Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स

  • Home
  • Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स

Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स Media Hub News नेटवर्क, ख़बर हमे WhatsApp करें _9462255208
(9)

15/08/2025

राजेश पूनिया राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में हुए शामिल।
राजेश पूनिया ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP की विधिवत सदस्यता ग्रहण की l

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरा में  #जरूरतमंद  #बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे वर्ष भी संस्कार फाउंडेशन के संस्थापक वि...
15/08/2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरा में #जरूरतमंद #बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे वर्ष भी संस्कार फाउंडेशन के संस्थापक विजयपाल मलोवा ने स्टेशनरी कीट देने की घोषणा की,विद्यालय परिवार ने साफा पहना व माल्यार्पण कर भामाशाह के रूप में सम्मान दिया।

15/08/2025

*महात्मा फूले शिक्षा समिति जयपुर* की और से निवेदन है कि कृपया इस मैसेज को सभी सैनी समाज के बंधुओं को फॉरवर्ड करने का अनुग्रह करें...

निवेदन यह है कि आगामी बैंक की एग्जाम SbI PO एवं SBI Clerk हेतु संस्था में नियमित रूप से क्लास चल रही हैं।

*आगामी नई रेलवे वैकेंसी*

*RRB GROUP D (32000 पद)*
*RRB NTPC Mains(11558 पद)*
*आगामी NTPC- 30000*
*And RRB ALP MAINS*
*आगामी ALP -9970*
*TECHNICIAN-6238*

*SBI clerk 6589*
*IBPS CLERK-10277*
RRB clerk
*प्रतियोगिता परीक्षा हेतु नए बैच स्टार्ट किए जा रहे हैं*

*और राजस्थान की सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे VDO-738 , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-53749, Highcourt -5670 पद ,बिजली विभाग TECHNICIAN- के लिए अपनी संस्थान मे निरंतर क्लास चल रही हैं*

जो कोई सैनी विद्यार्थी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है वह संस्था में आकर निशुल्क पढ़ाई कर के सफलता प्राप्त कर सकता है

*पता–*
*महात्मा फूले शिक्षा समिति जयपुर*

*प्लॉट नंबर 43/44 गुर्जर की थड़ी, कटेवा नगर, गणेश तेल घानी वाली गली में*
*क्लासेस में एडमिशन लेने हेतु मोबाइल नंबर*
*Mob-9462287721 पर संपर्क करे*

सरिता कुमारी नर्सिंग ऑफिसर CHC जाखल राजकीय सेवा में उत्कर्ष कार्य करने पर माननीय जिला कलेक्टर महोदय द्वारा प्रस्तुति पत्...
15/08/2025

सरिता कुमारी नर्सिंग ऑफिसर CHC जाखल राजकीय सेवा में उत्कर्ष कार्य करने पर माननीय जिला कलेक्टर महोदय द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया

15/08/2025

15अगस्त पर सैनी छात्रावास़ में झण्डा रोहण

15/08/2025

S N School Nawalgarh

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
14/08/2025

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।

लोहार्गल में श्री मालकेतु जी की पावन परिक्रमा मार्ग में चल रहे पेचवर्क कार्यों का नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने निरी...
14/08/2025

लोहार्गल में श्री मालकेतु जी की पावन परिक्रमा मार्ग में चल रहे पेचवर्क कार्यों का नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा सर्वोपरि रखते हुए, मार्ग में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए।

लोहर्गल मेला 17अगस्त से लोहार्गल धाम मेला प्रारंभ हो रहा है।

शाहपुरा भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री उपेन यादव के नेतृत्व में एवं सीकर के पूर्व सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती के सानिध्य म...
14/08/2025

शाहपुरा भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री उपेन यादव के नेतृत्व में एवं सीकर के पूर्व सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती के सानिध्य में आज घासीपुरा में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई एवं भाजपा प्रधान कार्यालय खोजावाला में विभाजन विभीषिका संगोष्ठी पूर्व सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती के आथित्य में संपन्न हुई।

"जीते जीते रक्तदान - जाते जाते नेत्रदान" की थीम पर रामदेवरा में 33 दिवसीय नेत्र कुंभ का भव्य आयोजन।राजस्थान के लोकदेवता ...
14/08/2025

