Rahul Sharma

Rahul Sharma किशनगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल मीडिया। छोटी बड़ी खबरे के साथ जानकारी वाली खबर हिंदी मे Dabang24 news

[मदनगंज किशनगढ.डी.के.एल. पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल कन्या पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत चित्रकला प्रतिय...
11/10/2025

[मदनगंज किशनगढ.डी.के.एल. पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल कन्या पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन]

मदनगंज किशनगढ़ आर.डी.के.एल. पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल कन्या पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में
#आत्मनिर्भर #भारत चित्रकला #प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न संकेतों एवं संकल्पों को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया कार्यक्रम की सहसंयोजिका ममता शर्मा ने बताया विकसित भारत का संकल्प केवल एक नारा नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में जन-जन का अभियान है कृष्णगोपाल दरगड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, #कौशल #विकास को प्रोत्साहित करना और तहत उन्होंने स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पंकज पहाड़िया एस.के. बंसल साहब एवं वृद्धिचंद मालाकार उपस्थित रहे साथ ही प्राचार्या तारा यादव एवं माया शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक पारीक द्वारा किया गया,

08/10/2025

मदनगंज किशनगढ श्री #नीलकंठ धाम #महादेव धाम मंगलवार #पूर्णिमा के शुभ अवसर पर #भस्मारती का आयोजन किया गया भस्मारती में श्रद्धालु शारीरिक पीड़ा निदान के लिए ब्रह्मा मुहूर्त में उपस्थित होते हैं यह आयोजन पं सत्येन्द्र शर्मा के सान्निध्य में श्याम सुंदर सोमानी निवासी किशनगढ़ द्वारा करवाया गया आरती के प्रारंभ में ढोल नगाड़े बजाकर महादेव को रिझाया गया तत्पश्चात मंत्रोच्चार से पूजा की गई
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु धाम पर उपस्थित हुए

07/10/2025

#जयपुर के #एसएमएस #अग्निकांड को लेकर पूर्व #चिकित्सा #मंत्री रघु शर्मा का बयान
भाजपा #सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

( #अखिल भारतीय  #हरियाणा  #गौड़  #ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक गोष्ठी व प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला-अज...
06/10/2025

( #अखिल भारतीय #हरियाणा #गौड़ #ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विशाल सामूहिक गोष्ठी व प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला-अजमेर,मदनगंज पंचायत युवासंघ का सम्मान)

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित विशाल #सामूहिक #गोष्ठी व #प्रतिभा #सम्मान समारोह (हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला,श्री सिद्धपीठ #बैनाडा #धाम,बस्सी) जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचन्द जी कोठोत्या की अध्यक्षता में संपन्न हुआ अजमेर जिले से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णुदत पंचोली,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बोहरा,प्रदेश महामंत्री ईश्वरीप्रसाद बापलावत,प्रदेश महामंत्री बाबूलाल बापलावत,विधि प्रकोष्ठ सदस्य एव प्रदेश महामंत्री एडवोकेट रुपेश बलेसरा,जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बेरोज्या,कार्यकारी जिलाध्यक्ष मंकेश बोहरा,महिला जिलाध्यक्ष रेणु जी भोपलावत की अगुवाई में बस व कारों द्वारा 80-90 महिला-पुरुष,युवासंघ पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुये इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद कोठोत्या द्वारा राष्ट्रीय मंच पर मदनगंज पंचायत कि युवासंघ कार्यकारिणी को सम्मानित कर मदनगंज पंचायत का नाम रोशन किया है इस मंच पर समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचन्द कोठोत्या द्वारा किशनगढ़ से पधारे मदनगंज युवासंघ अध्यक्ष मनोज कोठोत्या, सचिव दीपक बलेसरा, कोषाध्यक्ष रोहित बापलावत का दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत-सम्मान किया गया कार्यक्रम में मदनगंज समाज की प्रतिभाएं अरविन्द भोपलावत (ताईक़वाड़ो मेडलिस्ट),चेष्ठा बलेसरा (कॉलेज टॉपर),लोकेश कोठोत्या (SBI बैंक टॉपर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार बापलावत राहुल कोठोत्या का सम्मान राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया िला महिला मंडल कार्यकारिणी की उपस्थित रही इस सम्मान के लिए मदनगंज पंचायत के सभी समाज बंधुओं का युवासंघ आभार व्यक्त करती है यह सम्मान मदनगंज पंचायत का सम्मान है

