
19/07/2025
खेढ़वाँ मेला के मुख्य मार्ग की हालत बहुत हीं जर्जर स्थिति में है । लगभग लाखों लोग इस मेला में आते हैं इसी रोड से ,
यह बसंतपुर से मोरा बाजार को भी जोड़ता है । इस रोड से लगभग 20 गांव जुड़ता हैं , यह रोड पिछले 20 साल से बना ही नहीं हैं 20 साल का ईटकरण हुआ है वहीं हैं अभी तक जो एकदम जर्जर हो गया है , जैसा की आप सब देख पा रहें हैं !
अगले माह ( 01/08/2025 ) को हर साल की भाँति इस साल भी लाखों भक्तों के आस्था के प्रतीक रहीं खेढ़वा वाली काली माई 👏🏻🔱 के दरबार में भव्य मेला लगने जा रहा है !
महाराजगंज विधानसभा और महाराजगंज लोकसभा के माननीय विधायक जी और माननीय सांसद जी से निवेदन है की मेला से पहले - पहले अगर इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है , तो लाखों भक्तों की दुवाएँ आप लोगों के साथ रहेगी !
खेढ़वा वाली काली माई की जय 👏🏻🔱🚩