Khabar ek bharat

  • Home
  • Khabar ek bharat

Khabar ek bharat "ख़बर एक भारत " आवाज़ भारत की।
(3)

16/07/2025

बेगूसराय के एक टीचर ने स्टूडेंट के साथ किया गलत वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल...

नावकोठी (बेगूसराय)
मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा के सहायक शिक्षक के आचरण से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया। सहायक शिक्षक मोहम्मद आबिद पर पिछले कई दिनों से आरोप प्रत्यारोप चल रहा था। प्रधानाध्यापक राम सुजान सिंह ने उनके व्यवहार से तंग आकर उनके खिलाफ में डीओ बेगूसराय, सीओ एवं बीडीओ नावकोठी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार को आवेदन देकर यहां से स्थांतरण की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मोहम्मद आविद 15 मई को मध्य विद्यालय पहसारा में बभनगामा में योगदान किया। बहुत संक्षिप्त समय में उनके द्वारा विद्यालय में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पूर्व से मुस्लिम समुदाय के शिक्षक मोहम्मद अली हुसैन मियां लगभग 20 वर्षों से और मोहम्मद शब्बीर डेढ़ वर्षो से कार्यरत हैं। यहां धर्म और जाति नाम की कोई चीज नहीं है। विद्यालय के खास समुदाय के बच्चों को उनके द्वारा भड़काया जा रहा है। इस शिकायत को लेकर प्रमुख ग्रामीणों की एक कमेटी शिक्षा विद जनार्दन प्रसाद सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार उर्फ अनुभव सिंह, पूर्व मुखिया शैलेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया अजय साहनी, अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति विनोद शर्मा, सचिव चांदनी देवी, वार्ड पार्षद प्रभाकर महतो के द्वारा उपरोक्त मामले की छानबीन की गई। प्रधानाध्यापक के आदेश की अबहेलना के साथ उनकी शिकायतों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आई। आम ग्रामीणों ने इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को विद्यालय में बैठक की। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने की। जबकि संचालन बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने किया। बैठक में विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण शामिल थे। गहनता से विचार विमर्श किया गया ।ग्रामीणों के कड़े तेवर को देखते हुए कोई अनहोनी नहीं हो जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए बीडीओ ने मोहम्मद आविद को प्रखंड लेकर चले गए। मौके पर पुस पदाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह, शिक्षक कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सिवेश रंजन, शिवम वत्स, बच्चन देव सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

16/07/2025

मुखिया जी ने लगा दिया पत्रकार को फोन, पत्रकार ने कर दी ऐसी रेलाई, सुनकर आप भी कहेंगे....

15/07/2025

कौन है ये किन्नर जिससे हजारों और लाखों लोग दूर दूर से आते हैं आशीर्वाद लेने के लिए...

14/07/2025

सावन के पहले ही सोमवारी में दिखे लाखो भक्त अशोक धाम में.....

14/07/2025

कपड़ों का बिजनेस करना हुआ और भी आसान क्योंकि सूरत के सबसे फेमस टेक्सटाइल कंपनी में लगा मानसून सेल 50% की भारी छूट

13/07/2025

सरकारी नाले की आड़ में, फर्जी एससी एसटी मुकदमा, और जमीन हड़प कर अवैध नाले का टेंडर करवाना चाहता है पास...

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास राव जी का निधन बेहद दु:खद और अपूरणीय क्षति है।उनकी अद्भुत अभिनय प...
13/07/2025

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास राव जी का निधन बेहद दु:खद और अपूरणीय क्षति है।

उनकी अद्भुत अभिनय प्रतिभा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

ओम शांति 🙏

13/07/2025

"टिकारी में का बा? | चुनाव से पहले जनता के ज़ुबानी हकीकत Ground Report from Bihar"

12/07/2025

🧵 The Fashion Hub – जहां ट्रेंड की शुरुआत होती है!
🌟 Exclusive Fancy Sarees, Lehengas, Dresses, Kurtis & More
📍 Arihant Textile Market, Ring Road, Surat
🛍️ Only Wholesale | No Retail
📞 Call: 96944 25835 | 87588 75821
📦 Manufacturer Direct – सबसे बेहतर क्वालिटी, सबसे बेहतर दाम!

11/07/2025

मुझे एक कार 🚗 ड्राइवर की जरूरत है इच्छुक लोग कमेंट करे....

11/07/2025

Hello friends.....avi mai live hu apne page par aayiye aap log juriye

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar ek bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar ek bharat:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share