05/10/2025
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-05/10/2025
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा दिनांक-04.10.2025 से 07.10.2025 तक नेपाल एवं सीतामढ़ी जिला के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना के आलोक में चेतावनी निर्गत की गई है। दिनांक-04.10.2025 को सीतामढ़ी एवं नेपाल में वस्तु स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडये द्वारा विभिन्न अंचलों में तटबंधों का निरीक्षण किया गया है और निदेश दिया गया है कि जल संसाधन विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रहें। तटबंधों का निरीक्षण करते रहें एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।
वर्तमान में नदी के जल स्तर में गिरावट प्रारम्भ हो गया है। जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा सम्पूर्ण स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है और सभी संबंधित पदाधिकारी जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी के निदेशानुसार क्षेत्र में कैम्प किए हुए हैं।