Himachal Headlines Media Group

  • Home
  • Himachal Headlines Media Group

Himachal Headlines Media Group "Coverage You Can Count On"
(2)

 #पूर्व  #मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिले नेता  #प्रतिपक्ष  #जयराम ठाकुर।
30/10/2025

#पूर्व #मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिले नेता #प्रतिपक्ष #जयराम ठाकुर।


16,63,274/- रू० के ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने न करने पर  #सोलन सन्नी साइड निवासी प्रेम नाथ जसवाल को सोलन पुलिस ने ...
30/10/2025

16,63,274/- रू० के ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने न करने पर #सोलन सन्नी साइड निवासी प्रेम नाथ जसवाल को सोलन पुलिस ने किया #गिरफ्तार

#सोलन- दिनांक 25-10-2025 को Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा प्रेम नाथ जसवाल निवासी शांति निवास सन्नी साइड #सोलन, तहसील व जिला सोलन हि०प्र० के विरूद्ध 75(A) of the Land Revenue Act 1954 के तहत गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था जिसके अनुसार प्रेम नाथ जसवाल द्वारा बघाट बैंक सोलन से ऋण लिया था, परन्तु वह उक्त ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा जिस पर उसे बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 16,63,274/- रू० बनती है I उक्त देनदारी को न चुकाने पर प्रेम नाथ जसवाल के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला में चल रहा है तथा प्रेम नाथ जसवाल को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिस पर Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी अनुपालना करते हुए दिनांक 29-10-2025 को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी/ डिफॉल्टर *प्रेम नाथ जसवाल निवासी शांति निवास सन्नी साइड सोलन, तहसील व जिला सोलन हि०प्र०* को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम द्वारा गिरफतार करके सहायक पंजीयक सभायें सोलन के कोर्ट में पेश किया किया गया I
इस सन्दर्भ में अभी तक Court of Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan द्वारा बघाट बैंक से ऋण लेने वाले 22 लोगों को जिन्हें बघाट बैंक सोलन द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था तथा उपरोक्त लोगों के विरुद्ध लोन रिकवरी के मामले चल रहे थे तथा उपरोक्त डिफाल्टर लोगों को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे जिनकी सोलन पुलिस द्वारा अनुपालना करते हुए जिला सोलन में रहने वाले 09 डिफाल्टरों में से अभी तक 03 आरोपियों/ डिफाल्टरों को गिरफ्तार करके उक्त कोर्ट में पेश किया गया है तथा 03 आरोपियों द्वारा स्वयं ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया गया तथा 03 आरोपी/डिफाल्टरों की तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा I इसके ईलावा 13 आरोपी/डिफाल्टर जिला शिमला व सिरमौर के रहने वाले पाए गए है जिनकी गिरफ्तारी के लिये प्राप्त हुए गिरफ्तारी वारंटों को सम्बंधित जिले की पुलिस को भेजा गया है I


 #जे.पी.नड्डा से मिले  #मुख्यमंत्री.... #मुख्यमंत्री  #सुक्खू की  #दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा से अ...
30/10/2025

#जे.पी.नड्डा से मिले #मुख्यमंत्री....
#मुख्यमंत्री #सुक्खू की #दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा से अहम मुलाकात, प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर रखी कई बड़ी मांगें।



 #अंगूठी चोर  #भागते हुए  #पकड़ा... #शिमला-  #रामपुर पुलिस को मिली सफलता,  #गिरफ्तार किया  #अंगूठी चोर भागा बहुत तेज़ था ...
30/10/2025

#अंगूठी चोर #भागते हुए #पकड़ा...
#शिमला- #रामपुर पुलिस को मिली सफलता, #गिरफ्तार किया #अंगूठी चोर भागा बहुत तेज़ था लेकिन #क़ानून की #रफ्तार में #दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर में ज्वेलरी की दुकान से चोरी के मामले में आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।
27 अक्टूबर 2025 को महावीर मोहल्ला रामपुर स्थित संजय ज्वेलर्स में एक चोरी की घटना हुई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 12.5 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी, जिसकी कीमत लगभग 1,78,000 रुपये है, को दुकान से चोरी कर लिया।
रामपुर पुलिस थाना में इस संदर्भ में मामला पंजीकृत किया गया था । जो पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में 48 घंटे के भीतर चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी दिनेश कुमार पुत्र स्व० शिव चंद निवासी गांव ब्रेलंगी, डाकघर कोठी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया है ।
DySP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया हैं की पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस वारदात को अंजाम देने में जुड़े किसी भी व्यक्ति को वख़्शा नहीं जाएगा ।


