Garkha Today

Garkha Today गरखा की हर बात garkha today पर

13/01/2026

सभी गरखा वाशियों से अनुरोध है की मक्कर संक्रांति इस वर्ष 15 जनवरी को मनाया जायेगा जो शास्त्र संगत, कोई प्र्शन हो तो पूछे Garkha Today

सारण जिला से विदा होते वक्त Kumar Ashish IPS भाऊक पोस्ट :-"कौन कहता है हमारी जुदाई होगी,अरे ये खबर किसी ने उड़ाई होगी.......
13/01/2026

सारण जिला से विदा होते वक्त Kumar Ashish IPS भाऊक पोस्ट :-
"कौन कहता है हमारी जुदाई होगी,अरे ये खबर किसी ने उड़ाई होगी....
बड़ी शान से रहेंगे हम आपके दिलो में,इतने दिनों में कुछ तो जगह बनाई होगी....."--- डॉ. कुमार आशिष

ये शब्द शायरी सारण के Ssp Saran रहे Kumar Ashish IPS आशिष सर का विदाई के वक्त का है.. वाकई में जमाने बाद एक उम्दा किस्म के पुलिस कप्तान के रूप में सारण को अधिकारी मिले थे...

बेहतर पुलिसिंग का मिशाल में उनके 19 महीने के कार्यकाल को याद किया जाएगा,

डीआईजी के रूप में पदोन्नति पर कोशी प्रक्षेत्र में स्थानांतरित होने की बधाई व शुभकामनाएं...

एक और बात... आप जैसे "पिताभक्त पुत्र" भगवान प्रत्येक घर मे दे,उच्च पद पर रहने के साथ अतिव्यस्ततम जीवन के बीच अस्वस्थ पिता की लगातार सेवा और देखभाल करना कलयुग में श्रवण कुमार के समान है...

धन्यवाद....

जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अपर समाहर्त्ता, राजस्व, अधीक...
10/01/2026

जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अपर समाहर्त्ता, राजस्व, अधीक्षक, मंडल कारा एवं अंचलाधिकारी, गड़खा के साथ गड़खा अंचल अंतर्गत हसनपुरा पंचायत में नए छपरा मंडल कारा भवन निर्माण हेतु चयनित लगभग 22 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में अविलंब अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ताकि यथाशीघ्र नए छपरा मंडल कारा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।



27/12/2025

एसएसपी सारण द्वारा जनहित मे अपील: -
सारण पुलिस आमजनों से विनम्र अपील करती है कि सर्दी के मौसम में बंद कमरे में अलाव, अंगीठी, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाकर न सोएं। इससे निकलने वाली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) अत्यंत घातक होती है, जो बिना किसी गंध के जानलेवा साबित हो सकती है।

आज दिनांक 27.12.2025 को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी में एक दुखद घट...
27/12/2025

आज दिनांक 27.12.2025 को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी में एक दुखद घटना घटित हुई है। सूचनानुसार बंद कमरे में अलाव/अंगीठी जलाकर सोने के कारण उत्पन्न गैस से घुटन हो गई, जिससे तीन बच्चों एवं एक वृद्ध की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में चल रहा है, वहीं दो घायलों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही घायलों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफ.एस.एल. टीम द्वारा की गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य है।

जनहित में अपीलः- सारण पुलिस आमजनों से विनम्र अपील करती है कि सर्दी के मौसम में बंद कमरे में अलाव, अंगीठी, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाकर न सोएं। इससे निकलने वाली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) अत्यंत घातक होती है, जो बिना किसी गंध के जानलेवा साबित हो सकती है।
Garkha Today
#सारणपुलिस
#निरीक्षण Rajesh Kumar Mishra

जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 26.12.2025 को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमं...
26/12/2025

जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 26.12.2025 को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर, अंचलाधिकारी, गड़खा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना की अद्यतन स्थिति के परिप्रेक्ष्य में गड़खा प्रखंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मीठेपुर मौजा में मुआवजा भुगतान हेतु आयोजित कैंप का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त स्ट्रेच में जिन रैयतों के संरचनाओं का मूल्यांकन हो गया है, उन रैयतों का अविलंब भुगतान करने का निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया ताकि चिरांद पथ तथा उससे आगे तक पथ निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जा सके।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त परियोजना के तहत मौजावार जितने भी पंचाटी हैं उनका खाता खेसरा सहित उनका नाम अंकित कर बड़े बैनर अथवा पोस्टर के माध्यम से अंचल कार्यालय में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें ताकि आमजनों को इसकी जानकारी हो तथा वे अपने कागजात मुआवजा भुगतान हेतु अंचल कार्यालय अथवा जिला भू अर्जन कार्यालय में जमा करा सकें। साथ ही अंचलाधिकारी गड़खा को निदेश दिया गया कि कल से ही अंचल कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित कर संबंधित रैयतों से आवेदन लेना तथा उनका त्रुटि निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इसका बृहद रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक रैयत वहां आ सकें।
जिलाधिकारी द्वारा मीठेपुर में आयोजित कैंप में वहां उपस्थित रैयतों से अपील की गई कि अपने अपने भूमि से संबंधित कागजात अविलंब कैंप में या अंचल कार्यालय अथवा जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा कराएं ताकि यथाशीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित रैयतों को किया जा सके तथा सरकार की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का कार्यान्वयन सुचारू रूप से कराया जा सके। साथ ही खेसरा पंजी अद्यतन करते हुए मौजावार तथा रैयतवार उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए आयोजित कैंप में ही उसका निराकरण करने का निदेश दिया गया। कैंप में उपस्थित पंचायत सचिवों को यथाशीघ संबंधित रैयतों का वंशावली निर्गत करने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर को निदेश दिया गया कि दखल कब्जा प्राप्त होते ही उक्त स्ट्रेच में जिन स्थलों पर निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा जिन स्थलों पर निर्माण कार्य चल रहा है, उन स्थलों पर अविलंब पथ का निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।







गरखा की मुखिया मुन्नी देवी और पति Rakesh Chaudhary जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
10/12/2025

गरखा की मुखिया मुन्नी देवी और पति Rakesh Chaudhary जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ

29/11/2025

में आज अतिक्रमण हटाव अभियान की शुरुआत, आम जनता में भिन्न भिन्न बातो की चर्चा,

29/11/2025

में चल रहे अतिक्रमण हटाव अभियान से कौन - कौन? क्या ये अतिक्रमण हटाव अभियान सही दिशा में चल रहा है?? अपनी राय जरूर दे

   #गरखा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रहें RJD के
14/11/2025

#गरखा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफल रहें RJD के

आज गरखा विधानसभा क्षेत्र के बसंत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री MYogiAdityanath ने   उमीदवार   के पक्ष में प्रचार किया
03/11/2025

आज गरखा विधानसभा क्षेत्र के बसंत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री MYogiAdityanath ने उमीदवार के पक्ष में प्रचार किया

01/11/2025

गरखा कर रहा पुकार मुझे बचा लो इस बार नहीं फिर पांच साल करना पड़ेगा इंतजार??

Address


841311

Telephone

+917903787580

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Garkha Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share