
15/02/2025
Dilip Jaiswal जी आप भाजपा बिहार में सबसे स्वच्छ छवि के नेता हैं आपका हम बहुत सम्मान करते हैं लेकिन आपके नृतीत्व में आपके पार्टी के युवा विंग के छूटवैया नेताओं द्वारा मीडिया वाले को धमकाया जा रहा है वो भी भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाने के लिए ये उचित नहीं हैं।।
मुझे विश्वास हैं कि आप जल्द ही इनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
Mustufa Hussain Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav BJP Delhi
ऐसे नेताओं को जल्द पार्टी से बाहर निकाले
करोड़ों रुपये की रिश्वतखोरी कर अपने परिवार के नाम पर अटूट अचल संपत्ति एकत्र करने वाले भ्रष्ट ड्रग्स इंस्पेक्टर कैमुयुदीन अंसारी के बचाव में बिहार युवा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी उतर आए!
कॉल कर धमकी देने लगे।
भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को इसी तरह संरक्षण दे रही है बीजेपी की सरकार!
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से आग्रह है कि ऐसे चिंटू नेताओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं!
NBC24 Media ऐसे चिंदी चोर नेताओं से नहीं डरती है, कितने आये कितने गये !
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Samrat Choudhary Rahul Gandhi Narendra Modi Chirag Paswan Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Bihar Rabri Devi Bihar Police Nand Kishore Yadav MYogiAdityanath Dilip Jaiswal VIJAY KUMAR SINHA Amit Shah Shivdeep Wamanrao Lande Mustufa Hussain