Amardeep Singh Yadav

  • Home
  • Amardeep Singh Yadav

Amardeep Singh Yadav "जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है।"

सभी देश वासियों को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं ❤️🙏दशहरा केवल त्योहार नहीं, बल्कि आत्म-विश्लेषण और बुराइयों (अहंकार, क्र...
02/10/2025

सभी देश वासियों को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं ❤️🙏
दशहरा केवल त्योहार नहीं, बल्कि आत्म-विश्लेषण और बुराइयों (अहंकार, क्रोध, मोह, लोभ आदि) पर विजय प्राप्त करने का उत्सव है।
#दशहरा


शहीदे-आजम भगत सिंह के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 🙏
28/09/2025

शहीदे-आजम भगत सिंह के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 🙏

26/09/2025

कृपया इस लेख को जरूर पढ़िएगा , मेरे अपने दिल का मर्म है -
मैं अपने घर से 2500 Km दूर जॉब करता हूं, सैलरी ठीक ठाक है घर परिवार चल जाता है ,
जब मैं घर से बाहर अपने काम पर वापस आ जाता हूं तो अपने परिवार वालों को बहुत मिस करता हूं , लेकिन ये सिलसिला चलता रहता है और प्रत्येक दिन परिवार वाले लोग से बात करता हूं और उसको मिस करता रहता हूं , और ये सोचता रहता हूं कि जो काम यहां पर हम जितनी सैलरी में कर रहे हैं न उससे आधी सैलरी में अपने गांव या शहर में काम मिल जाता तो वही कर लेता और अपने परिवार वालों के साथ जिंदगी गुजरता , लेकिन क्या करूं सिर्फ ये सब सोचता रहता हूं , पर कुछ कर नहीं पाता हूं ।

सबसे बड़ा दुख तब होता है जब 10 या 20 या 1 महीने की छूटी पर घर जाता हूं तो परिवार में सब खुशहाल रहते हैं हमें भी मजा आता है लेकिन घर से आने का रिजर्वेशन तो पहले से तय रहता है इस दौरान 20 दिन भी घर पर रहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होता है लेकिन 21वा दिन जैसे ही रात को ट्रेन पकड़ना होता है तो उस दिन सुबह से ही परिवार के सभी सदस्य का मुंह लटका हुआ होता है , मां बोलती है - चैल जेबही केतना दिन भेलो य, तोरा आइल। तब हम समझाते हैं मम्मी को की नहीं जाएंगे तो कंपनी निकाल देगी तो दूसरा नौकरी ढूंढने में 2 महीना लग जाएगा तबतक बेरोजगार हो जाएंगे, इसलिए हमको जाना बहुत ही जरूरी है।

उसके बाद जब शाम होता है , घर का कोई भी सदस्य नहीं होगा जिसका आंखे आंसू से भरा न हो , लेकिन क्या करें हम हौसला उन सब का बुलंद कर देते हैं उसके सामने , लेकिन सीना तो हमारा भी फटता है घर से निकलने में।

हर दुख को झेल कर हमलोग परदेश कमाने आते हैं। हमको तो इतना अच्छा व्यवस्था मिलता है रिजर्वेशन करा के आराम से आते हैं, फिर भी हमको बाहर आने का मन नहीं करता है , लेकिन आप हमारे दुख से उन गरीब , लाचार , बेवस की दुख को समझिए , जो कि जनरल बोगी की बाथरूम तक में घुश करके , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , गुजरात , महाराष्ट्र , और तमिलनाडु तक जाते हैं और कमा कर घर लाते है 2 वक्त की रोटी के लिए ।

मौजूदा सरकार पर तो हमें भरोसा नहीं है लेकिन आगे आने वाले समय में जो संभावित चेहरा है , उनसे मेरा गुजारिश है कि बिहार में उद्योग धंधा की शुरुआत कीजिए , क्योंकि अभी शुरुआत नहीं करेंगे तो , अभी हम तो दूसरे राज्य में काम कर ही रहे हैं आगे आने वाले समय में हमारे बच्चे भी प्रवासी बनकर रह जाएंगे।

Rahul Gandhi Ravish Kumar Dhruv Rathee Ajit Anjum Tejashwi Yadav



Narendra Modi अगर आप काम किए होते तो ये सब बताने की जरूरत नहीं पड़ती।
25/09/2025

Narendra Modi अगर आप काम किए होते तो ये सब बताने की जरूरत नहीं पड़ती।

भारत में जो असली तख़्तापलट हुआ था वो अन्ना हजारे  के आंदोलन के द्वारा हुआ था, जिसे ये आज की गोदी मीडिया उस समय ईमानदार ह...
25/09/2025

