siraaj news anni

  • Home
  • siraaj news anni

siraaj news anni Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from siraaj news anni, Social Media Agency, .

शिमला के कुमारसैन में दर्दनाक हादसा – व्हील डोजर मशीन पर गिरी पहाड़ी, ऑपरेटर दिनेश कुमार ‘दिनु’ की दर्दनाकमौ मौत, बल्ह म...
02/08/2025

शिमला के कुमारसैन में दर्दनाक हादसा – व्हील डोजर मशीन पर गिरी पहाड़ी, ऑपरेटर दिनेश कुमार ‘दिनु’ की दर्दनाकमौ मौत, बल्ह में शोक की लहर
लोकेन्द्र सिंह वैदिक
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया

शिमला:-हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले के कुमारसैन उपमंडल के जाबली क्षेत्र में उस समय एक दर्दनाक हादसा हुआ जब सड़क बहाली के कार्य में लगी व्हील डोजर मशीन पर अचानक पहाड़ी गिर पड़ी। इस भयावह दुर्घटना में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के गुरुकोठा निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार (उर्फ दिनु) उम्र 55 वर्ष की उपचार के दौरान कुमारसैन अस्पताल में मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश कुमार क्षेत्र की सड़क को खोलने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक ऊपर से भारी चट्टानें और मलबा उनकी मशीन पर गिर पड़ा। पूरी मशीन लुढ़कते हुए गहरी खाई में जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिनेश कुमार रास्ते मे छुट गया था।जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल में ले गया और उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

कर्मशील जीवन की दुखद समाप्ति:
दिनेश कुमार एक समर्पित, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ युवा थे, जो विषम परिस्थितियों में भी निडरता से अपने कार्य को अंजाम देते थे। उनका अचानक यूँ चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरी क्षति है।

इस दुखद घटना से गुरुकोठा गांव सहित पूरे बल्ह क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

शोक संवेदनाएं:
स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आम नागरिकों ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

“ईश्वर दिनेश कुमार की आत्मा को अपने चरणों में शांति दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।”
"दिनेश… तुम्हारी कमी हमेशा खलेगी, तुम्हारी मेहनत हमेशा याद रहेगी!"

आनी से 16 साल की लड़की लापता — कृपया ढूंढने में मदद करें!नाम: दीपा, उम्र: 16 वर्ष, पिता का नाम: श्री खीम दास, माता का ना...
29/07/2025

आनी से 16 साल की लड़की लापता — कृपया ढूंढने में मदद करें!
नाम: दीपा, उम्र: 16 वर्ष, पिता का नाम: श्री खीम दास, माता का नाम: श्रीमती सीमा देवी
पता: गांव पतोवा, डाकघर कंडूगाड़, तहसील आनी, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)

आज सुबह करीब 9:00 बजे दीपा घर से अचानक लापता हो गई है। जब वह लापता हुई तो घर में कोई मौजूद नहीं था।
उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, पहले 1-2 बार फोन गया लेकिन उसने उठाया नहीं, और अब से मोबाइल पूरी तरह स्विच ऑफ है।

📢 अगर किसी व्यक्ति को दीपा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
📞 70188-44122

आपसे निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दीपा को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढा जा सके। 🙏

नौकरी के पीछे न भाग पढ़ी-लिखी महिलाएं उगा रहीं सेबहिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महिलाएं पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते...
28/07/2025

नौकरी के पीछे न भाग पढ़ी-लिखी महिलाएं उगा रहीं सेब

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महिलाएं पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए आधुनिक बागवानी की ओर कदम बढ़ा रही हैं। अब वे नौकरी की बजाय आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं और अपनी मेहनत से सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं।
आनी की शिल्पा भी इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आधुनिक खेती अपना चुकी हैं। वह हर दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने बागीचे में पूरी लगन से काम करती हैं। शिल्पा ने अपने पति के साथ मिलकर 10,000 पौधों का एक अत्याधुनिक हाई-डेंसिटी प्लांटेशन (HDP) बागीचा तैयार किया है, जिससे वे न केवल बेहतर उत्पादन कर रही हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही हैं।
शिल्पा जैसी महिलाएं हिमाचल की खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं और अपनी सफलता से अन्य किसानों को भी प्रेरित कर रही हैं। 🌱🚜

अत्यंत दुःखद घटना :सरकाघाट से दुर्गापुर जा रही एचआरटीसी बस मसेरन के पास तारंगला में दुर्घटनाग्रस्त। पांच लोगों की मौत 25...
24/07/2025