06/10/2025

मदनगंज #किशनगढ अजमेर जिला #कांग्रेस #पार्टी का #संगठन #सृजन #अभियान कार्यक्रम परासिया होटल किशनगढ़ में आयोजित कांग्रेस में संगठन से सृजन अभियान के तहत होटल परासिया इन में की कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो से रायशुमारी #पूर्व #प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने #प्रेस #वार्ता कर कार्यकर्ताओं से किया संवाद पूर्व अध्य्क्ष तंवर ने कहा भाजपा नेगेटिविटी की चलाती रहती है साजिशें जनता के सामने आ चुका सरकार का हर चेहरा*
तंवर ने कहा कोंग्रेस संगठन आगामी दिनों मजबूत और सशक्त आएगांव नजर होंगे क्रांतिकारी परिवर्तन
कांग्रेस पार्टी में एकजुटता के साथ युवाओं को मिलेगा मौका कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक ने मार्बल उद्योगपतियों व वकीलों से भी की रायशुमारी इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर विधायक विकास चौधरी पूर्व मंत्री रघु शर्मा नसीम अख्तर इंसाफ डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पूर्व विधायक नाथूराम सनोदिया रामनारायण गुजर,राकेश पारिक कांग्रेसी नेता राजू गुप्ता, मोहित खंडेलवाल, एडवोकेट राकेश शर्मा,जगदीश गोरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
इसके साथ ही केंद्रीय दल ने सुरसुरा में तेजाजी धाम व सलेमाबाद में श्री जी महाराज का भी लिया आशीर्वाद

06/10/2025

मदनगंज किशनगढ़ में श्री #दशहरा #मेला #कमेटी के तत्वाधान में आयोजित विशाल #भजन #संध्या में गायकी के लिए देशभर में मशहूर राष्ट्रीय #भजन #गायक #कन्हैया #मित्तल ने रविन्द्र रंगमंच मैदान पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में एक अविस्मरणीय प्रस्तुति दी मौजूद हज़ारों श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ​जैसे ही कन्हैया मित्तल ने इस बहुचर्चित भजन के बोल गुनगुनाए पूरा जनसमूह भजन की जोशीली धुन और कन्हैया मित्तल की ऊर्जावान प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया ​भक्ति और उत्साह का अद्भुत मेल ​यह भजन,जो पिछले कुछ समय से देश में खूब लोकप्रिय रहा है, देशभक्ति और राम भक्ति के भावों को एक साथ समेटे हुए है। मित्तल की गायकी में एक ख़ास आकर्षण है,

[पत्र लिखकर रखी मांग किशनगढ विधायक विकास चौधरी सरकार तुरंत संज्ञान लेकर किसानों को राहत प्रदान करावे]।मदनगंज-किशनगढ़शनिव...
04/10/2025

[पत्र लिखकर रखी मांग किशनगढ विधायक विकास चौधरी सरकार तुरंत संज्ञान लेकर किसानों को राहत प्रदान करावे]।

मदनगंज-किशनगढ़
शनिवार, 4 अक्टूबर
Dabang24 news
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने सरकार को पत्र लिखकर #किसानों को #राहत प्रदान करने की मांग की। विधायक चौधरी के मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि समूचे अजमेर जिले में रबी फसलों की बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में डीएपी उर्वरक की अनुपलब्धता किसानों के लिए गंभीर संकट बन गई है। किसानों को #खाद की दुकानों और सहकारी समितियां पर सुबह से शाम तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है, फिर भी डीएपी नहीं मिल रहा है। इस समस्या के कारण किसानों को अपनी फसलों की बिजाई में देरी हो रही है, जिससे किसानों की उपज और आय पर सीधा नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है विधायक चौधरी ने पत्र के माध्यम से #मुख्यमंत्री को बताया कि खाद केंद्रों पर किसानों को डीएपी के साथ नैनो डीएपी देकर मोटी रकम वसूल की जा रही है तथा कुछ स्थानों पर खाद की #कालाबाजारी भी की जा रही है, जिससे छोटे किसानों के परेशानियां और भी बढ़ गई है विधायक चौधरी ने सरकार से मांग की किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, नैनो डीएपी की अनिवार्यता को हटाने व खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएं। साथ ही नियमित निगरानी तंत्र स्थापित किया जाए ताकि खाद की उपलब्धता बनी रहे और किसानों को सही दाम पर खाद मिल सके विधायक चौधरी ने मीडिया को बताया कि सरकार पूरी तरह से फेल है। किसान कांग्रेस राज को याद कर रहा है, भाजपा सरकार किसानों को समय पर खाद,बीज भी नहीं दे पा रही है। सरकार के उदासीनता के कारण प्रदेश का अन्नदाता संकट में है सरकार को चेतावनी देते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि जल्द ही राहत प्रदान नहीं की जाएगी तो बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

[सांवतसर बजरंग नव युवक मंडल द्वारा आयोजित रामलीला एवं पुरस्कार वितरण]मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news बजरंग नव युवक मंडल सांव...
04/10/2025

[सांवतसर बजरंग नव युवक मंडल द्वारा आयोजित रामलीला एवं पुरस्कार वितरण]

