11/10/2025
[मदनगंज किशनगढ.डी.के.एल. पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल कन्या पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन]
मदनगंज किशनगढ़ आर.डी.के.एल. पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल कन्या पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में
#आत्मनिर्भर #भारत चित्रकला #प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न संकेतों एवं संकल्पों को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया कार्यक्रम की सहसंयोजिका ममता शर्मा ने बताया विकसित भारत का संकल्प केवल एक नारा नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की दिशा में जन-जन का अभियान है कृष्णगोपाल दरगड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, #कौशल #विकास को प्रोत्साहित करना और तहत उन्होंने स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पंकज पहाड़िया एस.के. बंसल साहब एवं वृद्धिचंद मालाकार उपस्थित रहे साथ ही प्राचार्या तारा यादव एवं माया शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक पारीक द्वारा किया गया,