Shahar Gav Darpan News

  • Home
  • Shahar Gav Darpan News

Shahar Gav Darpan News भृष्टाचार के खिलाफ एक जंग

16/02/2025

डॉ हैदर अब्बास

आईपीएस. डॉ॰ कौस्तुभ से जुड़ी कुछ और जानकारी वे मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की ...
22/12/2024

आईपीएस. डॉ॰ कौस्तुभ से जुड़ी कुछ और जानकारी

वे मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं.

उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है.

वे इससे पहले संतकबीर नगर के एसपी थे.

संतकबीर नगर में तैनाती से पहले वे गोरखपुर में एसपी सिटी के पद पर थे.

उससे पहले वे नोएडा में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं.

वे वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर, संत कबीर नगर और महाराजगंज ज़िलों में एसपी रह चुके हैं.

उन्हें साल 2021 में डीजीएस कमेंडेशन डिस्क सिल्वर और साल 2023 में डीजीएस कमेंडेशन डिस्क गोल्ड से सम्मानित किया गया है.

अम्बेडकरनगर जिले मे SP रहे डा कौस्तुभ, अब जौनपुर जिले के होंगे SP
22/12/2024

अम्बेडकरनगर जिले मे SP रहे डा कौस्तुभ, अब जौनपुर जिले के होंगे SP

31/10/2024

तेज डायग्नोसिस सेंटर की डॉक्टर स्मिता सिंह ने दीपावली पर दिया शुभकामना संदेश

जौनपुर ब्रेकिंग—एस.एस.पी. ने कानून-व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में...
16/10/2024

जौनपुर ब्रेकिंग—

एस.एस.पी. ने कानून-व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन,

विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे निरीक्षक सतीश सिंह को रूतबा बढ़ाकर उन्हे इंस्पेक्टर केराकत की कमान सौपी गई है,

जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे मनोज कुमार सिंह को सरायख्वाजा थाने की कमान सौपी गई है,

इसी क्रम मे थानाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय का रूतबा घटाकर उन्हे पेशी सीओ बदलापुर की नई जिम्मेदारी दी गई है,

गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक रहे प्रशान्त कुमार पाण्डेय को रूतबा बढ़ाकर उन्हे थानाध्यक्ष नेवढ़िया की बडी जिम्मेदारी सौपी गई है,

एसएसपी के पीआरओ रहे निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को प्रभारी सर्विलांस सेल की नई जिम्मेदारी सौपी गई है,

सर्विलांस सेल के प्रभारी रहे रामाश्रय राय का रूतबा बढ़ाकर उन्हे थानाध्यक्ष जलालपुर की जिम्मेदारी सौपी गई है,

थानाध्यक्ष सरायख्वाजा रहो राज नारायण चौरसिया को प्रभारी विधि प्रकोष्ठ बनाया गया है,

उपनिरीक्षक संजय सिंह को अपराध शाखा (विवेचना सेल) की जिम्मेदारी सौपी गई है,

ब्रेकिंग मुंबईबांद्रा इलाके में एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई, उन्हें तीन गोलियां मारी गई...
12/10/2024

ब्रेकिंग मुंबई

बांद्रा इलाके में एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई, उन्हें तीन गोलियां मारी गई जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई।
वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई

बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं, उनकी इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपर स्टार आते रहे हैं।

01/10/2024

*कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल्स पर TRAI सख्त, आज से लागू करने जा रहा है नए नियम*

आज से टेलीकॉम सेवाएं आपके लिए बेहतर हो सकती है. कॉल ड्राप और अनचाही कॉल्स से जुड़े ट्राई के 2 नए नियम 1 तारीख से लागू होने जा रहे हैं. इससे टेलीकॉम सेवाएं अब पहले से बेहतर होंगी. कॉल ड्राप और अनचाही कॉल्स पर रोक लगेगी. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. अक्सर कॉल ड्राप अनचाही कॉल्स की वजह से लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब इस नियम के लागू होने के बाद इन पर रोक लग सकेगी. जानकारी के मुताबिक 10 साल बाद क्वालिटी ऑफ सर्विस नियमों में बदलाव होने जा रहा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की वजह से अब टेलीकॉम सेवाएं बेहतर होंगी. नए नियमों के तहत अब टेलीकॉम सेवाएं खराब होने पर कपंनियों पर 5 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है ।

01/10/2024

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों की अब सुबह 9.30 बजे से चलाए जाने की घोषणा

यूपी पहली अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालयों का भी समय बदलेगा। माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगे। अभी तक ये 7.30 से 1.30 बजे तक चल रहे थे। सुबह 15 मिनट प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद 9.45 से 40-40 मिनट के चार पीरियड में पढ़ाई होगी। इसके बाद 25 मिनट का लंच, फिर चार पीरियड पढ़ाई होगी।

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है।एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है,रिवाल्वर सा...
01/10/2024

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है,

रिवाल्वर साफ करने के दौरान लगी गोली।

जिसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*अवैध गोदाम पर जिला प्रशासन का छापा,**गोदाम के बाहर लिखा था नगर कोषाध्यक्ष भाजपा,**जौनपुर।* नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ...
29/09/2024

*अवैध गोदाम पर जिला प्रशासन का छापा,*
*गोदाम के बाहर लिखा था नगर कोषाध्यक्ष भाजपा,*