अत्यंत दुःखद घटना :सरकाघाट से दुर्गापुर जा रही एचआरटीसी बस मसेरन के पास तारंगला में दुर्घटनाग्रस्त। पांच लोगों की मौत 25 अन्य घायल
#मसेरन #तारंगला #बस #एक्सीडेंट

👉🕉️यह तस्वीर श्री खंड महादेव की बताई जा रही है। जहाँ एक व्यक्ति महादेव के शिला (शिव लिंग) पर चढ़कर हाथ में त्रिशूल लेकर क...
21/07/2025

👉🕉️यह तस्वीर श्री खंड महादेव की बताई जा रही है। जहाँ एक व्यक्ति महादेव के शिला (शिव लिंग) पर चढ़कर हाथ में त्रिशूल लेकर करतब कर रहा है। लगता है अब कलयुग अंतिम चरण में पहुंचा है।मेरा तो मानना है,सभी पवित्र कैलाशों की यात्रा प्रतिबंध होनी चाहिए क्योंकि भगवान के निवास स्थान को दूर से दर्शन करना ठीक है लेकिन भगवान के घर जाकर छेड़ खानी करना गलत और महापाप है।🙏🕉️👇👇

आनी के बखनाओ पंचायत के शिकारी गाँव के साथ भूस्खलन Siraaj news anni
21/07/2025

आनी के बखनाओ पंचायत के शिकारी गाँव के साथ भूस्खलन
Siraaj news anni

*छतरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंहरीधार डुमि केंची के समीप पिकअप गाड़ी गिरने की सूचना जिसमें एक नेपाली की मौके पर मौत, 6...
18/07/2025

*छतरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंहरीधार डुमि केंची के समीप पिकअप गाड़ी गिरने की सूचना जिसमें एक नेपाली की मौके पर मौत, 6 अन्य घायल* 🥲🥲

आनी के पुनन खड्ड के साथ पहाड़ी से अचानक पथर गिरने से kathla गांव के निवासी मां बेटे की दर्दनाक मौत से समूचे क्षेत्र में ...
17/07/2025

आनी के पुनन खड्ड के साथ पहाड़ी से अचानक पथर गिरने से kathla गांव के निवासी मां बेटे की दर्दनाक मौत से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर। हम प्रभु से प्रार्थना करते है कि शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे 😥😥😥 ओम शांति।

आनी के छांऊटी में एचआरटीसी  बस में सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग से पुलिस ने बरामद की 904 ग्राम चरस ।
09/07/2025

आनी के छांऊटी में एचआरटीसी बस में सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग से पुलिस ने बरामद की 904 ग्राम चरस ।

09/07/2025
न कोई हो हल्ला...न कोई फ़ोटो सेशन...ओर न कोई मीडिया वार्ता...किसी मित्र को फोन लगाकर सिर्फ साधारण शब्दो मे दो ही बातें कह...
07/07/2025

न कोई हो हल्ला...न कोई फ़ोटो सेशन...ओर न कोई मीडिया वार्ता...किसी मित्र को फोन लगाकर सिर्फ साधारण शब्दो मे दो ही बातें कहीं...भाई शाम 6 बजे नेरचौक पर दो गाड़ियां मिलेगी....जिसमे बाड़ पीड़ितों के लिए कुछ राहत सामाग्री भेजी है...कोई विश्वास पात्र भेज देना ...उसका एक एक दाना जरूरत मन्दो तक पहुंच जाना चाहिए...जब स्थानीय भाइयों ने वहां जाकर देखा तो सच्च में दो गाड़ियां खड़ी थी...जिसमे 5330 किलो चावल...1800 किलो दालें...1500 कम्बल...600 मेट ओर बर्तन खरीदने के लिए 21000 रुपय थे...न खुद गए ...न अपने हाथों से बांटना जरूरी समझा... बस वाहेगुरु जी का नाम लिया और जरूरमन्दों को समर्पित कर दिया....ताकि थुनाग की माताओं ओर बहनो का चूल्हा न बुझे.... ऐसे है हमारे शिमला वाले Sarbjeet Singh Bobby भाई ....कई वर्षों से IGMC शिमला के सामने मिरजों ओर उनके साथ आए लोगों के लिए निशुल्क लंगर लगाने वाले इस महान तपस्वी को कोन नही जानता...सच्च में आंखे नम हो गई.....शायद इसी को कहते है....नेकी कर दरिया में डाल....ओर निश्चित तौर पर दुनियां ऐसे तपस्वियों की बदौलत ही टिकी हुई है.....आज कंगना रणोत जैसी सांसद दो कौड़ी की नजर आ रही है...जो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।

जय हो शमशरी महादेव।
06/07/2025

जय हो शमशरी महादेव।

Address


Telephone

+918219795310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when siraaj news anni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to siraaj news anni:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share