SHABD

SHABD राजनीति से लेकर अपराध तक आपके शहर की हर खबर Believes in Spreading the truth (Digital media )
(1)

बारिश से बेहाल अलीगढ नगर निगम के सारे दावे फ़ैल मात्र 1 घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर गया। मेरिस रोड, रामघाट रोड, द...
30/06/2025

बारिश से बेहाल अलीगढ

नगर निगम के सारे दावे फ़ैल

मात्र 1 घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर गया। मेरिस रोड, रामघाट रोड, दीवानी कचहरी सहित कई इलाकों में जलभराव से सड़कें डूबीं।
गड्ढों में गिरे बाइक सवार।

#अलीगढ

 #अलीगढ || बारिश के बाद शहर की प्रमुख मार्किट अमीर निशा का बुरा हाल ,जल भराव से ज़्यादातर दुकाने बंद
30/06/2025

#अलीगढ || बारिश के बाद शहर की प्रमुख मार्किट अमीर निशा का बुरा हाल ,जल भराव से ज़्यादातर दुकाने बंद

 #अलीगढ ||लगातार कल रात से हो रही बारिश से अलगढ़ शहर का बुरा हाल.एडीए कॉलोनी शाहजमाल में घरों में भरा पानी.तस्वीरों में ...
30/06/2025

#अलीगढ ||लगातार कल रात से हो रही बारिश से अलगढ़ शहर का बुरा हाल.एडीए कॉलोनी शाहजमाल में घरों में भरा पानी.

तस्वीरों में देखे शहर का हाल

29/06/2025

#फिरोज़पुर|| पंजाब: क्रिकेट मैच के दौरान सिक्स मारते ही एक युवा बल्लेबाज़ को हार्ट अटैक आया और वह पिच पर ही गिर पड़ा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक सिक्स लगाने के बाद ज़मीन पर बैठा और फिर लेट गया।

28/06/2025

#अलीगढ || पहली ही बारिश में डूब गया विकास का सपना – धौर्रा में जलभराव से लोग बेहाल”

मानसून की पहली ही बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों और तैयारियों की असलियत सामने ला दी। हाल ही में नगर निगम में शामिल हुआ धौर्रा क्षेत्र, जिसे विकास के सपनों के साथ जोड़ा गया था, आज कीचड़, जलजमाव और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया।

जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं, और गलियों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई घरों में पानी घुस गया है, और लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब से धौर्रा को नगर निगम में शामिल किया गया है, तब से न कोई साफ-सफाई हुई, न नालियों की सफाई, और न ही कोई ठोस विकास कार्य शुरू हुआ। अब पहली ही बारिश ने सारी लापरवाही को उजागर कर दिया है।

प्रशासन ने भले ही तैयारियों के बड़े-बड़े दावे किए हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। धौर्रा की गलियाँ गटर बन चुकी हैं, और लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

#धौर्रा #अलीगढ

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट...
28/06/2025

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया

27/06/2025

#अलीगढ || मीट फैक्ट्री पर सपा जिला महासचिव ने लगाए ये आरोप ? पिछली घटनाओ से नहीं लिया कोई सबक !

27/06/2025

#अलीगढ ||HMA मीट फैक्ट्री में दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश*

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित HMA (अल्दुआ मीट फैक्ट्री) में उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री में कार्यरत दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर आसिफ और इमरान फैक्ट्री में ड्यूटी करते समय फैक्ट्री में बने टैंक में गिर गए थे मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मलखान सिंह जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। वहां आक्रोशित भीड़ ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री में कामकाज ठप कर दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

27/06/2025

#अलीगढ़||क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीएसए बनने पर परिवार में खुशी की लहर
मां, बहन और पिता ने जताई खुशी, कहा – यह हमारे लिए गर्व का पल

26/06/2025

क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा। बनाए जाएंगे BSA अधिकारी!

अलीगढ || एएमयू के प्रो. सैयद अली नवाज जैदी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल में अंशकालिक प्रोफेसर नियुक...
23/06/2025

अलीगढ || एएमयू के प्रो. सैयद अली नवाज जैदी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल में अंशकालिक प्रोफेसर नियुक्त

Address


Telephone

+919536678888

Website

http://www.shabddigital.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHABD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHABD:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share