Indian न्यूज़ Express

  • Home
  • Indian न्यूज़ Express

Indian न्यूज़ Express Non profit business

सीतामढ़ी के 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया सीतामढ...
23/01/2025

सीतामढ़ी के 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया 

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कुल 15 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, वही बाकी 17 विद्यालयों में आज किया जाएगा। इस कार्यक्रम को पिरामल फाउंडेशन की टीम ने समर्थन दिया और विभिन्न प्रखंडों में इसका अवलोकन किया।

प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह ने योगवाना बथनाहा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन कुमार के साथ अवलोकन किया।  

इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच, नेत्र जांच, वजन जांच एवं टेटनस तथा डिप्थीरिया से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया साथ ही साथ माहवारी स्वछता एवं स्वास्थ्य पर परामर्श दिया गया। पिरामल फाउंडेशन के दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा एनीमिया के लक्षण, रोकथाम और उपचार पर जानकारी दी। इसके अलावा, उन्हें स्वस्थ आहार और जीवनशैली के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी सर्व जन दवा सेवन के बारे में जानकारी दी गई तथा खुद दवा खाने और अपने परिवारजनों को जागरूक करने को अपील की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में एनीमिया से बचाव तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

सीतामढ़ी के बैरगानिया प्रखण्ड के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखण्ड सहयोग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ...
21/01/2025

सीतामढ़ी के बैरगानिया प्रखण्ड के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखण्ड सहयोग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता BDO सुनील कुमार गौर ने की। इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल वहाब, जिविका के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बी सी एम सर्वानंद पांडेय, बी एम & ई,पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड रोहित कुमार और गांधी फेलो दिव्या, सभी महिला पर्यवेक्षिका, फील्ड मॉनिटर राजेश कुमार, बी आर पी, डी ए सुपरवाइजर, ए एन एम, आशा फैसिलिटेटर, आशा, डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रखण्ड सहयोग समिति की बैठक में ग्राम पंचायत योजना और सुविधा टीम (जीपीपीएफटी), ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), एनीमिया मुक्त पंचायत, फाइलेरिया मुक्त पंचायत और ड्रॉप आउट मुक्त पंचायत समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, विभागों में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने एक दूसरे के विभागों के अभियानों का समर्थन करने और ब्लॉक की अधिकतम जनसंख्या को लाभ पहुंचाने पर सहमति व्यक्त की।

इसके अलावा, रोहित कुमार द्वारा सीतामढ़ी जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी एमडीए राउंड पर विस्तृत अभिमुखीकरण दिया गया। जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया तथा यह अपील की गई है कि सभी योग्य लाभार्थियों को डी ई सी तथा एलबेंडाजोल की दवा खिलाना है। बैठक में बताया गया कि दो साल से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिला एवं वैसी महिला जिनका प्रसव सात दिन के अंदर हुआ हो तथा जो गंभीर रूप से बीमार हो उनको इस दावा का सेवन नहीं करना है। इसके साथ साथ ये भी बताया गया कि दावा सेवन करने पर सर में  चक्कर आना, उल्टी आना एक सामान्य असर है इस से घबराने की जरूरत नहीं है। दवा खिलाने वाले दल को यह विशेष निर्देश दिया गया कि दवा का सेवन खाली पेट में कोई ना करे इस बात का विशेष ध्यान रखे।

#सीतामढ़ी #पीरामल #एडीसी

24/09/2024
सीतामढ़ी के DHS में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें ...
22/05/2024

सीतामढ़ी के DHS में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के विभिन्न मानकों पर प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया में स्वास्थ्य के मानकों की स्थिति अति दयनीय पाई गई है, इसके अलावा बाजपट्टी, बथनाहा, बेलसंड, बोखरा, चोरौत इत्यादि प्रखंडो में भी संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम आदि का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। डाक्टर एवं अन्य कर्मचारियों की स-समय उपस्थिति एवं दायित्व निर्वहन तथा सभी उपलब्ध सुविधाएं अधिकतम लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रही है। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य के मानकों में सुधार हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधको को प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा करने और कार्य में लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित करते हुए आवश्यक सुधार और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच को बढ़ाने हेतु आशा के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त साफ सफाई एवं लेबर रूम को मॉडल बनाने की बात कही गई। पीरामल टीम के द्वारा बैठक में तकनीकी सहयोग दिया गया। और पीएचसी स्तर पर HMIS के सभी इंडिकेटर का साप्ताहिक समीक्षा करने की सलाह दी गई, जिससे आवश्यकता अनुसार स-समय कार्यक्रम के दौरान ही वांक्षित सुधार किया जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर जेड जावेद के द्वारा TB के मरीजों के संदर्भ में ससमय रिपोर्टिंग और इलाज पर जोड़ दिया गया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाक्टर अनंत कुमार झा के द्वारा सभी टीकाकरण का समय से UWin पोर्टल पर अपडेट करवाने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया,‌ DVBDCO डाक्टर रविन्द्र कुमार यादव के द्वारा जिले में कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू, और AES को लेकर समुदाय में जागरूकता फैलाने के साथ साथ समय से मरीजों का इलाज करने पर जोड़ दिया गया। अंतः सिविल सर्जन के द्वारा सभी PHC के प्रभारी को सभी इंडिकेटर में वांक्षित सुधार करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, ACMO, DIO, जिला VBD नियंत्रण पदाधिकारी, DPM असित रंजन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, क्षेत्रीय डायरेक्टर मानस कुमार आदि मौजूद रहे।

सीतामढ़ी के जीएनएम स्कूल मधुबन में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से हाइपर लोकल एनजीओ की बैठक का आयोजन किया गया। इस ...
23/12/2023

सीतामढ़ी के जीएनएम स्कूल मधुबन में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से हाइपर लोकल एनजीओ की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के COE टीम के प्रोग्राम मैनेजर सैयद अकरम हुसैन ने बताया कि सभी लोकल एनजीओ को एक साथ मिलकर समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए। इसके लिए सभी हाइपर लोकल एनजीओ को एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि समाज का विकास किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि फाउंडेशन सभी एनजीओ को एक मंच पर लाने के लिए बैठक किया जा रहा हैं ।

इस मौके पर जिले के एनजीओ बिहार ग्राम विकास परिषद, बुसरा महिला विकास समिति, अमर त्रिशला शिवा आश्रम, सेंटर डायरेक्ट, गांव विकास मंच नई उड़ान, प्रवेश सेवा समिति और कर्तव्य सेवा संघ समेत 16 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वही इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक लीड सोमनाथ ओझा, प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज सिंह, डीपीएचओ दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार गांधी फेलो मनीष सिंह और शारिब मौजूद रहे।

24/10/2022

HAPPY DIWALI
#हैप्पीदिवाली 🎉

19/10/2022

सीतामढ़ी के जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने FLN को लेकर कक्षा 1 के बच्चों के लिए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी करवाने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिले के सभी हेडमास्टर से अपील की। और संगोष्ठी में होने वाली गतिविधियों के बारे जानकारी दी

Address


Telephone

+918882908169

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian न्यूज़ Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian न्यूज़ Express:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share