Badalte Alfaaj

  • Home
  • Badalte Alfaaj

Badalte Alfaaj आपके विचारों और समाचार के लिए हर रोज सच की स्रोत।

18/07/2025

विकास नगर मे युवाओं की टोली कावड़ ले जाते चंडीगढ़ से हरिद्वार काफ़ी संख्या युवा इकट्ठे हुए थे.

सभी भोले के गानों पर झूम उठे...लोगों की भीड़ जुटी देखने के लिए...

18/07/2025

चंडीगढ़: सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर 32 (जीएमसीएच-32) में 28 जुलाई को अत्याधुनिक आपातकालीन-सह-ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के साथ, शहर आपातकालीन चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। कोविड-19 महामारी के कारण विलंबित इस सुविधा का निर्माण अब 42.65 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो गया है।

18/07/2025
श्री देवालय पूजक परिषद के अध्यक्ष बने डॉ पंडित लाल बहादुर दुबे..चंडीगढ़ एस. के. चौधरी 17-07-2025चंडीगढ़ : श्री देवालय पूजक...
18/07/2025

श्री देवालय पूजक परिषद के अध्यक्ष बने डॉ पंडित लाल बहादुर दुबे..

चंडीगढ़
एस. के. चौधरी
17-07-2025

चंडीगढ़ : श्री देवालय पूजक परिषद पंजीकृत चंडीगढ़ आम सभा की बैठक श्री शिव खेड़ा मंदिर सेक्टर -28डी चंडीगढ़ मे पंडित उमाशंकर पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी सभा नें बैठे कोषाअध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद नें 2022 to 2025 तक लेखा जोखा सभी के सामने बताया गया..इश्के उपरांत सभी सभा मे बैठे बुद्धिजीवों के राय के अनुसार डॉ पंडित लाल बहादुर दुबे..को पुनः दोबारा से श्री देवालय पूजक परिषद के अध्यक्ष डॉ पंडित लाल बहादुर दुबे को दायित्व दिया गया.. इसके बाद साथ मे परिषद के कार्यकारिणी के सदस्य मे पंडित ओमप्रकाश को महासचिव और पंडित देवी प्रसाद को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया.. इस अवसर की बैठक मे पूर्व अध्यक्ष पंडित ईश्वर चंद शास्त्री,पंडित श्री चंद कौशिक,पंडित सुभाष शर्मा, पंडित रामगोपाल,पंडित रामगोपाल.....
पद ग्रहण किए हुए सभी पदाधिकारी को सभा की तरफ ढेरों सारी शुभकामनाएं

पंडित श्री लाल बहादुर दुबे ने सभी को तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा जब तक इस पद पर रहूँगा इस खेड़ा मंदिर से जुड़ा रहूंगा इस मंदिर खेड़ा मंदिर और सभा के पूरी मेहनत करूंगा..

20 जुलाई को सुबह 7 बजे हटाई जाएगी फर्नीचर मार्केट, फर्नीचर मार्केट के दुकानदार प्रशासन से नाराज....
18/07/2025

20 जुलाई को सुबह 7 बजे हटाई जाएगी फर्नीचर मार्केट, फर्नीचर मार्केट के दुकानदार प्रशासन से नाराज....

18/07/2025

चंडीगढ़ मौलिजागरा मे आज शाम 5:00 बजे बिजली से परेशानी आ रही थी, सभी लोगों नें कंप्लेंट किया मनीमाजरा बिजली विभाग मे जहाँ पर कर्मचारी मौक़े पर पहुँच 15 फ़ीट ख़राब केवल की तार की जगह नई तार लगाई... अभी फिलहाल कार्य बिजली विभाग का जारी हैँ.

