Rahul Sharma

Rahul Sharma किशनगढ़ का उभरता हुआ डिजिटल मीडिया। छोटी बड़ी खबरे के साथ जानकारी वाली खबर हिंदी मे Dabang24 news

मदनगंज किशनगढ़ Dabang24 news किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने मुख्यमंत्री  #भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर किशनगढ़ से पूरे अजमे...
21/07/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने मुख्यमंत्री #भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर किशनगढ़ से पूरे अजमेर जिले में #फसल #खराब को लेकर पत्र लिखा #विधायक #विकास #चौधरी ने सरकार को अवगत करवाया कि किशनगढ़ सहित समूचे अजमेर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसले पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है। क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष हुई अतिवृष्टि से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, जबकि क्षेत्र के ज्यादातर किसानों को सरकार की उदासीनता व बीमा कंपनियों की मनमानी के कारण 2023 का मुआवजा आज दिन तक नहीं मिला है विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों को विकट समय में सरकार के सहयोग की जरूरत है, विधायक चौधरी ने किसानों को विशेष राहत पैकेज जारी करने की बात पर जोर दिया।

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news  #राजस्थान  #ब्राह्मण  #महासभा अध्यक्ष मनीष कौशिक के नेतृत्व में कल 20 जुलाई रविवार को तिलक ...
20/07/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
#राजस्थान #ब्राह्मण #महासभा अध्यक्ष मनीष कौशिक के नेतृत्व में कल 20 जुलाई रविवार को तिलक मैरिज गार्डन में कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 newsअखिल भारतीय हरियाणा गौड  #ब्राह्मण  #महासभा  #राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धि चंद कोठोत्या की अनुशंस...
17/07/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
अखिल भारतीय हरियाणा गौड #ब्राह्मण #महासभा #राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धि चंद कोठोत्या की अनुशंसा पर मनोनीत श्रीमती रेणु भोपलावत एडवोकेट #अखिल #भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा
महिला जिला अध्यक्ष
श्री हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा अजमेर श्रीमती शालिनी पंचोली महिला महामंत्री हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा अजमेर बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं💐💐💐💐💐

मदनगंज किशनगढ़ श्री हरियाणा गौड  #ब्राह्मण पंचायत संस्था मदनगंज युवा संघ के तत्वाधान में जलाभिषेकप्रतिभा सम्मान समारोह व...
15/07/2025

मदनगंज किशनगढ़ श्री हरियाणा गौड #ब्राह्मण पंचायत संस्था मदनगंज युवा संघ के तत्वाधान में जलाभिषेक
प्रतिभा सम्मान समारोह वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण के साथ भगवान महादेव के #जलभिषेक करके हुई समाज की महिलाओं व पुरुषों ने जल अभिषेक कर पुणे लाभ कमाया तत्पश्चात समाज बंधुओ ने भगवान #महादेव की आरती की युवा अध्यक्ष मनोज कोठोत्या ने बताया की अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के #राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचन्द कोठोत्या,केन्द्रीय मन्त्री भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी,बार अध्यक्ष रुपेश शर्मा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राखी पंचोली द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतिभा वृद्धजन सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया समारोह में कुल 130 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने समाज को संबोधित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचन्द कोठोत्या द्वारा मुकेश बोहरा को मनोनीत किया जिला महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ ने मुकेश बोहरा को बधाई दी अंत में सचिव दीपक बलेसरा व कोषाध्यक्ष रोहित बापलावत समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बेरोज्या,कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश बोहरा,महामन्त्री मूलचन्द कोठोत्या,उपाध्यक्ष नोरत बलेसरा,महिला जिलाध्यक्ष एडवोकेट रेणु भोपलावत,महामन्त्री शालिनी पंचोली,ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल,मदनगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष राखी पंचोली,बार अध्यक्ष एडवोकेट रुपेश बलेसरा,राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मनीष कौशिक,महासभा संरक्षक हनुमानप्रसाद कांटे वाले,विधि सलाहकार प्रेमचन्द पंचोली,किशनगढ़ पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश पंचोली,पंचायत कार्यकारी पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बापलावत,संगठन मन्त्री एडवोकेट धनराज भोपलावत,सह कोषाध्यक्ष पंकज कोठोत्या,युवासंघ अध्यक्ष मनोज कोठोत्या के साथ ही गणमान्य ईश्वरीप्रसाद बापलावत,नन्दलाल पंचोली,गणेश बोहरा,मुकेश बोहरा,कमल कांजला,गोपाल पंचोली,गोपाल भेवाल व युवा संघ कार्यकारिणी उपस्थिति रही

मदनगंज किशनगढ़Dabang24 news खांडल विप्र छात्रावास में पाराशर समाज किशनगढ़ द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं  #महर्षि  #वे...
10/07/2025

