दबंग हरियाणा 83 dabang hariyana

दबंग हरियाणा 83 dabang hariyana जय हिन्द

गांव बालू में गंदा पानी, रात 11 से 2 बजे तक ही सप्लाईहरिभूमि कलायत, बालू।  गांव बालू के बिढ़ान पट्टी स्थित मंगत नंबरदार ...
20/07/2025

गांव बालू में गंदा पानी, रात 11 से 2 बजे तक ही सप्लाई

हरिभूमि कलायत,
बालू।
गांव बालू के बिढ़ान पट्टी स्थित मंगत नंबरदार वाली गली में पेयजल सप्लाई ठप है। लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी ने बताया कि साल 2023 में इस गली में पीने के पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। इस लाइन पर करीब 19 कनेक्शन हैं। यह पाइप लाइन रापड़िया पट्टी के जलघर से जोड़ी गई है। वहां से पानी करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर से आता है।

गली में पानी बहुत कम आता है। जो आता है, वह भी गंदा होता है। पानी रात 11 बजे से सुबह 2 बजे के बीच ही आता है। महिलाओं को रात भर जागकर पानी भरना पड़ता है। कई बार तो दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ता है। जबकि गांव बालू बिढ़ान पट्टी में ही एक जलघर है, जो सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है।

बस्ती के लोग पिछले 7-8 महीने से इसी नजदीकी जलघर से सप्लाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन कलायत विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नजदीकी जलघर से पानी नहीं मिला तो वे विभाग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

गांव बालू स्थित बस्ती में पानी सप्लाई की समस्या का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। पेयजल सप्लाई से संबंधित समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। सप्लाई से संबंधित किसी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता : विकाश बाल्यान

18/07/2025

खाटू श्याम मंदिर जाने वाली गली बनी घपलेबाजी, कलायत नपा द्वारा किया गया कार्य.....

18/07/2025

कलायत क़े गांव दुब्बल क़े मुखिया व सरकारी सहायक क़े होते हुवे खस्ता हालत का जिम्मेवार कौन देखें सारी वीडिओ
लाईक कमेंट करें &शेयर फॉलो करें

16/07/2025

कलायत क़े गांव दुब्बल में विकास में नाम जीरो बीजेपी सरकार किया कर राजा है किरकरी कौन है इसका जिम्मेवार सरपंच सक्ट्री या कोई और

**ये भी कोई जीने में जीना है लल्लू**ये अमिताभ बच्चन का डायलॉग गांव दुब्बल में सही साबित हो रहा हैगांव दुब्बल से एक कलायत...
16/07/2025

**ये भी कोई जीने में जीना है लल्लू**
ये अमिताभ बच्चन का डायलॉग गांव दुब्बल में सही साबित हो रहा है

गांव दुब्बल से एक कलायत हलके से एम एल ए और एक हिसार से एम पी फिर भी विकास नहीं सरपंच अपनी जिमेवारियां निभाने में सक्षम नहीं है सरकार बीजेपी किया है और सरपंच कांग्रेस पार्टी क़े एमपी क़े दबाव में है लोगों पर एमपी हिसार का दबदबा है सरपंच क़े खिलाफ नहीं बोल रहे है और सरपंच सबको इग्नोर कर रहा है लोगों किया छुपी का करना आप समझ चुके है तो ऐसे में अधिकारी सेक्टरी व जे ई क्यों नायब सरकार जिसे सारा हरियाणा सरीफ मेहनती विकास पुरुष से जानने लगे है तो ऐसे में कलायत गांव दुब्बल क़े जो सेक्रेटरी व जे ई क्यों नायब सरकार कि छवि को खराब करने में लगे है
लोग सरपंच क़े खिलाफ बोलना चाहते है लेकिन नहीं बोल रहे है क्योंकि उन्ही क़े गांव से बापू बेटा कांग्रेस पार्टी से एम एल ए है हिसार से एमपी है उनके डर से नहीं बोल पा रहे है अन्दर hi अन्दर घुट घुट क़े जी रहे है अपनी आवाज को दबाये बैठे है
तालाबों कि खस्ता हालत गलियों किया खस्ता हालत को देखते हुवे सरपंच क़े खिलाफ नहीं बोल रहे है

कलायत हरिभूमि किया काश खबर डीपी सहारण
13/07/2025

कलायत हरिभूमि किया काश खबर डीपी सहारण

कलायत हरिभूमि किया खास खबरें डीपी सहारण
11/07/2025

कलायत हरिभूमि किया खास खबरें डीपी सहारण

11/07/2025

**रे रमलू अब क्यों जाग गया **
पंचायत विभाग पर टेड़ी नजर आ रही है सोंद्रीयकरण क़े नाम पर ठगी उजागर करने क़े लिए मेने भी समाधान सीवर में अधिकारियो व कार्य करने वाली एजेंशियों को लेकर शिकायत कि थी पर कोई नतीजा सामने नहीं आया
अब फिर ये मुद्दा ग्रमा रहा है अब क्या होगा तेरा कालिया अब मामला उठा तो क्यों उठा क्या मनसा है उसकी देखते है आगे आगे होता है क्या

10/07/2025

प्राइवेट स्कूलों ने मचाई खुली लूट: सुनील राज बामनिया

10/07/2025

दुखद खबर
गांव सारण जींद रोड पर जिला कैथल मैं जोहड़ में डूबने से 3 बच्चों की मौ+त
एक ही परिवार के हैं तीनों बच्चे 😭😭

कलायत निवासी भाजपा नेता रविंद्र धीमान बने कैथल जिले के आईटी प्रमुखशिर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभारभारतीय जनता पार्टी के...
09/07/2025

कलायत निवासी भाजपा नेता रविंद्र धीमान बने कैथल जिले के आईटी प्रमुख
शिर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता रविंद्र धीमान को भाजपा कैथल जिला आईटी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पार्टी संगठन के प्रति उनके निरंतर योगदान, तकनीकी दक्षता और निष्ठा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

अपनी नियुक्ति पर श्री धीमान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ोली, जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सैनी, एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अशोक गुर्जर सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह संगठन की डिजिटल उपस्थिति को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।

Address

Kaithal

Telephone

+919728051120

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दबंग हरियाणा 83 dabang hariyana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share