BRODIA News brings & covers the latest news in Politics, Current News in India & around the World. Brodia covers & offers latest news from around the world.
Brodia (ब्रॉडिया) Is An Indian Media Conglomerate Company & the Media/News Agency, that brings & offers syndicated multimedia news feed to multiple news bureaus in India And All Places. We Are Suited In Bettiah, Bihar, India. Brodia Was Founded In 2019. BRODIA brings & covers the latest news in Politics, Current News in India & around the World, Sports, Health & Fitness, Entertainment, Business, p
olitics. It Is Based In Bettiah, Bihar, India. It Has Interest In Magazines, Newspapers, Radio, Television, Publications, Printing And Internet Of Things. Brodia is one of the leading & fast growing Media/news agency in the world. We cover almost all areas of interest to viewers & readers including news, entertainment and lifestyles, business, sports, human-interest features and social and developmental issues., and it's updated in round clock with the newest breaking news content. We also provide interesting and detailed material & content to every mind & class of readers day to day to meet every other important necessities of life including education, health, employment, religion-spirituality, science-technical, political literature, business and sports.
20/11/2024
बिहार ने रचा इतिहास!
दुनिया में पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड।
पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च के दौरान गांधी मैदान हाउसफुल हो गया, जबरदस्त भीड़ ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब!
🔥 जय बिहार, जय बिहारी! 🔥
12/11/2023
दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यह रोशनी का त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
“दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली! 🪔💫🎉”
26/10/2023
"बीकानेर एक्स्प्रेस" के भव्य रेस्तूरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेतिया नगर निगम की उपमहापौर श्रीमति गायत्री देवी द्वारा भीता काटकर किया गया
Bettiah, Bihar: दिनांक 26-10-2023, गुरुवार को 12:00 बजे दिन में बेतिया, पश्चिम चंपारण, बिहार स्थित रेलवे स्टेशन के चौक के पास "बीकानेर एक्स्प्रेस" के भव्य रेस्तूरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेतिया नगर निगम की उपमहापौर श्रीमति गायत्री देवी द्वारा भीता काटकर किया गया. साथ ही बजरंग दल के नेता सह उपमहापौर के पुत्र श्री रमण गुप्ता जी भी मौके पर उपस्थित रहे.
उद्घाटन के अवसर पर "बीकानेर एक्स्प्रेस" के मालिक एवं "बीकानेर एक्स्प्रेस बेतिया" के प्रॉपराइटर अजय कुमार ने भी साथ में भीता काटकर भव्य रेस्तूरेंट की शुरुआत की. इस मौके पर युवा नेता राहुल कुमार, अमित कुमार, वार्ड पार्षद केशव राज सिंह, एनामुल हक, माननीय राणा दिलीप सिंह" (लोकसभा प्रभारी, किसान मोर्चा भाजपा, प० चंपारण) एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे.
बीकानेर एक्स्प्रेस बेतिया में जाकर आप वहाँ पर मिलने वाले स्वादिस्त मिठाइयों, कचौड़ी, चाट, और बेकरी के बने पकवानों का स्वाद और भरपूर आनंद ले सकते हैं.
Bikaner express
25/10/2023
हथकरघा कलेक्शन उद्घाटन........
Bettiah, Bihar: दिनांक -26-10-2023 समय -प्रात: 11: बजे, स्थान -हजारीमल धर्मशाला,एसी हाॅल, श्याम मंदिर, बेतिया।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया, महापौर, नगर निगम बेतिया पश्चिमी चंपारण, बिहार।
Garima Devi Sikaria
20/10/2023
Bettiah News: बिहार के बेतिया, पश्चिम चम्पारण में अरोड़ा स्वीट एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया
अरोड़ा स्वीट एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन माननीय सांसद पश्चिमी चंपारण डॉ संजय जायसवाल, पूर्व विधायक चनपटिया प्रकाश राय, डॉ सुशील कुमार, युवा भाजपा नेता राहुल कुमार के द्वारा किया गया वहीं शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति और बेतिया की अन्य लोग वहां मौजूद रहे।
12/10/2023
Bihar News: VVIP के आने पर नेपाल - भारत बोर्डर को किया गया बंद | Brodia News.