मदनगंज किशनगढ़
Dabang24 news
खांडल विप्र छात्रावास में पाराशर समाज किशनगढ़ द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं #महर्षि #वेदव्यास जी का #जन्मोत्सव बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें प मनसुख पाराशर ने पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में पाराशर समाज अध्यक्ष पीयूष पाराशर ने वेदव्यास जी की स्तुति का सुंदर गायन किया एवं शतविभा पाराशर ने गुरु की वंदना करते हुए जीवन में गुरु के महत्व पर अपने विचार रखे l इस मौके पर पाराशर समाज के वरिष्ठ वैद्य कृष्ण कुमार पाराशर, किशोर कुमार पाराशर, पीयूष पाराशर, ललित पाराशर,महेश पाराशर,राजकुमार पाराशर सतीश पाराशर,हेमंत पाराशर एवं शतविभा पाराशर उपस्थित रहे l

*आरोपी के खिलाफ प्रसंज्ञान चेक अनादरण मामला कोर्ट में तलब के आदेश*========================  *मदनगंज किशनगढ़* = *श्रीमान ...
07/07/2025

*आरोपी के खिलाफ प्रसंज्ञान चेक अनादरण मामला कोर्ट में तलब के आदेश*
========================

*मदनगंज किशनगढ़* = *श्रीमान विशिष्ट न्यायिक #मजिस्ट्रेट एवं एन आई एक्ट कोर्ट किशनगढ़ ने #चेक #अनादरण के #आरोपी गणपतलाल यादव निवासी आजाद नगर , मदनगंज किशनगढ़ के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर कोर्ट में सम्मन के जरिए तलब करने के आदेश पारित किए*

*मामले के तथ्य* = *परिवादी हरिराम गुर्जर निवासी ग्राम गोदियाना ने अपने वकील रूपेश शर्मा एडवोकेट के जरिए सक्षम न्यायलय में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी गणपतलाल ओर उसकी पत्नी ने मई 2023 में परिवादी से 14 लाख रुपए नकद उधार प्राप्त किए थे जिसके दायित्व के उन्मोचन में आरोपी गणपतलाल ने अपने खाते का 7 लाख रुपए का चेक भरकर अपने हस्ताक्षर कर परिवादी को सुपुर्द किया एवं 7 लाख रुपए का चेक आरोपी गणपतलाल की पत्नी ने भरकर अपने हस्ताक्षर कर परिवादी को सुपुर्द किया एवं लिखापढ़ी करी एवं परिवादी को यह आश्वासन दिया कि उक्त चेक की राशि का आवश्यक रूप से भुगतान हो जाएगा चेक अनादृत नहीं होगा इसी विश्वास के आधार पर परिवादी ने आरोपी गणपतलाल से उक्त चेक को स्वीकार किया तथा सूचना देने के पश्चात उक्त चेक को बैंक में लगाया तो उक्त चेक अपर्याप्त कोष के आधार पर बिना भुगतान किए ही परिवादी को वापस लौटा दिया तत्पश्चात परिवादी ने अपने वकील रूपेश शर्मा के जरिए आरोपी गणपतलाल को नोटिस भी भिजवाया उसके बावजूद रकम अदा नहीं करने पर परिवादी ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश किया वकील रूपेश शर्मा के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायलय ने आरोपी गणपतलाल यादव के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर उसे सम्मन के जरिए कोर्ट में तलब करने के आदेश पारित किए*

मदनगंज किशनगढ़ किशनगढ़ को मिली नहीं  सौगात पुराने बस स्टैंड का लोकार्पण समारोह  #उपमुख्यमंत्री  #प्रेमचंद  #बैरवा ने किय...
07/07/2025

मदनगंज किशनगढ़ किशनगढ़ को मिली नहीं सौगात पुराने बस स्टैंड का लोकार्पण समारोह #उपमुख्यमंत्री #प्रेमचंद #बैरवा ने किया #लोकार्पण किस्तूरचंद घनश्याम अग्रवाल कुचामन वाले परमार्थ सेवा संस्थान के सौजन्य से पुराने बस स्टैंड पर नवनिर्मित केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को बस स्टैंड परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित मंदिर दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात समारोह का शुरुआत हुई समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के कार्यकाल में जनता की सुख सुविधाओं पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसें भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता की सहूलियत के लिए चलाई जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी बांनसूर विधायक देवी सिंह शेखावत सभापति दिनेश सिंह राठौड़ भाजपा नेता प्रकाश चंद जैन किस्तूरचंद घनश्याम अग्रवाल कुचामन परिवार ने समस्त अतिथियों का स्वागत है आभार प्रकट किया

*मदनगंज किशनगढ़**Dabang24 news* *श्री हरियाणा गौड़  #ब्राह्मण पंचायत संस्था युवासंघ मदनगंज द्वारा आयोजित  #शिव  #जलाभिषे...
07/07/2025

