Amardeep Singh Yadav

  • Home
  • Amardeep Singh Yadav

Amardeep Singh Yadav "जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है।"

दीपावली मिथिला क्षेत्र में सिर्फ रोशनी और उमंग का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक गौरव और अनूठी परंपराओं का भी प्रत...
20/10/2025

दीपावली मिथिला क्षेत्र में सिर्फ रोशनी और उमंग का पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक गौरव और अनूठी परंपराओं का भी प्रतीक है। यहाँ दीपावली पर हमलोग , बच्चे , नौजवान , बूढ़े भी अपने से बड़ों के घर घर जा के उसको गोर लगते हैं और उसका आशीर्वाद लेते हैं, और ये परंपरा दुश्मन के घर पर भी लागू होता है , उसके यहां भी जाते है और वो भी हमारे यहां आते हैं , ये है हमारी असली खूबसूरती ।

मिथिला में दीपावली की रात पुरखों को विदाई देने की भी खास रस्म होती है। “प्रकाश तर्पण” कर पितरों के प्रति श्रद्धा प्रकट की जाती है। इस अवसर पर सन की लकड़ी (संठी) से बने आकृति को जलाया जाता है और दरिद्रता को घर से बाहर करने के लिए विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है। लक्ष्मी-गणेश के साथ भगवान राम-सीता की पूजा भी की जाती है, क्योंकि सीता माता मिथिला की बेटी मानी जाती हैं।

घर और आंगन की विशेष सफाई, मिट्टी या चावल के आटे के दीये, और पूरे परिवार का सामूहिक जुटाव—यह सब मिथिलांचल की दीपावली को विशेष बनाता है। बदलते समय के बावजूद ग्रामीण इलाकों में ये परंपराएं आज भी जीवित हैं, जिससे हमारी सांस्कृतिक पहचान और अधिक मजबूत होती है।

"मिथिला की दीपावली—परंपरा, श्रद्धा और सांस्कृतिक आत्मगौरव का जीवंत उत्सव।
आप सभी को हर्षोल्लास से भरी दीपावली की शुभकामनाएं!" 🎇🪔🪔🪔🪔🙏🙏


#दीपावली

19/10/2025

कौन सी सरकार इस व्यवस्था को बदल सकती है , वोट उसको दो।

वोट के समय जिसका , पैर पकड़ा है नेता लोग , वो 5 साल ट्रेन में ऊपर डेक का जाली पकड़ता रहता है।

जानवर से बत्तर हालत है बिहारियों का 😭

दुर्भाग्य है अमृत काल का ।

कब से पूछ रहा हूं , ये 12000 स्पेशल ट्रेन का कोई लिस्ट वगैरह है क्या , किधर से चल रहा है , मुझे भी घर निकलना है ?? अगर ज...
19/10/2025

कब से पूछ रहा हूं , ये 12000 स्पेशल ट्रेन का कोई लिस्ट वगैरह है क्या , किधर से चल रहा है , मुझे भी घर निकलना है ??

अगर जानकारी हो किसी के पास तो मुझे भी बताइए ।

Narendra Modi PMOMinistry of Railwayये 12000 ट्रेन जो स्पेशल वाली देश के कोने कोने से जो चलायी जा रही है , वो किधर से मि...
19/10/2025

Narendra Modi PMO
Ministry of Railway

ये 12000 ट्रेन जो स्पेशल वाली देश के कोने कोने से जो चलायी जा रही है , वो किधर से मिलेगा जी।

क्या मतलब है , रेलवे स्टेशन से मिलेगा जी

नहीं पूछना तो पड़ेगा न जी।

क्यों पूछना पड़ेगा , पूरा देश जानता है ।

नहीं आप गरम हो रहे हों😂

बच्चों के सिरप में कीड़े 😭 जिस देश की मेडिकल व्यवस्था इतनी खस्ता हो , उस देश में कोई सुरक्षित नहीं है , न बच्चा, न महिला...
19/10/2025

बच्चों के सिरप में कीड़े 😭
जिस देश की मेडिकल व्यवस्था इतनी खस्ता हो , उस देश में कोई सुरक्षित नहीं है , न बच्चा, न महिला , न गरीब।

ये सब दिखाता है वर्तमान सरकार की नाकामी , सिर्फ मेडिसिन कंपनी से चन्दा लेकर , उसके प्रोडक्शन को राम भरोसे छोड़ देते हैं।

न कभी ऑडिट होती है , न कभी छपा पड़ता है , सिर्फ साल में एक बार चंदा पहुंच जाता है ।

दुर्भाग्य है भारतवर्ष के अमृत काल का 😭

19/10/2025

दिल्ली में छाती पिटता बुजुर्ग कुम्हार, दशकों से मिट्टी के बर्तन व दिए बनाता था, इनके घर और बनाएं हुए मिट्टी के बर्तन के ऊपर रेखा गुप्ता जी का बुलडोजर चलाया गया । क्या इस गरीब का हक नहीं है अपनी मेहनत से कमाए और खाएं और जुग्गी झोपड़ी में रहें???

ये हमारे देश में रह रहें , गरीबों , बंचितों, शोषितों के मुंह पर मारा गया , तमाचा है ।

अगर अब भी देश की जनता की आंख नहीं खुली हो तो खोल लो और संभल जाओ , नहीं तो बारी आपकी भी आएगी और हमारी भी आएगी , फिर कोई भी बचेगा आवाज उठाने वाला।





इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है और रेलमंत्री और केंद्र सरकार जो 1200 स्पेशल ट्रेन बिहार जाने के लिए रवाना की थी वो कह...
19/10/2025

इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है और रेलमंत्री और केंद्र सरकार जो 1200 स्पेशल ट्रेन बिहार जाने के लिए रवाना की थी वो कहां कन्याकुमारी चली गई???


🪔✨ छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🪔दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका संसार,हर चेहरे पर मुस्कान हो और जीवन में प्यार।अंध...
19/10/2025

🪔✨ छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🪔

दीपों की रोशनी से जगमगाए आपका संसार,
हर चेहरे पर मुस्कान हो और जीवन में प्यार।
अंधकार से उजाले की ओर चले आपके कदम,
खुशियों की बरसात हो हर एक दम।

माँ लक्ष्मी और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से
आपका घर सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए।

हैप्पी छोटी दीपावली 2025 🌸

ई प्रशांतव बौखला गया है 😂
15/10/2025

ई प्रशांतव बौखला गया है 😂

आज राष्ट्र के महान वैज्ञानिक, "मिसाइल मैन ऑफ इंडिया" और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती ...
15/10/2025

आज राष्ट्र के महान वैज्ञानिक, "मिसाइल मैन ऑफ इंडिया" और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। 🇮🇳

उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं,
सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।

डॉ. कलाम जी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ने, सोचने और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते रहेंगे। 🙏

10/10/2025

मुझे लगता है कि आप अगर किसी भी क्षेत्र में खास है और काम और नाम कमा रहे हैं तो आप उधर ही रहिए , पॉलिटिक्स में मत आइए , पॉलिटिक्स आप लोगों के लिए नहीं हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amardeep Singh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amardeep Singh Yadav:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share