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
बजरंग नव युवक मंडल सांवतसर द्वारा आयोजित रामलीला एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन शुक्रवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जहां बतौर विशिष्ट अतिथि किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़ एवं बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष एवं जय परशुराम सेना के संयोजक रूपेश शर्मा एडवोकेट रहे उक्त रामलीला आयोजन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट ने अवगत कराया कि 14 वर्षों के पश्चात भगवान राम वन से अपने छोटे भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या लौटे थे जिन्होंने रावण का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत ओर असत्य पर सत्य की जीत रखी भगवान राम 14 वर्षों के पश्चात अयोध्या नगरी में आए तब पूरे शहर को द्वीप प्रज्वलित कर सजाया गया गुरु वशिष्ठ ने राम जी के राज्यभिषेक के लिए शाही मुकुट का चयन किया जो मनु के राज्याभिषेक से लाया गया था राज्याभिषेक के दिन गुरु वशिष्ठ ने भगवान श्री राम को शाही मुकुट पहनाकर राजगद्दी सौंपी और रामराज्य की स्थापना की गई उक्त आयोजन के पश्चात् प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया तत्पश्चात केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, बार एसोसिएशन किशनगढ़ अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट ने कमेटी का हार्दिक आभार व्यक्त किया*

03/10/2025

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
सुरक्षा #समिति #किशनगढ़ द्वारा #सड़क #सुरक्षा #जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक #विद्यालय किशनगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों का परिचय दिया गया। सचिव नंदकिशोर अग्रवाल द्वारा सड़क सुरक्षा समिति का परिचय दिया गया ।उन्होंने बताया कि समिति सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एवं आम जन में जागरुकता तथा शिक्षण संस्थानों में #छात्र- #छात्राओं को सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है।

02/10/2025

मदनगंज किशनगढ #दशहरा #मेला #कमेटी के तत्वावधान में रविंद्र रंगमंच मैदान पर 51 फीट ऊँचे #रावण 21 फीट कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का हुआ दहन रविन्द्र रंगमंच मैदान पर रावण #दहन देखने उमड़ा जन सैलाब पूरा माहौल गूंज उठा #जय #श्रीराम के नारों से

[विधायक विकास चौधरी को  #कांग्रेस ने कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा का  #पर्यवेक्षक बनाया]मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news  #अख...
02/10/2025

[विधायक विकास चौधरी को #कांग्रेस ने कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा का #पर्यवेक्षक बनाया]

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
#अखिल #भारतीय #कांग्रेस #कमेटी (एआईसीसी) इन दिनों देश के सभी राज्यों में #कांग्रेस #संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। पार्टी ने इसके लिए 'संगठन सृजन अभियान' शुरू किया है। इसके तहत अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए रायशुमारी की जाएगी, जिसके लिए पार्टी द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।
केंद्रीय पर्यवेक्षको के साथ ही राजस्थान कांग्रेस ने भी पर्यवेक्षक लगाएं है, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्रर सिंह रंधावा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं संगठन महासचिव के. सी. वेंणुगोपाल के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान हेतु कल देर रात सूची जारी की किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी को कोटपूतली-बहरोड, तिजारा-खैरथल जिलों का पर्यवेक्षक बनाया है विधायक विकास चौधरी ने मीडिया से बातचीत में संगठन में जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।

* [ #महात्मा  #गांधी  #जयंती मनाई  #बार  #एसोसिएशन  #अध्यक्ष के नेतृत्व में किशनगढ़ कोर्ट परिसर में] मदनगंज किशनगढ़Daban...
02/10/2025

* [ #महात्मा #गांधी #जयंती मनाई #बार #एसोसिएशन #अध्यक्ष के नेतृत्व में किशनगढ़ कोर्ट परिसर में]

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
आज 2 अक्टूबर #महात्मा #गांधी जी जयंती के अवसर पर किशनगढ़ कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माला पहनाकर गांधी जयंती मनाई एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि गांधी जी से ज्यादा उनके विचारों में ताकत थी उन्होंने सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए बिना लड़े ही देश को आजादी दिलवाई थी उन्होंने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र का काम करने के लिए ऊपरी ज्ञान की नहीं बल्कि सही शिक्षा की आवश्यकता है, निशस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी उक्त अवसर पर कोर्ट परिसर किशनगढ़ में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट, सचिव संजय कुमार बिड़ला एडवोकेट,प्रवेश खारड़िया एडवोकेट, उमेश चौधरी एडवोकेट,जटाशंकर तिवाड़ी एडवोकेट,अनिल कांसोटिया एडवोकेट, सोनू धाभाई एडवोकेट, दिनेश खोरवाल एडवोकेट,सत्यजीत सिंह एडवोकेट,एवं कर्मचारीगण, कोर्ट स्टाफ, होमगार्ड एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे*

Address

Ajmer Road
Kishangarh

Telephone

+919571900912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Sharma:

Share