 #पांच  #जेसीबी  #मशीनें और  #चार टिप्पर जब्त... #कांगड़ा- पुलिस जिला  #नूरपुर के अंतर्गत डमटाल पुलिस थाना की टीम ने  #च...
30/10/2025

#पांच #जेसीबी #मशीनें और #चार टिप्पर जब्त...
#कांगड़ा- पुलिस जिला #नूरपुर के अंतर्गत डमटाल पुलिस थाना की टीम ने #चक्की खड्ड में #अवैध खनन पर बड़ी #कार्रवाई की है।
पुलिस टीम में अवैध खनन करने पर पांच जेसीबी #मशीनें और चार टिप्पर #जब्त किए हैं।
#अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर #डमटाल पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2:00 बजे #चक्की खड्ड क्षेत्र में दबिश दी।
पुलिस को देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन में जुटी #जेसीबी मशीनों और #टीप्परों को जब्त कर पुलिस थाना लाया गया।
इस दौरान मौके पर अवैध खनन में जुटे झारखंड और ओडिशा के एक-एक, इंदौरा के चार और पठानकोट के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस की ओर से #अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह #अभियान जारी रहेगा।


 #मेहनती  #हेमराज ने सड़क पर खो दी ज़िंदगी... #बिलासपुर-  #घुमारवीं उपमंडल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग  #शिमला–धर्मशाला (NH...
30/10/2025

#मेहनती #हेमराज ने सड़क पर खो दी ज़िंदगी...
#बिलासपुर- #घुमारवीं उपमंडल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग #शिमला–धर्मशाला (NH-103) पर #डंगार के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में स्कूटी सवार हेमराज उम्र 64 वर्ष पुत्र संत राम, निवासी गांव दख्युत (निचला) की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हेमराज शादी #समारोहों में रसोईया (बोटी का कार्य) करते थे और अपने सरल स्वभाव व मेहनती स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे।
#हादसे के समय हेमराज अपनी #स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें जोरदार #टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उन्होंने मौके पर ही दम #तोड़ दिया।
#सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, #शव को कब्जे में लेकर #जांच शुरू कर दी है।
उनके #असमय #निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। लोग हेमराज को एक ईमानदार, मेहनती और सौम्य व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।

25 वर्षीय  #महिला ने  #फंदा लगाकर कर ली  #आत्महत्या,  #जांच में जुटी पुलिस.. #चम्बा-  #चंबा जिले की निहुईं पंचायत में एक...
30/10/2025

25 वर्षीय #महिला ने #फंदा लगाकर कर ली #आत्महत्या, #जांच में जुटी पुलिस..
#चम्बा- #चंबा जिले की निहुईं पंचायत में एक महिला ने घर के कमरे में फंदा लगाकर #आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान..
चंपा देवी उम्र 25 वर्ष पुत्री बलदेव निवासी गांव धनेली के तौर पर की गई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। चंपा देवी इन दिनों अपने मायके में रहती थी।
मंगलवार देर रात कमरे में फंदा लगा लिया। बुधवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर माता-पिता ने अंदर जाकर देखा तो बेटी को फंदे पर लटका पाया। पारिवारिक सदस्यों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को मौके से ऐसा कोई #साक्ष्य या #सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे महिला के इस कदम उठाने की सही वजह का पता चल सके।
परिजनों ने मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। एसएचओ चम्बा सदर सुरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा मामले की जांच जारी है।


 #गाडी और  #दोपहिया  #वाहन में  #टक्कर... #शिमला-  #खलीनी में  #कार और  #स्कूटी के बीच  #जबरदस्त  #टक्कर,  #गाडी और  #स्...
30/10/2025

#गाडी और #दोपहिया #वाहन में #टक्कर...
#शिमला- #खलीनी में #कार और #स्कूटी के बीच #जबरदस्त #टक्कर, #गाडी और #स्कूटी दोनों का हुआ #नुकसान।


