Morning Voice

  • Home
  • Morning Voice

Morning Voice News

डिप्टी सीएम का बड़ा बयान: प्रभावित परिवारों को मिलेंगे पाँच–पाँच मरला प्लॉट?जम्मू–कश्मीर में आपदा प्रभावित इलाकों के लिए...
08/09/2025

डिप्टी सीएम का बड़ा बयान: प्रभावित परिवारों को मिलेंगे पाँच–पाँच मरला प्लॉट?

जम्मू–कश्मीर में आपदा प्रभावित इलाकों के लिए डिप्टी सीएम ने घोषणा की है कि जिन परिवारों के मकान ढह गए हैं, उन्हें पाँच–पाँच मरला प्लॉट दिए जाएंगे। हालांकि, लोगों में इस घोषणा को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि सरकार पहले भी कई वादे कर चुकी है। अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या पहाड़ी इलाकों में प्रभावित परिवारों को वास्तव में यह लाभ मिलेगा या यह केवल राजनीतिक जुमला साबित होगा।

🔖

08/09/2025

सांबा–सुम्ब पलई टाकी रोड पूरी तरह बंद, 11 स्कूलों के 30 से अधिक शिक्षक और30 छात्र फंसे

सांबा ज़िले को सुम्ब से जोड़ने वाली पलई टाकी सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस मार्ग पर 11 स्कूलों के कम से कम 30 से अधिक शिक्षक छात्रों के फंसे हुए हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि गाड़ियों का चलना तो दूर, पैदल गुजरना भी बेहद कठिन हो गया है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने

ब्रेकिंग  : J-K: कुलगाम में एनकाउंटर, एक आ*तंकी ढे*र, गोलीबारी में अफ*सर समेत तीन जवान घायलजम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले क...
08/09/2025

ब्रेकिंग
: J-K: कुलगाम में एनकाउंटर, एक आ*तंकी ढे*र, गोलीबारी में अफ*सर समेत तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद गोलीबारी तेज हो गई. पहले जानकारी सामने आई थी कि इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक आतं*की को मा**र गिराया गया है.

voice

08/09/2025

MLA from Doda, Mehraj Malik, has been warned by the Sikh community that if he does not apologize, they will stage a protest against him.
There is strong outrage among the people of Jammu over the objectionable remarks made by Mehraj Malik against IAS officer Harvinder Singh, Deputy Commissioner of Doda.
Freedom of expression is everyone’s right, but no one has the right to use such harsh and abusive language.

📰 विजयपुर AIIMS के पास भयंकर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवती गंभीर रूप से घायलविजयपुर (सांबा): जम्मू-पठानकोट राष्ट्री...
07/09/2025

📰 विजयपुर AIIMS के पास भयंकर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवती गंभीर रूप से घायल

विजयपुर (सांबा): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर AIIMS विजयपुर के पास रविवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरों की मदद से घायल युवती को तत्काल AIIMS अस्पताल विजयपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। घायल की पहचान गुरजीत कौर, निवासी सुजवा सांबा के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

07/09/2025

📰 सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया का एक्शन मोड, सड़क सुधार का दिलाया आश्वासन

सुम्ब: पलई टकी सड़क की खस्ता हालत और कीचड़-दलदल के कारण रविवार को हालात इतने बिगड़े कि सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया की गाड़ियाँ भी करीब एक घंटे तक दलदल में फंसी रहीं।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक ने आश्वासन दिया कि अगले 24 घंटों में सड़क को साफ करने और यातायात सुचारु करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क की स्थिति बेहद चिंताजनक है, और अगर किसी मरीज को अस्पताल ले जाना पड़े तो स्थिति भयावह हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पलई टकी सड़क की मरम्मत और पहाड़ी की सफाई की मांग की।

📰 पितृ पक्ष का शुभारंभ, 21 सितम्बर तक रहेंगे श्राद्ध संस्कारआज रविवार, 7 सितम्बर 2025 से पितृ पक्ष (जनेश्वर श्राद्ध) का ...
07/09/2025

📰 पितृ पक्ष का शुभारंभ, 21 सितम्बर तक रहेंगे श्राद्ध संस्कार

आज रविवार, 7 सितम्बर 2025 से पितृ पक्ष (जनेश्वर श्राद्ध) का शुभारंभ हो गया है, जो कि 21 सितम्बर 2025, रविवार तक चलेगा।
हिंदू परंपरा के अनुसार, इन 15 दिनों में श्रद्धालु अपने पितरों को तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध अर्पित करते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि इस कालखंड में पितरों को स्मरण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है।

07/09/2025

📰 डोडा विधायक का बयान: "DC ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज की, लेकिन मैं डरने वाला नहीं"

डोडा: एक विधायक ने जिला विकास आयुक्त (DC) डोडा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "जनता ही तय करती है कौन सही है और कौन ग़लत, लेकिन किसी वरिष्ठ अधिकारी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल विधायक को शोभा नहीं देता।"
विधायक का कहना है कि DC डोडा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है, केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली को उजागर किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि "DC को लगता है उसकी FIR से मैं डर जाऊँगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा।"

07/09/2025

भारी बारिश,भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित पहाड़ी इलाकों के ग्रामीणों को पेश आ रही परेशानी को जानने लगातार दौरे कर रहें हैं पूर्व वन मंत्री चौधरी लाल सिंह आज रामकोट मजालता मानसर झील के किनारे बसे गांव में पहुंचकर देखी लोगों को पेश आ रही भारी समस्याएं

हज़रतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक तोड़फोड़ मामले में 26 लोग हिरासत मेंश्रीनगर, 6 सितम्बर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हज़रतबल...
07/09/2025

हज़रतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक तोड़फोड़ मामले में 26 लोग हिरासत में

श्रीनगर, 6 सितम्बर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हज़रतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक से जुड़ी तोड़फोड़ के मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है। यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जिसके बाद राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरगाह में मौजूद पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) की निशानी वाले इस पवित्र स्थल पर नवीनीकरण पट्टिका पर लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर लोगों में गुस्सा फैल गया और प्रतीक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके की फुटेज और अन्य सबूतों का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर 26 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

राजनीतिक दलों, जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) शामिल हैं, ने पूजा स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि किसी भी मूर्तिरूप आकृति को पूजा स्थल पर लगाना इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ है, जो मूर्ति पूजा पर रोक लगाते हैं।

PDP नेता महबूबा मुफ़्ती ने वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया। मुफ़्ती ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक से आपत्ति नहीं है, लेकिन उसे हज़रतबल जैसे पवित्र स्थल पर लगाना "ईशनिंदा" है, क्योंकि इस्लाम मूर्ति पूजा को सख्ती से निषिद्ध करता है।

उन्होंने कहा, “हज़रतबल हमारे पैगंबर मोहम्मद (स.अ.व.) से जुड़ा है और किसी भी प्रकार की ईशनिंदा मुसलमानों के लिए स्वीकार्य नहीं। इस स्थान पर इस तरह का कोई भी कार्य अस्वीकार्य है।”

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी दरगाह पर प्रतीक लगाने की आवश्यकता पर सवाल उठाया। उन्होंने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाने पर चिंता जताते हुए कहा, “प्रतीक और पत्थर की आखिर ज़रूरत ही क्या थी? क्या पहले से किया गया काम पर्याप्त नहीं था?”

उधर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वह इस घटना से “गहरी पीड़ा” महसूस कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने प्रतीक की स्थापना पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं

07/09/2025

उत्तरकाशी के नौगांव बाजार में बादल फटा, मलबा घुसा रिहायशी इलाकों में

Address


Telephone

+917889680812

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Morning Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Morning Voice:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share