रूस से नज़दीकी बढ़ानी चाहिए या अमेरिका से रिश्ते सुधारने चाहिए?
👉 या फिर भारत को अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर चलते हुए दोनों से दूरी बनाकर अपने रास्ते खुद तय करने चाहिए?

आज यह सवाल हर आम नागरिक के मन में गूंज रहा है, और इसी पर देश की सुरक्षा और भविष्य टिका है।

✍ रिपोर्ट – समाचार तक
"आप कमेंट करके अपनी राय जरूर दें""-

मड़ावरा किला: करोड़ों का जीर्णोद्धार, फिर भी 15 अगस्त पर ध्वजा रोहण नहीं "करोड़ों खर्च, फिर भी उपेक्षित मड़ावरा किला — 7...
15/08/2025

मड़ावरा किला: करोड़ों का जीर्णोद्धार, फिर भी 15 अगस्त पर ध्वजा रोहण नहीं

"करोड़ों खर्च, फिर भी उपेक्षित मड़ावरा किला — 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा भी नहीं फहराया" #बेबाकखबरबड़ाअसर #समाचारतक

मड़ावरा (ललितपुर): ललितपुर जिले के ऐतिहासिक मड़ावरा किले को पर्यटन विकास और विरासत संरक्षण के तहत करोड़ों रुपये की...

11/08/2025

*"राहुल गांधी बोले — वोट चोरी हो गए हैं!
बंदर बोला — बस, अब बहुत हुआ! 🐒
गुस्से में दाँत दिखाते हुए… सीधा काटने को दौड़ा!

लगता है ये बंदर भी चुनावी माहौल से परेशान है,
और सुनना नहीं चाहता ‘चोरी-चोरी’ की कहानी! 😜"*

---

#हैशटैग #सुझाव
#समाचारतक #बेबाकखबरबड़ाअसर #व्यंग्य #चुनावीमाहौल #बंदरVsराजनीति

Address

Madawara , Sagar Road
Jhansi
284404

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Tak:

Share