"जीते जीते रक्तदान - जाते जाते नेत्रदान" की थीम पर रामदेवरा में 33 दिवसीय नेत्र कुंभ का भव्य आयोजन।
राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव की तपोभूमि रामदेवरा में सक्षम(समदृष्टि,क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) द्वारा राजस्थान सरकार तथा 12 अन्य विचार परिवार संगठनों के सहयोग से *सर्वे इंद्रियांणां नयनं प्रधानम्* तथा *पश्येम शरद: शतम्* के वेद वाक्यों से प्रेरित तथा *जीते जीते रक्तदान - जाते जाते नेत्रदान* की थीम पर 1 अगस्त से 2 सितंबर 25 तक *लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025* का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया है। इसमें 1.25 लाख लोगों की निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य की जांच,1 लाख को दवा एवं चश्मा वितरण तथा 11000 नेत्र रोगियों के उनके नजदीकी सरकारी अथवा सूचीबद्ध निजी अस्पताल में ऑपरेशन भी निःशुल्क ही करवा रहे हैं। इस कार्य में बेंगलुरु से ट्रांसविजन कंपनी के नेत्र रोग विशेषज्ञ,ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा चश्मा बनाने कुशल तकनीशियनों की टीम प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक 50 ओपीडी पर सेवाएं देती हैं तथा चश्मा भी आधा घंटे में दे दिया जाता है। अभी मेला भाद्रपद माह से परवान चढ़ेगा फिर भी प्रथम 10 दिनों में ही 20000 से अधिक नर नारियों की नेत्र जांच
की जा चुकी है। जिनमें सभी पंथों और वर्णों के लोग शामिल हैं। इस नेत्र कुंभ में नवलगढ़ से मुरली मनोहर चौबदार प्रधान भारत स्काउट गाइड नवलगढ़ ने भी अपनी 7 दिन की सेवाएं दे रहे हैं सेवाएं देकर 14 अगस्त को वापस नवलगढ़ अपने गृह निवास पहुंचेंगे
नेत्र कुंभ में राज्य सरकार के एलोपैथिक,आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सक में पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नेत्र जांच के साथ बीपी,शुगर तथा ब्लड प्रेशर की भी जांच की जाती है।
नेत्र कुंभ में सात बड़े हैंगर लगाए गए हैं जिनमें ओपीडी,सभागार,दवा भंडार, आवास तथा भोजनालय इत्यादि की सुंदर रचना की गई है। विशेष बात यह है कि इन सभी का नामकरण समरसता और सद्भाव के प्रेरणापुंज बाबा रामदेव एवं उनसे संबंधित विभूतियों के नाम पर रखे गए हैं जैसे श्री हरजी भाटी,श्री रत्ना राईका,रानी नेतलदे निवास,श्री अजमल नेत्र जांच केंद्र,श्री गुरु बालीनाथ जी स्वागत द्वार,लोकदेवता पाबूजी द्वार, गुरु जम्भेश्वर द्वार,लक्की बंजारा चिकित्सा भंडार,बहिन सुगना बाई भंडार, माता मेनादे भोजनशाला,बहिन डाली बाई रसोई घर प्रमुख हैं। जिससे लोक संस्कृति के महत्व और अपनत्व का पता चलता है। नेत्र कुंभ के लिए माननीय राज्यपाल श्री वागड़े के नेतृत्व में 21 सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन भी किया गया जिसमें शेखावाटी में स्थित देश प्रसिद्ध अखिल भारतीय सांगलिया धूणी पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री श्री 108 श्री ओम दास जी महाराज भी शामिल हैं।
नेत्रकुंभ में सक्षम और भागीदार संगठनों - बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा,सेवा भारती, विद्यार्थी परिषद,विद्या भारती, विश्व हिंदू परिषद,नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, जनसेवा समिति जैसलमेर, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय)के कार्यकर्ता स्वेच्छा से अपने खर्चे पर यहां आकर एक एक सप्ताह या अधिक समय तक रहकर सेवा में श्रमदान कर रहे हैं। 8 अगस्त से 14 अगस्त तक के सप्ताह में सेवाएं देने के लिए सीकर से श्री रतनलाल शर्मा(प्रांत संरक्षक,सक्षम) राधा किशन चोबदार(जिला अध्यक्ष,सक्षम) तथा श्री उमेश कुमार माथुर(जिला उपाध्यक्ष,सक्षम) झुंझुनूं से श्री मुरली मनोहर चोबदार(जिला संयोजक,सक्षम) तथा चुरु से श्री मैनपाल सिंह शेखावत(कार्यालय प्रमुख,सक्षम) आए हैं। यहां की दिनचर्या प्रातः 5 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक अनुशासनपूर्वक चलती है।
राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन,विद्युत व्यवस्था, जलदाय,चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ,पुलिस तथा स्वच्छता कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय सहयोग दिया जा रहा है। नेत्र कुंभ में जनता से भी आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया है। नेत्र कुंभ में राज्य सरकार के आदेश पर जैसलमेर जिले में कार्यरत नवलगढ़(झुंझुनूं) निवासी श्री सोहन लाल जाग्रत (सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर)तथा फतेहपुर शेखावाटी निवासी श्री संदीप कुमार(सामुदायिक स्वा.अधिकारी) भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन भी राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने 1 अगस्त को किया था। उल्लेखनीय है कि सक्षम का यह चौथा नेत्र कुंभ है। इसके पूर्व वर्ष 2019 में प्रयाग कुंभ में,2021 में हरिद्वार अर्धकुंभ में तथा 2025 में प्रयाग महाकुंभ में नेत्र कुंभ के रूप में सेवा के महायज्ञ आयोजित किए जा चुके हैं। इन नेत्र कुंभों में कुल 837 नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं 1273 ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा 153 153 शिविर दिवसों में 488729 नेत्र रोगियों की जांच, 356947 को दवा एवं चश्मा वितरण तथा 45000 लोगों के नेत्र ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
रामदेवरा नेत्र कुंभ में 1.25 लाख नेत्र जांच,1 लाख दवा एवं चश्मा वितरण रास्ता 11000 नेत्र ऑपरेशन का लक्ष्य है। साथ ही लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान कर दृष्टिबाधित लोगों को रोशनी प्रदान करने के बारे में भी संकल्पित करवा कर जन जागरण किया जाएगा।
शिविर के दौरान रक्षाबंधन का पर्व नेत्रकुंभ में देश की रखवाली करने वाली सुरक्षा बल - बीएसएफ की 72 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर तथा 100 जवानों को राखी बांधकर मनाया गया,यह पल जीवन में सदैव अविस्मरणीय रहेगा। देश की रक्षा के लिए उनका उच्च मनोबल ही हमें अपनी सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करता है।
नेत्र कुंभ में सेवा देना मानव जीवन को सार्थक बनाने का एक स्वर्णिम अवसर सा लग रहा है।

