15/11/2025
INDIA News9LIVE kurukshetra city
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
जिला कुरुक्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ आगाज हो गया है। दिनांक 15 नवम्बर से शुरू हुए महोत्सव को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सम्भाल ली है। शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता महोत्सव को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में डयूटी करना पुण्य का काम है, आओ हम सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करके पुण्य के भागीदार बनें। पुलिस मार्गदर्शक का कार्य करती है इसलिए इस महोत्सव के दौरान जिला में आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें तथा पुलिस विभाग की छवि को ओर बेहतर बनाने का प्रयास करें। गीता जयंती हमारी संस्कृति का हिस्सा है और संस्कृति को बढावा देने, संरक्षित करने व सुरक्षित रखने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी अच्छी डयूटी करें तथा आप सभी को जिला पुलिस द्वारा हर प्रकार की बेहतर सुविधा दी जांएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कारवाई करें।