18/07/2025

एक और उपलब्धि हासिल..., पीजीआई में डीसी दर वेतन का युग समाप्त

जेएसी ने केंद्र सरकार और भाजपा/बीएमएस नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया

ठेका श्रमिकों को लगभग 50 करोड़ रुपये का 19 महीने का बकाया मिलेगा

चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2024 को पीजीआई प्रशासन की आठवीं याचिका केंद्रीय सलाहकार ठेका श्रम बोर्ड (सीएसीएलबी) के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसमें भारत सरकार के दिनांक 12:12:2014 के राजपत्र अधिसूचना की कठोरता से 13 जनवरी 2024 से 12.01.2026 तक छूट देने का अनुरोध किया गया था, जिसमें पीजीआई में ठेका श्रम प्रणाली पर प्रतिबंध लगाया गया था। बोर्ड ने दिनांक 09.10.2018 की अधिसूचना के माध्यम से 2 वर्ष की अपनी पहली छूट इस शर्त पर प्रदान की है कि पीजीआई सीएलआरए नियम, 1971 के नियम 25 के अंतर्गत समान और समरूप वेतन का भुगतान करेगा, अर्थात पद का न्यूनतम मूल वेतन और महंगाई भत्ता, समान कार्य घंटे, अवकाश और सेवा की अन्य शर्तें।

सीएलआरए नियम, 1971 का नियम 25;
"ऐसे मामलों में जहाँ ठेकेदार द्वारा नियोजित कर्मचारी प्रतिष्ठान के मुख्य नियोक्ता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नियोजित कर्मचारियों के समान या समान प्रकार का कार्य करते हैं, ठेकेदार के कर्मचारियों की मजदूरी दरें, अवकाश, कार्य के घंटे और सेवा की अन्य शर्तें वही होंगी जो प्रतिष्ठान के मुख्य नियोक्ता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से समान या समान प्रकार के कार्य पर नियोजित कर्मचारियों पर लागू होती हैं।"

श्रम और रोजगार मंत्रालय (एमओएलएंडई) ने बोर्ड की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया और सीएलआरए अधिनियम, 1970 की धारा 31 के अंतर्गत अधिसूचना जारी करने से पहले विधि और न्याय मंत्रालय (एमओएलएंडजे) से अनुमोदन प्राप्त किया। हालाँकि, MoL&J ने कानूनी और तकनीकी आधार पर पूर्वव्यापी प्रभाव यानी 13.01.2024 से अधिसूचना जारी करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। 26/29.04.2024 को, JAC ने माननीय श्री अर्जुन कुमार मेघवाल, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के समक्ष यह मामला उठाया और भाजपा और भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय टंडन से मदद और हस्तक्षेप का अनुरोध किया। JAC के 29.04.2025 के पत्र की प्रति संलग्न है।
इस बीच, CACLB के अध्यक्ष ने विभिन्न उद्धरणों के साथ MoL&J के समक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। भाजपा और BMS ने श्री मेघवाल को उनके चंडीगढ़ दौरे के दौरान इस बारे में अवगत कराया। 2 जुलाई, 2025 को, श्री संजय टंडन ने इस संबंध में एक लिखित अनुरोध भेजा। प्रति संलग्न।
16 जुलाई को, जेएसी को सूचित किया गया है कि MoL&J ने इस शर्त के साथ अपनी मंजूरी दे दी है कि नियम 25 के तहत समान और समान वेतन के पूर्वव्यापी प्रभाव के कारण किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं होगा। अंत में, सीएलआरए अधिनियम, 1970 की धारा 31 के तहत अधिसूचना MoL&E द्वारा प्रकाशन के लिए भेज दी गई है।
एक सफाई कर्मचारी, जिसे डीसी दर के तहत 20,000 रुपये प्रति माह वेतन मिल रहा था, अब 13.01.2024 से 27,000 रुपये मिलेंगे। इसी तरह, अस्पताल परिचारक, सुरक्षा सेवाएँ और रसोई सेवा कर्मचारी वेतन संशोधन से लाभान्वित होंगे। 3500 से अधिक ठेका श्रमिकों के बकाया का मासिक अंतर 13.01.2024 से लगभग 3 करोड़ रुपये है, जिसमें मूल वेतन 18000 रुपये और 50% महंगाई भत्ता है। 1.1.2024 से डीए में 53% और 1.7.2024 तथा 1.1.2025 से 55% की और वृद्धि की जाएगी। 19 महीनों का बकाया लगभग 50 करोड़ रुपये होगा।

