CRK News

CRK News This is a Hindi news channel which is not in favor of anyone. Through this channel you all will be

23/07/2025
22/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

22/07/2025
26/05/2025

केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के कई इलाकों में अगले तीन घंटों में बारिश का पूर्वानुमान, IMD का अलर्ट

26/05/2025

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट

26/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

26/05/2025

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 43 नए मामले, मुंबई में सबसे ज्यादा 35 मरीज

30/03/2025
12/03/2025

सहरसा: सिमरी में पान महासंघ होली मिलन समारोह, एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया सम्मान, देखें

अखिल भारतीय पान महासंघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर नगर में आज यानी 12 मार्च 2025 बुधबार को महासंघ के बैनर तले कार्यकताओं का होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन आगनबाड़ी केंद्र सिमरी द्वारिका में किया गया. जिनका अध्यक्षता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा पान के द्वारा किया गया. जिसमें निम्नलिखित हस्ताक्षरित कार्यकर्ताओं एवं अखिल भारतीय पान माहसंघ के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी एक दुसरे को टोपी पहनाकर और गुलाल लगाकर सम्मान दिया.

बता दें कि कार्यक्रम में पान, स्वासी आरक्षण को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण को पुनः लागू करने को लेकर आगामी 13 अप्रैल 2025 को गांधी मैदान पटना में होने वाले अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता के नेतृत्व में ''हाँको रथ, हम पान हैं" महारैली को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया.

मौके पर सीताराम दास पान (जिला अध्यक्ष सहरसा), अंबेदकर पान (मिडिया प्रभारी, प्रदेश), देवकी देवी (प्रदेश महिला उपाध्यक्ष), जय प्रकाश पान (प्रदेश महासचिव), मंच संचालन रवीन्द्र कुमार शर्मा पान (प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ), रोहित शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), संजय पान (जिला संयोजक), सुदीन शर्मा (प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ), गजेंद्र शर्मा (प्रखंड अध्यक्ष बनमा ईटहरी), श्याम शर्मा (नगर निगम अध्यक्ष सहरसा), मनोज शर्मा पान (वार्ड अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर), बिनीत कुमार (प्रखंड अध्यक्ष कहरा), दयानंद शर्मा ( उपाध्यक्ष कहरा), श्याम कुमार पान (नगर अध्यक्ष), कबीन्द्र शर्मा पान (शिक्षक), गोनर शर्मा (मिडिया प्रभारी), राजपति शर्मा (नगर उपाध्यक्ष सि.ब.पुर), मनिकलाल दास, उमेश शर्मा, बंटी कुमार (नगर युवा अध्यक्ष), चंदर शर्मा (युवा प्रखंड सचिव), गुलशन कुमार (युवा प्रखंड अध्यक्ष सौरबाजार), विमलेश कुमार पान (युवा अध्यक्ष बनमा ईटहरी), विकौ शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुन्दर शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक, बेचन, अरविन्द, माणिक, ओपी, नारायण, विष्णु, अजीत, शनिचर, चरित्र, कुन्दन, घनश्याम, ओपी शर्मा ग्रामीण सहित एवं अन्य उपस्थित रहे.

16/12/2024
16/12/2024

23/10/2024

SAHARSA: जैसे हमारा आरक्षण छीना है वैसै ही हम सरकार का कुर्सी छीन लेंगे: लक्ष्मीकांत शर्मा

पान, स्वासी महादलित समन्वय समिति द्वारा आरक्षण मामले को लेकर जातीय संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर संघ के कार्यकर्ता द्वारा नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नंबर 10 में आज यानी बुधवार को एक दिवसीय बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं संचालन बंटी कुमार के द्वारा किया गया. बैठक कार्यक्रम में पान, स्वासी आरक्षण को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण को नौवीं सूची में सामिल कर आरक्षण को पुनः लागू करने की मांग पर चर्चा किया.

बता दें कि आगामी 15 दिसंबर 2024 को सहरसा पटेल मैदान में आ रहे अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता के ''हाँको रथ, हम पान हैं" महारैली को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया. अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने अधिकारों के लिए अपनी चट्टानी एकता को दिखावें.

प्रेस वार्ता करते हुए लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि 2015 में हमलोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला था और 2024 में वह दर्जा छिना गया, तब से हमलोग इस मुहिम में जुट गए हैं कि ऐसा जुर्म क्यो हुआ आज जो हमारे समाज का बच्चा पढ़कर कई सरकारी नौकरी का जो तैयारी किया हुआ था और आज जो आरक्षण छिना गया है तो उस बच्चा का किया हाल होगा. यह एक विपत्ती जैसी हो गई है. हमलोग के साथ सरकार अन्याय किया है.

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अगर सरकार हमलोग का आरक्षण वापस करता है तो ठीक है वर्ना हमलोग आगामी चुनाव में अपने समाज के लोग को कैंडीडेट के रूप में उतारेंगे और हमारे समाज का वोट हमारे समाज के ही कैंडीडेट को देंगे और सरकार जैसे ही हमारा आरक्षण छीना है वैसै ही हम सरकार का कुर्सी छीन लेंगे.

वहीं, मौके पर चंदन शर्मा, राजपति शर्मा, अरुण शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, राजेश शर्मा, विमलेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, पवन शर्मा, संदेव शर्मा, खुशीलाल शर्मा, ओपी शर्मा, कुन्दन शर्मा, चरित्र शर्मा, श्रवण शर्मा, बलराम शर्मा, ग्रामीण सहित एवं अन्य उपस्थित रहे.

Address


Telephone

+919122188464

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CRK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CRK News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share