apna Kanpur

apna Kanpur Ankit Dwivedi It's All About - , , , , , DM for
(1)

दादा नगर पुल को आखिर क्या मजबूरी थी जो बिना स्ट्रीट लाइट, बिना सुरक्षा के खोल दिया गया?क्यों जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ ...
24/07/2025

दादा नगर पुल को आखिर क्या मजबूरी थी जो बिना स्ट्रीट लाइट, बिना सुरक्षा के खोल दिया गया?
क्यों जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है?
रात में न लाइट, न संकेतक बोर्ड — ये विकास है या जल्दबाज़ी में किया गया दिखावा?

दादानगर समानांतर पुल आज से जनता को समर्पित। विजय नगर से शास्त्री चौक चलने वालों के लिए बड़ी राहत। लक्ष्य से 2 महीने पहले...
23/07/2025

दादानगर समानांतर पुल आज से जनता को समर्पित।
विजय नगर से शास्त्री चौक चलने वालों के लिए बड़ी राहत।

लक्ष्य से 2 महीने पहले ही पूर्ण हुआ निर्माण।

Siddhi Dham Shudhanshu Ashram, Bithoor Rd, Paigupur Bangar, New Kanpur City, Uttar Pradesh
21/07/2025

Siddhi Dham Shudhanshu Ashram, Bithoor Rd, Paigupur Bangar, New Kanpur City, Uttar Pradesh

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने इजरायल से लौटने के बाद पत्रकारों को बताया कि कानपुर के आनंदेश्वर कॉरिडोर में सुरक्षा...
20/07/2025

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने इजरायल से लौटने के बाद पत्रकारों को बताया कि कानपुर के आनंदेश्वर कॉरिडोर में सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई नए कदम उठाए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से बूम बैरियर लगाए जाएंगे, जिससे वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके।

Kanpur News: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीएनडीटी की बैठक हुई, जहां उन्होंने अधिनियम के उल्लंघन पर हुई ...
20/07/2025

Kanpur News: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीएनडीटी की बैठक हुई, जहां उन्होंने अधिनियम के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई की पिछले तीन साल की विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ से मांगी। साथ ही, नए पंजीकरणों और नवीनीकरणों को भी मंजूरी दी।

मेरे शहरवासियों,मुझे आपको बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि भारत सरकार की तरफ से जारी स्वच्छ शहर सर्वेक्षण की रैंकिंग में...
18/07/2025

मेरे शहरवासियों,मुझे आपको बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि भारत सरकार की तरफ से जारी स्वच्छ शहर सर्वेक्षण की रैंकिंग में अपने कानपुर को पूरे देश में 13 वां स्थान प्राप्त हुआ है.. इससे पहले 2024 में कानपुर स्वच्छता की रैंकिंग में 18 वें नंबर पर था....मुझे भरोसा है कि आप सभी के सहयोग से बहुत जल्द कानपुर स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनेगा..आप सभी बस इसी तरह सहयोग बनाए रखिएगा....।

कानपूर से लखनऊ तक बनेंगा अमेरिका जैसा एक्सप्रेसवे , 90 km का सफ़र होंगा आसान?
16/07/2025

कानपूर से लखनऊ तक बनेंगा अमेरिका जैसा एक्सप्रेसवे , 90 km का सफ़र होंगा आसान?

कानपुर 14 सेकेंड की यह वीडियो सोशल मीडिया में सोमवार को वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पुराने गंगापुल का बताया जा रहा है,...
16/07/2025

कानपुर 14 सेकेंड की यह वीडियो सोशल मीडिया में सोमवार को वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पुराने गंगापुल का बताया जा रहा है, जिसमें दो किशोर जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

कानपुर RTO में 'पर्ची तंत्र' का काला खेल!बिना दलाल, बिना घूस – कोई फाइल नहीं हिलती।हर फाइल पर चिपकती है पर्ची, तय होता ह...
16/07/2025

कानपुर RTO में 'पर्ची तंत्र' का काला खेल!
बिना दलाल, बिना घूस – कोई फाइल नहीं हिलती।
हर फाइल पर चिपकती है पर्ची, तय होता है रेट – किस टेबल पर कितना पैसा।
सिस्टम को ठेंगा दिखाते दलाल, अफसर मौन!
बहुत जल्द नामों का खुलासा होगा – कौन है दलाली के राजा?

आप लोगों की क्या राय है आप लोग अपनी अपनी राय बताइए कि इनको , इजरायल जाना चाहिए या कानपुर देखना चाहिए
14/07/2025

आप लोगों की क्या राय है आप लोग अपनी अपनी राय बताइए कि इनको , इजरायल जाना चाहिए या कानपुर देखना चाहिए

कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापे में दो संचालकों समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं ज...
13/07/2025

कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापे में दो संचालकों समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें चार नाबालिग हैं। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेजकर सौदा करते थे और होटलों में भेजते थे। पुलिस को कई होटलों के मैनेजरों के शामिल होने का शक है जिसकी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

कानपुर मेट्रो ने कारिडोर दो के डिपो में अपना रेलवे ट्रैक बिछाना शुरू कर दिया है। अब जल्दी ही इस कारिडोर में चलने के लिए ...
13/07/2025

कानपुर मेट्रो ने कारिडोर दो के डिपो में अपना रेलवे ट्रैक बिछाना शुरू कर दिया है। अब जल्दी ही इस कारिडोर में चलने के लिए ट्रेनें भी आने लगेंगी। दूसरे कारिडोर के आठ स्टेशनों के बीच मेट्रो 10 ट्रेनें चलाएगा। वहीं पहले कारिडोर के 21 स्टेशनों के बीच 29 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Address

Kanpur

Telephone

+917889030864

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when apna Kanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to apna Kanpur:

Share