
21/07/2025
मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने मुख्यमंत्री #भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर किशनगढ़ से पूरे अजमेर जिले में #फसल #खराब को लेकर पत्र लिखा #विधायक #विकास #चौधरी ने सरकार को अवगत करवाया कि किशनगढ़ सहित समूचे अजमेर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसले पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है। क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष हुई अतिवृष्टि से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, जबकि क्षेत्र के ज्यादातर किसानों को सरकार की उदासीनता व बीमा कंपनियों की मनमानी के कारण 2023 का मुआवजा आज दिन तक नहीं मिला है विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों को विकट समय में सरकार के सहयोग की जरूरत है, विधायक चौधरी ने किसानों को विशेष राहत पैकेज जारी करने की बात पर जोर दिया।