04/01/2026
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने शहरी क्षेत्रों में कुम्हार, धोबी, तेली और नाई समुदाय ओबीसी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग उठाई; नवगठित कठुआ जिला टीम को किया सम्मानित ।
4-1-26
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने संत गोरा जी भवन, कठुआ में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ओबीसी समुदायों से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, साथ ही जिला स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा ने चार ओबीसी समुदायों—कुम्हार, धोबी, तेली और नाई—को शहरी क्षेत्रों में भी जाति प्रमाणपत्र जारी करने की जोरदार मांग उठाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में जतिंदर भारती (प्रदेश उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा), विजय सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा), सनी संगोत्रा (प्रदेश महामंत्री, ओबीसी मोर्चा), विनोद चौधरी (प्रदेश प्रचार सचिव, ओबीसी मोर्चा), बोध राज (प्रदेश प्रवक्ता, ओबीसी मोर्चा), रमेश मेहरा (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), विनोद कुमार (जिला अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा कठुआ), राजिंदर कुमार (जिला महामंत्री, ओबीसी मोर्चा) सहित मंडल अध्यक्ष राहुल देव, बलवान सिंह, सुमन बाला, रवि अंडोत्रा और मोहन मेहरा शामिल रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समुदाय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश नेतृत्व टीम ने नवघोषित जिला कठुआ ओबीसी मोर्चा टीम को सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि नई टीम जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और ओबीसी कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।
नेताओं ने बताया कि वर्तमान में इन समुदायों के सदस्यों को केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही जाति प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले पात्र आवेदक पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा के कारण अपने इस संवैधानिक अधिकार से वंचित हैं।
अपने संबोधन में जतिंदर भारती ने कहा कि इस भेदभावपूर्ण व्यवस्था के कारण इन समुदायों के युवाओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वे शिक्षा, रोजगार तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की ताकि ग्रामीण या शहरी निवास के आधार पर ओबीसी समुदायों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित हो सके तथा जाति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक समान, पारदर्शी नीति लागू की जाए।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय मिलने तक भाजपा ओबीसी मोर्चा हर उचित मंच पर जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाता रहेगा।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती ने नवघोषित जिला कठुआ ओबीसी मोर्चा टीम को बधाई दी और ओबीसी समुदायों के कल्याण के लिए उनकी अथक मेहनत पर पूर्ण विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि यह नई टीम जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और उन्हें प्रदेश ओबीसी मोर्चा की ओर से पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
ब्रह्म ज्योत सत्ती ने शहरी क्षेत्रों में कुम्हार, धोबी, तेली और नाई समुदायों को जाति प्रमाणपत्र जारी करने की ओबीसी मोर्चा की मांग का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में जाति प्रमाणपत्र से वंचित करना अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण बताया तथा कहा कि ओबीसी नागरिकों के साथ उनके निवास स्थान के आधार पर अलग-अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा इस मामले को शीघ्र ही उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाएगा और ठोस समाधान निकलने तक इसे पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएगा, ताकि सभी पात्र ओबीसी परिवारों को न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित हो सकें।