
06/06/2025
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटबेजा में किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएचसी कोटबेजा के स्टाफ व स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीएचसी कोटबेजा चिकित्सक मनीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े स्थान पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर मनीष शर्मा, कैमिस्ट गोपाल गुप्ता, गुलाब सिंह वर्मा, हरविंदर, अनिल कुमार, अजय आदि स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।