Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka

  • Home
  • Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka

Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka ये पेज़ आपके मनोरंजन के लिए है जिसमें आ?

20/08/2022
20/08/2022

भगवान श्री कृष्ण स्वयं में पूर्ण हैं.उनकी लीलाएँ अपरम्पार हैं, वे ज्ञान का स्रोत हैं,द्वारिकाधीश हैं.उनसे बड़ा न कोई प्रेमी हुआ और न ही उपदेशक. वे इस सकल सृष्टि के पालनहार हैं.अपनी बालपन में रोचक कहानियों से सभी को रिझाने वाले,नन्द के लाल के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं...🚩❤️🙏

राजू श्रीवास्तव की तबियत फिर बिगड़ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत लगातार बेहद गंभीर होती जा रही है. खबरों के मुताब...
18/08/2022

राजू श्रीवास्तव की तबियत फिर बिगड़ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत लगातार बेहद गंभीर होती जा रही है. खबरों के मुताबिक डॉक्टरों ने राजू के परिजनों को जवाब दे दिया है.

लोगों के चेहरे पर हमेशा खुशी लाने वाले राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करें

10/08/2022

ध्यान दें अगर आप तिरंगे को अपने छत,बालकनी,या दरवाजे पर फहरा रहे हैं तो.....
*तिरंगे की शान में कोई गलती या कमी न रहे*

1.जब भी तिरंगा फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान दिया जाए। उसे ऐसी जगह लगाया जाए, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

2. सरकारी भवन पर तिरंगा रविवार और अन्य छुट्‍टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाता है, विशेष अवसरों पर इसे रात को भी फहराया जा सकता है।

3. तिरंगे को सदा स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे-धीरे आदर के साथ उतारा जाए। फहराते और उतारते समय बिगुल बजाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि तिरंगे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

4. तिरंगे का प्रदर्शन सभा मंच पर किया जाता है तो उसे इस प्रकार फहराया जाएगा कि जब वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो तिरंगा उनके दाहिने ओर हो।

5. जब तिरंगा किसी भवन की खिड़की, बालकनी या अगले हिस्से से आड़ा या तिरछा फहराया जाए तो तिरंगे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

6. फटा या मैला तिरंगा नहीं फहराया जाता है।

7. जब तिरंगा फट जाए या मैला हो जाए तो उसे एकांत में पूरा नष्ट किया जाए।

8. तिरंगा केवल राष्ट्रीय शोक के अवसर पर ही आधा झुका रहता है।

9. किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय तिरंगे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा, न ही बराबर में रखा जाएगा।

10. तिरंगे पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए।

अगर संविधान के अनुसार तिरंगा फहराने की विधि में आपको कोई कमी नजर आती है तो कृपया मुझे 8130039372 पर कॉल या msg करके अवगत कराने की कृपा करें

Mobile Technology Teacher
मुकेश कुमार प्रजापति

उफ्फ !ये इंसान माटी का पुतला कब लोहे का बन गया पता ही न चला,,कब सीने से दिल निकल गया, पत्थर हो गया, पता ही न चला,,पुर्जा...
06/08/2022

उफ्फ !
ये इंसान माटी का पुतला कब लोहे का बन गया पता ही न चला,,
कब सीने से दिल निकल गया, पत्थर हो गया, पता ही न चला,,
पुर्जा पुर्जा हाड़ मांस को कब जंग खा गया, पता ही न चला,,
बैठे बैठे हाथों में देख ले सारी दुनिया, और
अपनी दुनिया में लोग आते रहे ,जाते रहे, पता ही न चला,,
और लोग कहते है, दिल से नही दिमाग से काम लिया करो,,
पर ये दिमाग कब कांटो का गुलदान बन गया, पता ही न चला....!!!

Address


Telephone

+918130039372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share