Such-Tak News

  • Home
  • Such-Tak News

Such-Tak News SUCH TAK is The Best News Portal designed and developed by Web1Tech. We Provide best news for all ov

15/12/2024

कैसे कैसे मंत्री बनाए हैं...

ये साहब जोराराम जी कुमावत हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। बाड़मेर के प्रभारी भी हैं। एक साल से बतौर कैबिनेट मंत्री काम कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फर्जीवाड़े से बड़े पैमाने पर जमीनों के बेचान पर जब इनसे सवाल पूछा गया, तो इनका जवाब देखिए।
पहली बात तो इनको मामले की ही जानकारी नहीं है, इसका मतलब पूरा सिस्टम कॉलेप्स है। फिर ये कह रहे हैं की बॉर्डर जैसी कोई बात नहीं है। इसका मतलब इन्हें बॉर्डर पर जमीनों की बड़े पैमाने पर बिक्री की गंभीरता का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की समझ भी जीरो दिखती है। फिर ये कह रहे हैं कि जांच पूरी होने और दोषी साबित होने पर ही कोई कार्रवाई की जाती है। तो फिर मंत्रीजी, अगर इस तरह से होता है तो फिर इस सिस्टम का और राजस्थान का भगवान ही मालिक होगा।
जांच होने तक एपीओ करने की व्यवस्था व्यर्थ ही बनाई हुई है। लगता है मंत्री जी न तो अखबार पढ़ते हैं, न उन्होंने बाड़मेर जिले का प्रभारी होने के बावजूद यहां का कोई फीडबैक सिस्टम बनाया है। न यहां का प्रशासन और पार्टी कैडर उन्हें अपडेट्स देता है। लगता है जैसे सब कुछ रामभरोसे चल रहा है लेकिन इस तरह चलने नहीं दिया जा सकता। यह राजस्थान, यह बॉर्डर इन नेताओं और अफसरों का ही नहीं है कि ये इसके साथ चाहे जैसा सलूक करें। इस गैर जिम्मेदारी के खिलाफ चारों ओर से आवाज उठनी चाहिए। अगर हमने आज आवाज नहीं उठाई तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा। हो सकता है आवाज उठाने की हमें कीमत चुकानी पड़े, कुछ मुश्किलें भी पेश आएं लेकिन देश से बढ़कर तो कुछ भी नहीं है।

सुनिए इनका बयान –

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan BJP Rajasthan Madan Rathore Joraram Kumawat

14/12/2024

रातभर जेल में रहने के बाद Allu Arjun हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर पहुंचे।





14/12/2024

#भजनलालजी ा_क्यों_करते_हो

इन नन्हे मासूमों की सुनने वाला है क्या कोई सरकार का करिंदा ??
10 बजे स्कूल खोलने के आदेश की कितने प्राइवेट स्कूल वाले पालना कर रहे हैं !!!
क्या कुछ एक्शन ले पाएगी सरकार ???

Bhajanlal Sharma BJP Rajasthan CMO Rajasthan Kirodi Lal Meena MADAN DILAWAR Madan Rathore

12/12/2024

: भीड़भाड़ वाले कुर्ला बाजार इलाके में बस 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चल रही थी। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही से ये भयानक हादसा हुआ है।
इस हादसे का जिम्मेदार कौन है ?
लापरवाह ड्राइवर या BEST ?
या जनता?

नवी मुंबई पोलीस - Navi Mumbai Police






12/12/2024

देश के एक युवा अतुल सुभाष की आत्महत्या ने झकझोर कर रख दिया है। अब न्याय ऐसे होना चाहिए कि समाज के सामने नजीर बन जाए और किसी को ऐसे हताश न होना पड़े।





#निकिता_सिंघानिया

 अपनी जाँबाजी और कर्तव्यनिष्ठा की वजह से पहचाने जाने वाले Rajasthan Police के ASI सुरेंद्र सिंह जी ने ड्यूटी को बखूबी अं...
12/12/2024



अपनी जाँबाजी और कर्तव्यनिष्ठा की वजह से पहचाने जाने वाले Rajasthan Police के ASI सुरेंद्र सिंह जी ने ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए इलाज के दौरान दुनिया से अलविदा कह दिया।

Bhajanlal Sharma
CMO Rajasthan
Government of Rajasthan
BJP Rajasthan


06/12/2024

शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च,
हरियाणा पुलिस ने दागे आँसू गैस के गोले, कई किसान हुए घायल..!
किसान कह रहे हैं या तो हमें दिल्ली जाने दो या फिर हमारी बात सुनो..!!!

कृषि प्रधान देश में किसानों की इससे ज्यादा बुरी स्थिति नहीं हो सकती !

Jagdeep Dhankhar
Shivraj Singh Chouhan
Bharatiya Janata Party (BJP)




06/12/2024

किसानों से संवाद करने तथा उनके हकों और अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए आज कुछ सांसदों ने सांसद भवन के बाहर नारेबाजी व तख्तियां लहराकर विरोध प्रदर्शन किया।

Deepender Singh Hooda
Ummeda Ram Beniwal
Indian National Congress
Sansad TV

06/12/2024

#शाहपुरा : नगर परिषद सभापति और भाजपा प्रत्याशी के बीच हुई तीखी बहस, आयुक्त के सामने ही भिड़े दोनों, नगर परिषद सभापति और उपेन यादव दोनों ही है भाजपा से, यादव 2023 में लड़ चुके शाहपुरा विधानसभा का भाजपा से चुनाव।

Upen Yadav Shahpura



BIG BREAKING 🔥🔥How many numbers out of 10 Wil you devote to this movie ..
05/12/2024

BIG BREAKING 🔥🔥
How many numbers out of 10 Wil you devote to this movie ..








  : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि आज, गोगामेड़ी में पैतृक निवास के पास अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण, श्री रा...
05/12/2024

: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि आज, गोगामेड़ी में पैतृक निवास के पास अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी नेता के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे गोगामेड़ी

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

05/12/2024

ERCP के मुद्दे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान -

सरकार में मंत्री हैं, उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है, अफसरशाही हावी है - सचिन पायलट




Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Such-Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Such-Tak News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share