18/09/2025
आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव है,इस चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी उमांशी लाम्बा (बैलेट नंबर - 7) को है |
उमांशी लाम्बा इस चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के छात्र संगठनों के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ रही है ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र - छात्राओं से मेरी अपील है कि आपके वोट को आपकी आवाज बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार उमांशी लाम्बा को अपना मत व समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाये |
मेरी शुभकामनाएं छोटी बहन उमांशी लाम्बा के साथ है |
#दिल्ली_विश्वविद्यालय #छात्रसंघ_चुनाव