गणेश जन्मोत्सव आयोजन को लेकर संघ की बैठक कल  श्री गणेश पदयात्रा संघ नवलगढ़ द्वारा आयोजित होने वाली निशान कलश पदयात्रा शो...
14/08/2025

गणेश जन्मोत्सव आयोजन को लेकर संघ की बैठक कल

श्री गणेश पदयात्रा संघ नवलगढ़ द्वारा आयोजित होने वाली निशान कलश पदयात्रा शोभायात्रा की तैयारीयो की प्रथम बैठक पूर्व शिक्षा अधिकारी बंशीधर जी सैनी की अध्यक्षता में कल 15 अगस्त शुक्रवार को शाम 5:00 बजे वीर बालाजी मंदिर नवलगढ़ में आयोजित होगी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है यात्रा संयोजक दिलीप राष्ट्रवादी दिलीप प्रजापति कमल शर्मा ने कहा की नगर के प्रथम पूज्य सभी नवलगढ़ वासियों की भावना के अनुरूप संयोजक विशाल पंडित ने इस बार डूंडलोद की जगह नवलगढ़ में श्री गणेश जी मंदिर में यात्रा करने का निर्णय लिया जो इस प्रकार है 27 अगस्त को गणेश जन्मोत्सव चतुर्थी पर सुबह 8:15 बजे पूजा आरती कर यात्रा प्रारम्भ होगी जो पुराने सरकारी हॉस्पिटल से बावड़ी गेट नया बाजार पोदार गेट चुना चौक से पोदार गेट होते हुए मुख्य बाजार गणेश मंदिर में पहुंचकर निशान कलश अर्पण कर निशान कलश अपने घर ही ले जाएं इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा
किसी भी प्रकार की सूचना के लिए यात्रा संयोजक दिलीप राष्ट्रवादी दिलीप प्रजापति कमल शर्मा से संपर्क कर सकते है

वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू
13/08/2025

वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share