भारत में जो असली तख़्तापलट हुआ था वो अन्ना हजारे के आंदोलन के द्वारा हुआ था, जिसे ये आज की गोदी मीडिया उस समय ईमानदार हुआ करती थी पर वो ईमानदारी अंदर से नहीं थी ऐसे 24 घंटा कवर किया था , जिससे पूरा माहौल ही बदल गया । इस नौटंकी ने बहुजन समाज को दशकों पीछे छोड़ दिया , अब बहुजन को फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए , पहले मीडिया तंत्र पर कब्जा करना पड़ेगा ।

आज सोनम जी के ख़िलाफ़ भी दक्षिण पंथी ज़हर फैला रहे हैं।

आपको हमरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया फॉलो कर लीजिए 🙏🙏

ये क्या हो गया , भारत में।
24/09/2025

ये क्या हो गया , भारत में।

बिहार  वासियों सावधान ❗❗👹👹
16/09/2025

बिहार वासियों सावधान ❗❗👹👹

बिहार के महान क्रांतिकारी नेता, शोषित समाज के मसीहा, "बिहार के लेनिन" बाबू जगदेव प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और ...
05/09/2025

बिहार के महान क्रांतिकारी नेता, शोषित समाज के मसीहा, "बिहार के लेनिन" बाबू जगदेव प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और श्रद्धांजलि । 🙏🙏

उन्होंने जातिवाद, सामंती व्यवस्था और शोषण के खिलाफ पूरी जिंदगी जंग लड़ी और गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी विचारधारा और संघर्ष आज भी हमें आगे बढ़ने और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा देता है।

04/09/2025

बिहार के मेरे भाइयों और बहनों,
आज हमारा बिहार बदलाव की राह देख रहा है। वर्तमान सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ा है और विकास के नाम पर सिर्फ वादे किए हैं।
हमारे नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने हमेशा बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज़ उठाई है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया विजन प्रस्तुत किया है, जिसे देखकर विरोधी भी हमारे विचारों को कॉपी करने पर मजबूर हो रहे हैं।
हाल ही में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हम राजद कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि एक भी मतदाता का नाम न छूटे।
आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव की लहर को और मजबूत करें। बिहार की जनता, तेजस्वी यादव जी के साथ है, क्योंकि बिहार की असली ताकत, बिहार का विश्वास, लालटेन का प्रकाश है!
#तेजस्वी_संग_बिहार #बदलाव_की_बहार #राजद #बिहार

04/09/2025

तेजस्वी यादव की चुनाव रणनीति में मुख्य रूप से निम्न बिंदु शामिल हैं

1.तेजस्वी यादव ने सभी आरजेडी विधायकों को चुनावी मोड में आने और तैयारी तेज करने के लिए विशेष टास्क दिए हैं। विधायकों को अपने क्षेत्र में ऐसे कम से कम 10 लोगों को चिन्हित करना है जिनके नाम मतदाता सूची से कटे गए हैं, उन्हें पुनः जोड़ने का अभियान चलाना है। इसे 'वोटर अधिकार यात्रा' के रूप में चलाया जा रहा है ताकि खारिज वोटर्स को जोड़ा जा सके और वोट बैंक मजबूत किया जा सके।

2. तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को यह निर्देश दिए हैं कि वे बूथ-बूथ जाकर लोगों से संपर्क बढ़ाएं और पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। इसके साथ ही संगठन की मजबूती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

3. चुनावी मुद्दों में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, और जातिगत समीकरणों को प्रमुखता दी जा रही है। तेजस्वी यादव ने विपक्षी सरकार की नीतियों पर आक्रामक रुख अपनाया है और जनता को रोजगार-संबंधी बेहतर विकल्प देने का वादा किया है।

4. तेजस्वी यादव को रालोद (RJD) ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, और वे युवाओं तथा महिलाओं के वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए विशेष योजनाएं और कार्यक्रम चला रहे हैं।

5. विरोधी दल भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन के खिलाफ तेजस्वी यादव की रणनीति बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार करना और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह की बैठकों से निपटना भी है।

6. तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की जनसंपर्क और सार्वजनिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर अपने चुनावी अभियान को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं।

7. मतदाता सूची से फर्जी नाम हटाने और सही नाम जोड़ने की मुहिम चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे वोटरों की संख्या में इजाफा किया जा सके।

 Narendra Modi Ashwini Vaishnaw
03/08/2024

Narendra Modi Ashwini Vaishnaw

14/07/2024

Address

Shivnagar Parariya

852112

Telephone

+917070744691

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amardeep Singh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amardeep Singh Yadav:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share