Bharat TV Mewat

  • Home
  • Bharat TV Mewat

Bharat TV Mewat Changing News
(2)

27/10/2025

मेवात जलसे की दुआ में खूब रोये हजरत मौलाना शाद साहब।।

27/10/2025

मेवात जलसे की दुआ में खूब रोये हजरत मौलाना शाद साहब, वीडियो तेजी से हुआ वायरल...

24/10/2025

जरूरी ऐलान जलसा के मुतालिक...

मुफ़्ती शहीद साहब और जलसा कमेटी नई तिरवाड़ा की तरफ़ से एक बहुत ही अहम और जरूरी एलान किया गया है — जो जलसा के दौरान ट्रैफ़िक और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुचारु रखने से संबंधित है। सभी भाई आगे शेयर करें

इस बार कमेटी ने पुन्हाना बाज़ार को पूरी तरह बचाने का फ़ैसला किया है ताकि जलसा में आने-जाने वाले मेहमानों और आम जनता को किसी तरह की ट्रैफ़िक जाम या परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए तीन मुख्य पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है, और हर दिशा से आने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं👇

---

🚗 पार्किंग नं. 1

➡️ इस रास्ते से आने वाले भाई: राजस्थान, लछमणगढ़, सिकरी, कामा, पहाड़ी, जुरहेड़ा, पाही, नौगांव, हाथनगांव और सुनहेड़ा बॉर्डर के रास्ते आने वाले सभी भाई सीधे पार्किंग नंबर 1 (नई तिरवाड़ा नेहदा रोड साइड) में पहुंचें।
यह रास्ता नेहदा से सीधे पार्किंग तक जाता है।

---

🚙 पार्किंग नं. 2

➡️ इस दिशा से आने वाले: नूंह, सोहना, तावडू, हथीन, बाई, उतवाड़, कोटखइका — ये सभी रास्ते सिंगार के पास से नई तिरवाड़ा रोड की तरफ़ आते हैं।
इन रास्तों से आने वाले मेहमान सीधे पार्किंग नंबर 2 (सिंगार साइड) में गाड़ी लगाएं।

---

🚐 पार्किंग नं. 3

➡️ इस रास्ते से आने वाले: फिरोजपुर झिरका, पिंगांव, बड़कली, पुन्हाना साइड से आने वाले भाई बर्फ फैक्ट्री से जमालगढ़ रोड की तरफ़ आएं, और फिर बिजली बोर्ड वाले रास्ते से सीधे तिरवाड़ा पहुंचकर पार्किंग नंबर 3 में गाड़ी लगाएं।

---

⚠️ और हमारी अपील पूर

---

📢 नोट:
सभी मेहमानों से गुज़ारिश है कि जलसा कमेटी के बनाए हुए इन नियमों और रूट्स का पालन करें, ताकि किसी को भी तकलीफ़ न हो और जलसा का माहौल पुरसुकून बना रहे।
मुफ़्ती शहीद साहब और पूरी कमेटी दिन-रात इस इंतज़ाम में लगी है कि जलसा के हर पहलू में नज़्म, अमन और बरकत बनी रहे।🙏🙏🙏

24/10/2025

मोहम्मद के ससुराल वालों ने तोड़े हाथ पांव, मेवात के गुमट बिहारी गांव की बड़ी खबर आई सामने।।

21/10/2025

मेवाती जिला पार्षद ने 11 करोड़ का डंके की चोट पर कराया काम, भरी पंचायत में दिया सारे कामों का जवाब

20/10/2025

घासेड़ा दंगल में गड़बड़ी के बाद सरपंच ने मांगी माफी, कमांडो हिदायत ने वीडियो किया जारी

विधायक आफताब अहमद ने दी दिवाली की मुबारकबाद नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है...
19/10/2025

विधायक आफताब अहमद ने दी दिवाली की मुबारकबाद

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को दीपोत्सव की हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएं।
इस दीपोत्सव पर आइए हम सभी मिलजुलकर आपसी सौहार्द और प्यार प्रेम के भाव को मजबूत करें।

साथ ही, सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशहाली, आरोग्यता और समृद्धि का संचार करे।

विधायक आफ़ताब अहमद के नूंह आवास पर दिन भर दीपावली की बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ इलाके के जिम्मेदार लोगों ने विधायक आफताब अहमद को शुभकामनाएं दी तो विधायक आफताब अहमद ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि दीपों का यह पर्व समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देता है। आइए, मिलकर अपने शहर, इलाके को स्वच्छ, सुंदर और उज्ज्वल बनाएं।

वहीं पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि अंधेरे पर रौशनी की जीत के पर्व दिवाली पर सभी मिलजुल कर त्यौहार मनाए और सभी के जीवन में ये त्यौहार खूब खुशियां लेकर आए।

19/10/2025

ऑनलाइन ठगी से सावधान! अकबरपुर में चला साइबर सेफ्टी अभियान।

जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने लोगों को किया जागरूक।

#मेवात #मेवाती

18/10/2025

मेवात में साइबर ठग व नशा तस्करों को लेकर पुलिस सख्त, एसपी ने अकबरपुर गांव में दी चेतावनी।

18/10/2025

साइबर ठगों के खिलाफ एसपी राजेश कुमार का जागरूकता अभियान।

18/10/2025

मेवाती ताऊ ने नशा व साइबरो ठगों को लेकर दिया तूफानी संदेश, वीडियो हुआ तेजी से वायरल...
#मेवात #मेवाती

17/10/2025

खुशखबरी! ब्रांडेड कपड़ों की वाजिब दामों पर खुली दुकान, पुन्हाना में दो हजार का जवाहर कट मात्र 700 रूपये?

#मेवात

Address

Nuh

122508

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat TV Mewat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat TV Mewat:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share