16/07/2025
त्रिगुणातीत परब्रह्म शमशरी महादेव तेरी सदा ही जय
सभी महादेव भक्तों को साजा शाऊण (श्रावण) की हार्दिक शुभकामनाएं । सावन का पवित्र महीना आप सभी के जीवन में नई खुशहाली लाए और नए उमंगों से भर दे । महादेव का एक स्वरूप नटराज का भी है , समस्त ध्वनि तरंगें , गीत , संगीत और नाट्य कला की उत्पत्ति महादेव के नटराज स्वरूप से ही हुई है । जो प्रभु कालो से परे है कालातीत है सृष्टि के सृजनकर्ता व विध्वंसकर्ता है उन्हें यह सावन का महीना अतिप्रिय है । सावन का महीना उमंग व उल्लास का महीना है प्रकृति का कण कण इस समय ओंकार तरंगमई संगीत में झूम रहा होता है इसलिए प्रभु श्रावण साजे के दिन ही नृत्य की इच्छा जाहिर करते हैं (नृत्य की इच्छा का सीधा संबंध जतराले से है ) जोकि हिमाचल का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला महोत्सव है ।
जय मंगलकर्ता दुःखभंजन शमशरी महादेव 🕉️❤️