
23/11/2024
बभनौर गांव में तब्लीगी जमाअत का अद्भुत जलसा
बभनौर गांव का तब्लीगी जमाअत जलसा: अनुशासन और आस्था का संगम
https://youtu.be/jYCVwlx3rwI
नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित बभनौर गांव में तब्लीगी जमाअत का तीन दिवसीय जलसा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस जलसे में मगध जोन के आठ जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य इस्लाम धर्म की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में नैतिकता, एकता, और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना था। जलसे में अल्लाह के दीन, इस्लाम के प्रचार-प्रसार और उसके व्यावहारिक मॉडल पर जोर दिया गया, जिसे पैगंबर मोहम्मद (PBUH) ने प्रस्तुत किया था। कार्यक्रम में कुरआन की शिक्षाओं और उम्मत की जिम्मेदारियों को रेखांकित किया गया। सभा में व्यवस्था, अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश की गई। आयोजन के दौरान शौचालय, स्नान और यातायात प्रबंधन जैसे कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक पूरा किया गया। स्थानीय प्रशासन ने प्रबंधकों की तत्परता और आयोजन की सफलता की सराहना की। जलसे के बाद जमाअत विभिन्न क्षेत्रों में इस्लाम का संदेश फैलाने के लिए प्रस्थान कर गई।
#बभनौर_तब्लीगी_जलसा, #नवादा_इस्लामिक_कार्यक्रम, #इस्लाम_का_प्रचार, #तब्लीगी_जमाअत_बिहार, ोन_जलसा, #इस्लामिक_सभाएं, #इस्लाम_धर्म_और_नैतिकता, #तीन_दिवसीय_जलसा, #बिहार_धार्मिक_कार्यक्रम, #अल्लाह_का_दीन, #इस्लाम धर्म, #तब्लीगी जमाअत, #नवादा जलसा, #मगध जोन, , , , , , , , , , , , , ,
#बभनौर_तब्लीगी_जलसा, #नवादा_इस्लामिक_कार्यक्रम, #इस्लाम_का_प्रचार, बभनौर गांव का तब्लीगी जमाअत जलसा: अनुशासन और आस्थ...