 #गाड़ी  #दुर्घटनाग्रस्त... #शिमला-  #चिडगांव के समीप  #संडासू के साथ कटोच ढांक नामक स्थान पर एक लाल रंग की मारुति  #स्व...
30/10/2025

#गाड़ी #दुर्घटनाग्रस्त...
#शिमला- #चिडगांव के समीप #संडासू के साथ कटोच ढांक नामक स्थान पर एक लाल रंग की मारुति #स्विफ्ट कार (गाड़ी नंबर HP64C 1638) #दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस #दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई #जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।


कई  #योजनाओं के  #शिलान्यास किए... #कांगड़ा-  #जयसिंहपुर को मिली बड़ी  #सौगात, 50 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक खेल परिसर,...
30/10/2025

कई #योजनाओं के #शिलान्यास किए...
#कांगड़ा- #जयसिंहपुर को मिली बड़ी #सौगात, 50 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक खेल परिसर, मंत्री #यादविंद्र गोमा ने किया #शिलान्यास

 #चोरी का मुख्य  #आरोपी  #गिरफ्तार.... #कांगड़ा-  #देहरागोपीपुर में एक साल बाद  #बनखंडी में ज्वेलर की दुकान में हुई चोरी...
30/10/2025

#चोरी का मुख्य #आरोपी #गिरफ्तार....
#कांगड़ा- #देहरागोपीपुर में एक साल बाद #बनखंडी में ज्वेलर की दुकान में हुई चोरी का मुख्य आरोपी #गिरफ्तार।
#आरोपी की पहचान गुलशन अलियास उर्फ काका निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है।
#थाना #हरिपुर के अंतर्गत #बनखंडी बाजार स्थित पीतांबर ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिछले साल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना हरिपुर में मुकदमा नंबर 60/24, दिनांक 17.08.2024, अधीन धारा 331(4), 305, 3(5) BNS दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कम समय में ही चार आरोपियों-

1. आदित्य पुत्र विकास, निवासी फिरोजपुर, पंजाब, उम्र 20 वर्ष
2. सलमान पुत्र सलीम, निवासी फिरोजपुर, पंजाब, उम्र 23 वर्ष
3. गुरप्रीत पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी फिरोजपुर, पंजाब, उम्र 23 वर्ष
4. सरवन पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी फिरोजपुर, पंजाब, उम्र 28 वर्ष
को फिरोजपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों से ₹20,000 नकद एवं एक Apple iPhone (कीमत लगभग ₹70,000) भी बरामद किया था।
मुकदमे की आगे की तफ्तीश और प्राप्त तथ्यों के आधार पर निरंतर प्रयास जारी रखते हुए, चोरी की वारदात की योजना बनाने एवं उसे अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गुलशन अलियास उर्फ काका, निवासी फिरोजपुर, पंजाब, उम्र 37 वर्ष को 29.10.2025 को फिरोजपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने पुष्टि की है।


10,000 में से सिर्फ 14  #उम्मीदवार योग्य.... #शिमला- हिमाचल प्रदेश में  #नर्सरी टीचर के 6,297 पदों पर भर्ती में  #चौंकान...
30/10/2025

10,000 में से सिर्फ 14 #उम्मीदवार योग्य....
#शिमला- हिमाचल प्रदेश में #नर्सरी टीचर के 6,297 पदों पर भर्ती में #चौंकाने वाला #खुलासा।
10,000 में से सिर्फ 14 उम्मीदवार ही पाए गए योग्य!
बाकी सबके #सर्टिफिकेट #एनसीटीई के नियमों पर खरे नहीं उतरे
अब सरकार उठा रही है बड़ा कदम...
राज्य में ही शुरू होंगे मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर!
ताकि हिमाचल के युवा यहीं रहकर बन सकें योग्य नर्सरी टीचर
👉 #शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले..
“हमारे बच्चे सर्वश्रेष्ठ प्रारंभिक शिक्षा के हकदार हैं, और हम इसे सुनिश्चित करेंगे।”


Address


Telephone

+918988534034

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Headlines Media Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Headlines Media Group:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share