*जौनपुर।* नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर मोहल्ले में चल रहे खाद्य सामग्री की दुकान पर जिला प्रशासन छापेमारी किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हलांकि छापेमारी की खबर मिलते ही गोदाम का मालिक कर्मचारियों समेत फरार हो गया। टीम ने मौके से मिले सामानों का नमूना लेकर गोदाम को सील कर दिया। यह गोदाम भाजपा नेता को बताया जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में शहर के एक गोदाम पर छापेमारी की गई।एसआरएम ट्रेडर्स के नाम से चल रहे सोयाबीन रिफाइंड आयल गोदाम पर छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड के टिन, स्टिकर,केमिकल,कोल्ड्रिंक बॉटल और पोस्टर बरामद कर सभी सामानों की सैम्पल लिया गया , दो गोदाम को सील किया गया। गोदाम गेट पर भाजपा नगर कोषाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है।

आपको बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अराजी सुक्खीपुर मोहल्ले में सिटी मजिस्ट्रेट ने सूचना पर छापेमारी की गई मौके पर भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड ऑयल के टिन व स्टिकर बरामद किया गया ।छापेमारी की सूचना मिलते ही गोदाम संचालित करने वाले अभय गुप्ता व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए , गोदाम से सटे हुए एक और गोदाम बना था जिसमे गोदाम के मालिक ने ताला लगा दिया था।

उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों गोदामों का सैम्पल करते हुए दोनों को सील कर दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंदन सिंह ने बताया कि अभय गुप्ता का एक गोदाम संचालित किया जा रहा था जिसमे छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में सोयाबीन रिफाइंड, केमिकल स्टिकर सहित अन्य सामानों को जांच के लिए खाद्य विभाग ने सैम्पल ले लिया गया और गोदाम को सील कर दिया गया । पत्रकारों ने सवाल किया कि शहर में इतना बड़ा अवैध कारोबार कहीं खाद्य विभाग की मिलीभगत पर तो नही चल रहा इस सवाल पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जांच का विषय है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

27/09/2024

*नई दिल्ली: चाइनीज लहसुन ने बढ़ाई चिंता, मामला पहुंचा इलाहाबाद हाई कोर्ट*

*नई दिल्ली:* चाइनीज लहसुन ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में तस्कर चीन से लहसुन ला रहे हैं. ये लहसुन नेपाल के रास्ते भारत पहुंच रहा है. इसी महीने यूपी में चाइनीज लहसुन पकड़ा भी गया था. अब चाइनीज लहसुन का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है.

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में चाइनीज लहसुन के खिलाफ जनहित याचिका डाली गई है. गुरुवार को अधिवक्ता कोर्ट रूम में जज के सामने देसी और चाइनीज लहसुन लेकर पहुंचे. इस लहसुन से होने वाली बीमारियों और इस पर लगी रोक को लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने जनहित याचिका दायर की है.

*कोर्ट में मंगवाया गया चीनी और देसी लहसुन:*

याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चीनी लहसुन और देसी लहसुन को कोर्ट में मंगवाया. अधिवक्ता मोतीलाल यादव लहसुन लेकर कोर्ट पहुंचे. लहसुन को चेक किया गया. अब इसको लेकर शुक्रवार को यूपी के फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को कोर्ट द्वारा तलब किया गया है. फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ कल कोर्ट में दोनों तरह के लहसुन की जांच करेंगे.

*2014 में इस पर लगा दिया था बैन:*

इसके बाद कोर्ट को इनसे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे. इस मामले में जानकारी देते हुए अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने बताया कि 2014 में चीनी लहसुन से होने वाली बीमारी और खतरों को देखते हुए इस पर बैन लगा दिया था. इस समय देश में यह लहसुन बेचा जा रहा है. इस संबंध में जनहित याचिका दायर की है. इस पर कोर्ट ने देसी और चाइनीज लहसुन को कोर्ट में मंगवाया था. जज ने अब कल संबंधित अधिकारियों को तलब किया है. अब वो इसकी जांच करेंगे.

*मुनाफा कमाने के लिए तस्कर बेच रहे हैं ‘जहर:*

इस महीने यूपी में कस्टम विभाग ने 16 टन चाइनीज लहसुन जब्त किया था. इसके बाद लहसुन को जांच के लिए लैब में भेजा गया था. सैंपलिंग फेल होने पर विभाग ने इसको नष्ट करवा दिया था. लहसुन में फंगस मिला था. देश में इन दिनों लहसुन काफी महंगा है. इसको देखते हुए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तस्कर चीन से लहसुन मंगा रहे हैं. ये लहसुन नेपाल के रास्ते भारत पहुंचाया जा रहा है।।

13/09/2024

चौबेपुर में सिगरेट न देने पर बदमाशों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या,
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव मे बीती रात लगभग डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने शारदा यादव (50) की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिरनाथीपुर पलकहां मार्ग के पास ही पान की दुकान चलाता था। घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है। अज्ञात बाईक सवार दो बदमाश दुकानदार से सिगरेट मांगने लगे। मृतक दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गया है। अब सुबह खुलेगी तो दे देंगे, अभी नहीं है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने काफी विरोध किया। समझाने के बाद चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पहले फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक विधि से जांच-पड़ताल किया।
फॉरेंसिक टीम ने मृतक के पास से बरामद सामानों को जांच के लिए लिया। डॉग स्क्वायड की भी टीम ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक शारदा यादव (50) पुत्र मुराहू यादव, घर पर रहकर खेती-बाड़ी के अलावा गांव में पान की दुकान खोलकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। शारदा को एक बेटा और एक बेटी के अलावा पत्नी उषा देवी है। बेटी पूजा की शादी हो गई है। बेटा कन्हैया अपने ननिहाल नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। घटना के बाद गांव वाले परिवार को ढांढस बधाते रहे।
इस बाबत एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ एसओजी सहित अन्य टीमें गठित की गई हैं। इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन टी. सरवन, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा मौजूद रहे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahar Gav Darpan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shahar Gav Darpan News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share