09/08/2025
"Trump का भारत को बड़ा झटका! 50% टैरिफ का ऐलान, सपोर्टर्स बोले – हमने तो आपकी पूजा की थी | Trump Bewafa?"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाकर बड़ा आर्थिक झटका दे दिया है। इस फैसले से भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ने की आशंका है। जहां एक ओर भारतीय व्यापारी और उद्योग जगत इस कदम से नाराज़ हैं, वहीं ट्रंप के भारतीय समर्थक भी हताश और गुस्से में नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं – "हमने तो आपकी पूजा की थी, बदले में आपने हमारे साथ ये किया!"
टैरिफ बढ़ने से भारत से अमेरिका को जाने वाले कई उत्पादों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा नुकसान होगा। इस कदम को ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन इसका सीधा असर भारत के छोटे और बड़े व्यापारियों पर पड़ेगा।
क्या ट्रंप का यह फैसला केवल आर्थिक रणनीति है या भारत के साथ रिश्तों में दरार का संकेत? क्या भारतीय सरकार इसका जवाब देगी? और सबसे अहम, क्या भारतीय ट्रंप समर्थकों का भरोसा अब टूट चुका है? इन सभी सवालों के जवाब और इस पूरे मामले की ताज़ा अपडेट्स जानने के लिए देखिए यह खास रिपोर्ट।