06/09/2025
ये है हमारी पुलिस ... ये सिर्फ भूतही का ही नहीं, सोनबरसा कन्हौली और पूरे सीतामढ़ी बिहार का यही हाल है भइया, और सिर्फ थाना ही नहीं ये जो कह रहे है थाना प्रभारी जी .. SP.. के बारे में ओ सही ही कह रहे होंगे. क्यों कि बिना वजह कोई किसी का नाम नहीं लेता तो भाइयों इस सरकार को क्या कहेंगे हम लोग,
क्यों कि हम लोगों को आदत है घुस देने की तो ओ बेचारा क्यों नहीं लेंगे हा जी ... इतने सारे कांड होते है पर ये सब सिर्फ मोटरसाइकल का हेलमेट और आम पब्लिक को टारगेट बनाते है क्यों,
सिर्फ घुस के लिए..
क्राइम इतना है कि दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या हो रही है एक नहीं दर्जनों हुए है .. ये सब इनको नहीं दिखता बस घुस वाला कोई पकड़ा जाए तो लगता है जैसे आतंकवादी पकड़ लिया हो ?
जिसने भी ये कॉल रिकॉर्डिंग किया है बहुत बढ़िया सभी आप के जैसे हो जाए तो क्या कहना....
बाकी जय बिहार जय घुस खोर पुलिस और जय हो बिहार की टैलेंटेड जनता जो अपनाती है..
शर्ट _ कट
ha😂 ha इस पे ना ना जी का डायलॉग याद आ गया ..( आगया मेरी मौत का तमाशा देखने ये देख कर बस अफसोस जताएंगे और घर जा कर चादर ओढ़ कर सो जाएंगे ) आप भी बस पढ़ लिए शेयर करने की भी क्या जरूरत है । है कि नहीं?