14/08/2025
किठौर मीडिया अपडेट # # # # #
*▪️ डीआईजी रेंज मेरठ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना / शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आहूत कर शासन की मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए दिशा-निर्देश*
*▪️ राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम आदि पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये गये पुलिस प्रबन्धो की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश*
*▪️ जन्माष्टमी पर हाण्डी फोड़ कार्यक्रम के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो मे विशेष सतर्कता बरती जाये ताकि कोई साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न न हो*
*▪️ तिरंगा रैली, शोभा यात्रा एवं जुलूस पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरूओं /आयोजकों के साथ मीटिंग कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये*
*▪️ त्यौहारो पर बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश*
*▪️ अपराध समीक्षा कर गैगस्टर, गुण्डा, एनडीपीएस आदि निरोधात्मक कार्यवाही बढाने के दिये निर्देश*
*▪️ इनामिया की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करायें*
*▪️ NCRP पोर्टल पर अच्छा काम करने वाले थानो को रिवार्ड दे तथा खराब परफार्मेंस वाले थानो को ट्रेनिंग दी जाये*
*▪️ एनबीडब्लयू अधिक संख्य़ा मे लम्बित है तथा सर्किल दौराला, किठौर, सरधना मे विवेचनाए बढ़ी है, विवेचनाओ का सही आवंटन कर निस्तारण करायें*
*▪️ जनसुनवाई मे सक्रियता बढाने एवं सीओ दौराला, किठौर को जनसुनवाई बढाने के दिये निर्देश*
*▪️ ई-साक्ष्य पर विशेष ध्यान दें एवं बरामदगी वाले सभी प्रकरणो मे SID जनरेट करें*
*▪️ FIR पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने के सभी थाना प्रभारियो को दिये निर्देश*
*▪️ पुराने विवादो का चिन्हीकरण कर निरोधात्मक कार्यवाही करें*
*▪️ माल मुकदमाती की सभी क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर निस्तारण करायें*
*▪️ परिवार परामर्श केन्द्र पर मीडिएशन के काफी मामले लम्बित है अनावश्यक रुप से लम्बित न रखे यदि हल नही निकलता है तो एफआईआर दर्ज करें*
*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा आज दिनांक 14.08.2025 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ* डॉ. विपिन ताडा एवं जनपद मेरठ के *समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सीओ एलआईयू, एएसआरओ, समस्त थाना/ शाखा प्रभारी* व यातायात निरीक्षको के साथ शिविर कार्यालय मेरठ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से *मासिक समीक्षा गोष्ठी* आहूत की गयी। जिसमें राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस, आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम पर पुलिस प्रबन्ध एवं कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, विवेचना निस्तारण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र/ आईजीआरएस, प्रचलित अभियान की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान गूगल मीट मे प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारीगण को निम्नांकित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये –
➡️ राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम आदि पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानो का भौतिक निरीक्षण/भ्रमण कर लिया जाये ताकि लॉ-एण्ड-ऑर्डर की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
➡️ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा, सराय, शॉपिंग माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, भीड़ भाड़ वाले बाजार, मिश्रित आबादी क्षेत्र आदि का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि आगामी पर्व/ त्यौहार मे कोई अप्रिय घटना न हो ।
➡️ आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध मे सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरूओं/स्रभान्त व्यक्तियो के साथ मीटिंग कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व मे ही भली-भांति ब्रीफ कर दे।
➡️ राष्ट्रीय पर्व व आगामी तयौहारो के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये ।
➡️ अनावरण हेतु शेष हत्या और लूट के मुकदमों में टीम गठित कर उनका सफल अनावरण कराये एवं गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये तथा 06 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो का शीघ्रता से विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये ।
➡️ महिला सम्बन्धी अपराधो मे बरामदगी सुनिश्चित कराते हुए विधिक निस्तारण करायें एवं सभी नाबालिग बच्चो की बरामदगी हेतु सीओ के निर्देशन मे टीम गठित करें।
➡️ दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट के अभियोगो मे शीघ्र साक्ष्य संकलन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें तथा एडिशनल एसपी इन अभियोगो की नियमित समीक्षा करें ।
➡️ जिन सर्किल मे विवेचना निस्तारण बहुत कम है उन की समीक्षा जनपद प्रभारी द्वारा कर ली जाये, सभी सर्किल आफिसर विवेचनाओ का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करायें ।
➡️ यदि किसी अभियुक्त पर 04 या अधिक अभियोग पंजीकृत हैं तो उसकी एचएस खुलवाये तथा प्रदेश स्तर से चिन्हित माफियाओ पर कार्यवाही करायें ।
➡️ अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पहचान को लगातार जारी रखते हुए अभियान के अन्तर्गत और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए ।
➡️ मुख्लायल द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन आदि एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियान जैसे ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन एचएस, ऑपरेशन शस्त्र, ऑपरेशन जालसाज आदि मे प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश ।
➡️ आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतो का शासन की मंशानुरुप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये साथ ही अन्य लम्बित सन्दर्भ व शिकायती प्रार्थना पत्रो का भी विधिक निस्तारण किया जाये ।
➡️ डीजी मुख्यालय से प्राप्त परिपत्र तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओ का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे।
➡️ माल निस्तारण मे तेजी लायें और कार्य योजना बनाकर मुकदमाती मालो का निस्तारण करायें ।
➡️ अनावरण हेतु शेष हत्या और लूट के मुकदमों में टीम गठित कर उनका सफल अनावरण कराये एवं गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कराये।
➡️ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए, किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/भ्रामक सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए।
*इसके अतिरिक्त ट्रैफिक में विशेष रूप से तीन सवारी पर नियंत्रण रखने, तथा बेगम पुल से परतापुर तक दिल्ली रोड पर एक विशेष कॉरिडोर बनाने के लिए आदेशित किया गया ताकि जनता को कम से कम समय लगे और वह बाईपास के अत्यधिक प्रयोग के चलते लंबी दूरी तय न करें*
*मीडिया सेल*
*मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ।*