बिहार बोर्ड की वेब साइट हुई लूल .................
शिक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक एक पत्र के माध्यम से शिक्षकों को एक आदेश दिया के 29 जुलाई 2024 तक किसी भी हाल मे बच्चों का रेजिस्ट्रैशन और 2025 में होने वाले परीक्षा के सभी बच्चों का रेजिस्ट्रैशन सुधार कर उनकी प्रति को साइट पर अपलोड किया जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो शिक्षक इसके खुद जिम्मेदार होंगे। लेकिन पिछले लगभग 15 घंटों से सीनियर सेकन्डेरी और सेकन्डेरी दोनों की साइटे लूल पारी हैं ऐसे मे ये किसकी गलती होगी। इसमे ये माना जा सकता है के परीक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है। आप सभी को यह भी पता होगा के जबसे रेजिस्ट्रैशन की शुरुवात हुई है तभी से ही इस साइट मे प्रॉब्लेम्स थी। शुरू से ही इनकी वेब साइट पर एक डाटा अपलोड करने पर लगभग 5 से 6 मिनट तक लग जा रहा था। इसके बाद भी डिपार्ट्मेंट को कुछ पता नहीं रहा। क्या यह भी संदेह जताया जा सकता है के इसका डेट फिर से बढ़ाया जा सकता है।
India TV Live: Nitish Kumar | Bihar Floor Test LIVE | PM Modi | Bihar Politics | Farmer Protest- फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज... RJD ने अपने...
Be the first to know and let us send you an email when News Zone Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.