(अश्वनी कुमार मुंजाल)
अध्यक्ष, सीडब्ल्यूयू की संयुक्त सलाहकार समिति एवं

'एक पेड़ माँ के नाम' प्रकृति रक्षा हेतु महत्वपूर्ण अभियान : देवशालीभाजपा कर रही राष्ट्र, प्रकृति, जलवायु एवं वातावरण के प...
18/07/2025

'एक पेड़ माँ के नाम' प्रकृति रक्षा हेतु महत्वपूर्ण अभियान : देवशाली

भाजपा कर रही राष्ट्र, प्रकृति, जलवायु एवं वातावरण के प्रति दायित्व निर्वहन : देवशाली

केवल पौधरोपण नहीं अपितु उसकी देखभाल भी जरूरी : देवशाली



चंडीगढ़ (एस. के. चौधरी )भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'एक पेड़ माँ के नाम' के अंतर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी पौधरोपण अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह जिला के मंडल 2 द्वारा सेक्टर 3 में मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी और पार्षद महेशइंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सोनू, सह संयोजक समीर गुप्ता, जिला उप प्रधान श्रीमती चांदनी शर्मा, श्री सुरेश वर्मा, पार्षद अनिल मसीह, पूर्व मंडल प्रधान राकेश शर्मा, मोहिंदर रावत, दीपक भट्ट एवं अन्य कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गुडहल, चाँदनी और कलेर के लगभग 70 पौधे लगाए।

कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक शक्ति प्रकाश देवशाली ने कहा कि पौधरोपण और उनके वृक्ष के रूप में रूपांतरण तक देखभाल भारतीय संस्कृति में सदैव महत्वपूर्ण रहा है। प्रकृति का यह अनुपम उपहार हम सबके द्वारा उत्सर्जित कार्बन को ग्रहण कर हमें प्राणवायु देता है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र, प्रकृति, जलवायु एवं वातावरण इन सबके प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

देवशाली ने कहा कि केवल पौधरोपण कर हम अपने कर्त्तव्य से निवृत्त नहीं हो जाते अपितु इस पौधे को एक हरा-भरा वृक्ष बनने तक हमें इसकी देखभाल करनी चाहिए। इसी लक्ष्य हेतु भाजपा ने प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए इनके 'पालक' भी नियुक्त किये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की सराहना करते हुए इसे प्रकृति रक्षा हेतु महत्वपूर्ण बताया और प्रत्येक शहरवासी से अपने घर के समीप एक पौधा लगाने तथा उसके पूर्ण वृक्ष के रूप में विकसित होने तक उसके प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

चंडीगढ़ के कैम्बाला के पास अजगर का कहर: कुत्ते को जकड़कर ली जान। इससे पहले सूखना लेक और कांसल के जंगल में पेड़ से किया थ...
18/07/2025

चंडीगढ़ के कैम्बाला के पास अजगर का कहर: कुत्ते को जकड़कर ली जान।

इससे पहले सूखना लेक और कांसल के जंगल में पेड़ से किया था अजगर को रेस्क्यू!

आज कांग्रेस भवन मे चण्डीगढ़ एवं हिमाचल की प्रभारी श्रीमती रजनी पाटिल से कालौनी सेल के चैयरमेन श्री मुकेश राय और वार्ड नं...
17/07/2025

आज कांग्रेस भवन मे चण्डीगढ़ एवं हिमाचल की प्रभारी श्रीमती रजनी पाटिल से कालौनी सेल के चैयरमेन श्री मुकेश राय और वार्ड नं 9 के अध्यक्ष श्री सुनील वर्मा और वार्ड नं 9 श्री वशिष्ठ पटेल जी ने शिष्टाचार भेंट की.

चंडीगढ़ के लिए गौरव का क्षण। 👑स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया है। चंडीग...
17/07/2025

चंडीगढ़ के लिए गौरव का क्षण। 👑

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण में चंडीगढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया है। चंडीगढ़ के मेयर और राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किया।

#भारत #चंडीगढ़ #स्वच्छसर्वेक्षण #स्वच्छसर्वेक्षण2025 #पंजाब #हरियाणा

Address


Telephone

+918054988310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Badalte Alfaaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share