
14/08/2025
आंखें खोलिए, नया सवेरा आपके द्वार
*****************************
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण से ठीक एक दिन पहले रक्सौलवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। पिछले कुछ दिनों से ब्लॉक, बीएलओ और वोटर लिस्ट के लिए दौड़ लगा रहे लोगों को अब आपाधापी से निजात मिलेगी। इन दिनों हर कोई कन्फ्यूज सा दिख रहा था, किसी को वोटर लिस्ट से नाम कटने का डर सता रहा था तो किसी को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी कि एसआईआर के लिए दस्तावेज जुटाना का गम। अब इन परेशानियों पर विराम लग जाएगा।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एसआईआर को लेकर समूचे बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को निर्देश दिया है कि 65 लाख वोटर जिनका नाम काटा गया है उन्हें फिर से डिजिटल फॉर्मेट से जोड़ा जाए। साथ ही यह भी बताया जाए कि किस वजह से नाम कटा है उसे स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाए। इतना ही नहीं आधार कार्ड को भी पहचान पत्र के लिए इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाने के लिए शुक्रिया।इससे भी जरूरी है कि हम शहीदों की कुर्बानी व त्याग की भावना को याद रखें। आओ हम सब मिलकर सुखी सम्पन्न और सशक्त भारत का निर्माण करें। भ्रष्ट्राचार और बुराई को जड़ से मिटाकर सच्चे भारतीय होने का संकल्प लें।
भारत माता की जय।
मनीष सिंह।