
21/03/2025
30 साल के युवक को दिल दे बैठी 8 bchcho की माँ,अब पकड़ी ऐसी जिद कि पुलिस भी हैरान!
#शाहजहांपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है. यहां 52 साल की महिला को 30 साल के युवक से प्यार हो गया. महिला के 8 बच्चे हैं और सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है. प्रेमी से शादी करने की जिद में महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. लेकिन जब वह प्रेमी से शादी करने पहुंची, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. कई बार कहने पर भी जब प्रेमी तैयार नहीं हुआ, तो महिला थाने पहुंच गई और शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस से कहा, “मेरी प्रेमी से शादी कराओ, नहीं तो मैं जान दे दूंगी.” पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
SB News UP Shravasti UP46 Hasmat Khan Highlights