07/10/2023
गाजा पट्टी से हमास के मिसाइल हमले के बाद इजराइल ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की
शनिवार सुबह गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों के अचानक हमले के बाद इजराइल ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।
हमास द्वारा इज़राइल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों के शहरों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागे जाने के बाद अब तक कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
26/01/2023
Freedom is indeed the most expensive as it came after the sacrifices of our freedom fighters, so never take it for granted.
Happy Republic Day 2023!
04/01/2023
Motihari, West Champaran: नए एसपी आते ही बार्डर का किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश
पूर्वी चंपारण के नये पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पदभार संभालते ही अपने पुलिसिंग गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज वे जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल स्थित भारत- नेपाल बॉर्डर आईसीपी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मिश्रा के नेतृत्व में रक्सौल अनुमण्डल में सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश एवं अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ लूट, डकैती, हत्या के लंबित कांडो की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई।
वहीं कस्टम कार्यालय रक्सौल की डीसी पिंकी कुमारी, आईआरएस के साथ कस्टम से संबंधित लंबित मामलों पर भी बैठक की गई। जबकि एसपी ने एसएसबी बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी पर रोक लगाना एवं सीमा की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते आवश्यक विमर्श किया।
04/01/2023
'पहली बार लाठीचार्ज हुआ है क्या, होता ही रहता है'.. BSSC अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज पर बोले ललन सिंह
बिहार: पटना में परीक्षा रद्द कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। अब इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी। छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जदयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने विवादित बयान दिया है। दरअलस, पत्रकारों ने जब ललन सिंह से इसको लेकर सवाल किया तो वे भड़क गए और कहा कि "पहली बार लाठी चार्ज हुआ क्या, होता ही रहता है.
यह कोई नई बात नहीं है".ललन सिंह ने आगे कहा कि लाठीचार्ज कहां हुई है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार है। लेकिन कोई कानून तोड़ेगा तो कानून को स्थापित करना ही पड़ेगा। बीजेपी नेताओं के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि एक तरफ जंगलराज है, तो दूसरी तरफ कानून का राज स्थापित किया गया तो भी सवाल किया जा रहा। बीजेपी नेता कौन सा राज खोज रहे हैं।
04/01/2023
BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "समाधान यात्रा" के लिए पहुंचे वाल्मीकिनगर
Be the first to know and let us send you an email when Brodia News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Want your business to be the top-listed Media Company?
Share
Brodia Media & Network Private Limited (Brodia)
Company Motto & Tagline: Empowering To Future For The New Era
Company Overview:
“Brodia” Commonly Known As Brodia Media & Network Private Is A Broadcasting, Media/News & Media Production Company Founded In 2019. Basically “Brodia” Is A Fast Growing Company In India.
It Is Based In Bihar, India. Brodia Media & Network “Brodia” Has Interests In Magazines, Networks, Books, Radio, Television, Publication, Printings And Internet.
About Us:
Brodia Media & Network Private Limited Generally Known As Brodia Is A India’s Media Conglomerate. It Is Suited In Bettiah, West Champaran, Bihar, India.
History:
BMNPC Was Founded In September, 2019 And The First Publication Was “Nabhas Times” Monthly Hindi News Magazine. Er.Chandan Kumar Dwivedi Is The CEO/Founder/Director And Mr. Rajeev Ranjan Dwibedi Is The CFO/Co-Founder/Director Of This Company. Mr. Abhishek Kumar Dwivedi Is The Editor-In-Chief/Director Of This Company.
Story Behind (Brodia):
In The Mid Of The September 2019, When Three Person (Dwivedi Brother’s) In Same Family (Dwivedi’s Family) Come Together And Has To Decide To Start A Mass Media Industry To “Empowering To Future For The New Era”. After The True Decision And Prepare For The Business Model, The Company “Brodia Media & Network” Called By It’s Brand Name “Brodia” Come In Exist And Company Has Registered.