
18/06/2024
कौन बचा रहा है अपराधियों को उत्तराखंड में ?
देहरादून में रवि बडोला की गोली मारकर हत्या और दो लोगों के घायल होने के समाचार से पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है। पता चला है कि जिस देवेंद्र शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने रायपुर, नेहरू कालोनी थानों में कई बार शिकायतें की लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई। यदि कार्यवाही हो जाती तो आज ऐसे लोगों के हौंसले इतने बुलंद न होते कि वो उत्तराखंड के लोगों पर गोली चलाने की हिम्मत कर पाते।उत्तराखंड के लोगों को अभी भी जागने की जरूरत है, हमारी सरकार से मांग है, कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं ताकि आम जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा कायम रह सकें।हत्यारों को हर हाल में सजा होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। District Magistrate, Dehradun