*मदनगंज किशनगढ़*
*Dabang24 news*
*श्री हरियाणा गौड़ #ब्राह्मण पंचायत संस्था युवासंघ मदनगंज द्वारा आयोजित #शिव #जलाभिषेक,प्रतिभा सम्मान समारोह व #महाप्रसाद के पोस्टर का विमोचन 06 जुलाई रविवार को पंचायत भवन,हाउसिंग बोर्ड में किया गया जिसमे गणमान्य समाजबंधु ईश्वरी प्रसाद बापलावत,गोपाल भेवाल,बाबूलाल बापलावत,नोरत बलेसरा,मूलचन्द कोठोत्या,दौलत बापलावत,मूलचन्द भोपलावत,मुकेश बोहरा,विनोद भेवाल,विकास भोपलावत,अजय बलेसरा,गौतम कोठोत्या,भगवान बोहरा,योगेश बोहरा,राहुल कुलचान्या,पंचायत संगठन मंत्री धनराज भोपलावत,युवासंघ संरक्षक पवन कोठोत्या,भरत पंचोली,राहुल कोठोत्या,चेतन बोहरा,कमल बापलावत,युवाध्यक्ष मनोज कोठोत्या,सचिव दीपक बलेसरा,कोषाध्यक्ष रोहित बापलावत,उपाध्यक्ष कविराज बोहरा,सह सचिव बनवारी बोहरा,संगठन मंत्री आशीष हल्दीनिया,सांस्कृतिक मंत्री गौरव भेवाल,प्रचार मंत्री शानू बेरोज्या,निक्की बेरोज्या,क्रीड़ा सचिव मनु भोपलावत,सह क्रीड़ा सचिव रवि बापलावत,सदस्य राजेश बंदावला आदि उपस्थित रहे*

मदनगंज किशनगढ Dabang24 news कांग्रेस पार्टी ने  किया पुराना बस स्टैंड  #लोकार्पण  #समारोह की विरोध व बहिष्कार करने की घो...
06/07/2025

मदनगंज किशनगढ
Dabang24 news
कांग्रेस पार्टी ने किया पुराना बस स्टैंड #लोकार्पण #समारोह की विरोध व बहिष्कार करने की घोषणा
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित खंडेलवाल ने बताया किशनगढ़ में भाजपा अपनी हरा को स्वीकार नहीं कर पा रही है कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपमानित करने का प्रयास कर रही है किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी का नाम ना तो लोकार्पण शिलापाठी पर अंकित किया गया और ना ही निमंत्रण पत्र पर स्थान पर दिया गया भाजपा #लोकतांत्रिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन कर रही है साथ ही निर्वाचित विधायक के विशेष अधिकार का भी हनन कर रही है कांग्रेस पार्टी ,ईसकी की, कड़े शब्दों में निंदा करती है जन प्रतिनिधियों को नीचा दिखाने की ओछी मानसिकता के तहत कार्य कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय भामाशाह कस्तूरी चंद घनश्याम अग्रवाल (कुचामन वाले) को विशेष रूप से धन्यवाद एवं साधुवाद दिया जिन्होंने पूूवर्वती कांग्रेस सरकार के दौरान पुराने बस स्टैंड के जीणोदार का जिम्मा लिया कांग्रेस सरकार की स्वीकृति एवं सहयोग से ही संभव हो सका और इस पर भाजपा द्वारा श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है जनता को गुमराह किया जा रहा है इसे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर निर्णय लिया है कि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रियों व अधिकारियों का शांतिपूर्ण विरोध किया जाएगा

मदनगंज किशनगढ़ लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान मे  #वृक्षारोपण का आयोजन  #रेलवे  #स्टेशन परिसर में स्थित लायंस ग...
06/07/2025

मदनगंज किशनगढ़ लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान मे #वृक्षारोपण का आयोजन #रेलवे #स्टेशन परिसर में स्थित लायंस गार्डन में किया गया,क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि विकासशील से विकसित बनने की प्रक्रिया में हमने प्रकृति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है, अतः अब प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वो कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाए, यह अपने आने वाली पीढ़ी के लिए आपके द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार होगा क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि इसी अवसर पर क्लब सदस्य पदम जैन और महेंद्र नाहर ने लायंस गार्डन में दो दो बेंच और लगवाने की घोषणा की क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल,सचिव रमाकांत काबरा, पदम जैन , महेंद्र नाहर, नरेंद्र मेहता, संजय गोयल, सुनील केजरीवाल, संजय नागर, जितेंद्र पहाड़िया, निखिल सारडा, गोपाल गोयल, आदि के साथ ही शिल्पी अग्रवाल, ज्योती सारडा, प्रिया गोयल, अंजली नागर, आदि मातृ शक्ति भी उपस्थित रहे हैं

Address

Kishangarh

Telephone

+919571900912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Sharma:

Share