Kranti media

Kranti media KRANTI MEDIA

TINKU ARORA

11/08/2025

Breaking - बीजेपी नेताओं की आपसी खींच तान के चक्कर में नहीं हुआ सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर का चुनाव। मीटिंग हुई स्थगित।

11/08/2025

Breaking -नगर निगम सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर फंसा पेंच। वोटिंग होने की नौबत। बड़खल विधानसभा विधायक धनेश अदलखा पार्षदों को लेकर निकले मीटिंग से बाहर

जेसी बोस यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के कमरे में पंखे पर लटकी मिली वंशिका की लाश...फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ...
10/08/2025

जेसी बोस यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के कमरे में पंखे पर लटकी मिली वंशिका की लाश...

फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (YMCA) में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल के कमरे में मिला। छात्रा पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

मृतका की पहचान रेवाड़ी निवासी 22 वर्षीय वंशिका के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय के सरोजनी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शनिवार शाम को हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा और वॉर्डन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बीके सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि वंशिका के सहपाठियों, हॉस्टल की अन्य छात्राओं और परिचितों से पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, CIA सेक्टर 48 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने स्मैक  विक्रेता और उसके साथी को द...
07/08/2025

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, CIA सेक्टर 48 इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने स्मैक विक्रेता और उसके साथी को दबोचा

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने एक आरोपी को 5.25 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए भूपेंद्र वासी गांधी कालोनी फरीदाबाद को NIT गोल चक्कर से 5.25 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना NIT में एन.डी.पी.एस. की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र, अमन वासी टाउन नंबर 3 फरीदाबाद से स्मैक 5000/-रू में खरीद कर लाया था जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अमन को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

05/08/2025

Uttarakhand Cloudburst : उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र हाई अलर्ट पर

05/08/2025
5 बोतल के साथ 1 बोतल फ्री082875 22351
05/08/2025

5 बोतल के साथ 1 बोतल फ्री
082875 22351

31/07/2025

पार्ट 2 आरती

Address

Faridabad
121001

Telephone

+918287522351

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kranti media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kranti media:

Share