News Times Jharkhand

News Times Jharkhand Its content typically focuses on the latest news and information

91 7004779409
(1)

"News Times Jharkhand" is a regional news platform that provides updates on various topics, including politics, local events, and other significant developments in Jharkhand.

11/08/2025

जमशेदपुर पुलिस शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सक्रिय है और विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही है।

इसी क्रम में आज मध्य रात्रि, सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वांछित अपराधियों के घर पर दबिश दी। आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे है और हाल ही में जेल से छूट कर आया है, अपने घर पर मौजूद है।

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस दल ने योजना बनाकर छापेमारी की। रात के अंधेरे में घेराबंदी कर पुलिस ने बिना किसी हंगामे के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पर लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।

11/08/2025

झारखंड जमशेदपुर, 5 अगस्त की शाम एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है।

घटना 5 अगस्त की शाम करीब 5 बजकर 38 मिनट से 6 बजे के बीच की है। किलाडीह ग्वालापट्टी निवासी रवि यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मामले में परसुडीह थाना कांड संख्या 102/25 के तहत हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराएँ लगाई गई हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि घायल रवि यादव और निहाल तिवारी के बीच कुछ माह पहले मारपीट हुई थी। समझौते के बाद भी निहाल तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की साजिश रची। घटना के दिन निहाल तिवारी और समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु स्कूटी पर सवार होकर गुजर रहे थे। रास्ते में रवि यादव से झगड़ा हुआ और निहाल तिवारी ने अपने बैग से पिस्टल और कट्टा निकालकर पाँच से छह राउंड फायर किए।

पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, सह-आरोपी अभिषेक साह और संजय वर्मा उर्फ संजू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। काली रंग की होंडा डियो स्कूटी और एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

11/08/2025

धालभूमगढ़ मंदिर चोरी कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार – एक फरार, एस पी ग्रमीण रेशभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमान वाटिका मंदिर में हुई पितल के बर्तनों और घंटियों की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

मामला थाना कांड सं. 42/2025, दिनांक 20 जुलाई 2025 का है। शिकायत के अनुसार 19-20 जुलाई की रात मंदिर से पितल की चार थाली, एक लोटा, एक दिया, एक छोटी घंटी और मुख्य द्वार की बड़ी घंटी चोरी कर ली गई थी। CCTV फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की स्कूटी से आते और चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय आधार पर छानबीन करते हुए आरोपी मो. अरमान (पता – जवाहर नगर, मानगो) को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाली सोनी कुमारी साव (पता – हरिजन बस्ती, वाईगुड) को भी गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में पितल की थालियां, गिलास, दिया, छोटी और बड़ी घंटी, एक बाल्टी, काला रंग का एक्टिवा स्कूटी और मोबाइल फोन शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी राजा उर्फ बिल्ला फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

छापामारी दल में धालभूमगढ़ और मानगो थाना के पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

11/08/2025

झारखंड जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत टी एम एच गोलचक्कर के पास स्कूटी सवार को 407 ट्रक द्वारा धक्का मारते हुये कुछ दूर तक घसीटा,स्थानीय लोगो की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया

11/08/2025

झारखंड जमशेदपुर के नामी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक पर लगा गंभीर आरोप,आरोप लगाने वाले सागर तिवारी ने कहा "मै अपने बच्चे का इलाज डॉ अभिषेक के हॉस्पिटल मे करा रहा था..... और मेरे ऊपर कर दिया साकची थाना मे रंगदारी का केस,मैंने भी काउंटर केस किया है " सुनिए क्या कहा सागर तिवारी ने......




पलामू: मेदिनीनगर में सीआईएसएफ के एक जवान ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवानों की पिटाई कर दी. पकड़े जाने के बाद जवान ने टा...
11/08/2025

पलामू: मेदिनीनगर में सीआईएसएफ के एक जवान ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवानों की पिटाई कर दी. पकड़े जाने के बाद जवान ने टाउन थाना में जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सीआईएसएफ जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोविंद कुमार चंद्रवंशी पलामू के चैनपुर का रहने वाले हैं और फिलहाल जमशेदपुर इलाके में तैनात हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मेदिनीनगर इलाके में रक्षाबंधन मेला के दौरान कई इलाकों में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही थी. जिसे ट्रैफिक प्रभारी एएसआई समाल अहमद के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के पास जाम हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया जा रहा था. इसी क्रम में सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं जवानों से उलझ गए. इस दौरान जवान ने ट्रैफिक प्रभारी एएसआई समाल अहमद और एक जवान को पीट दिया.

सीआईएसएफ जवान ने थाने में जमकर किया हंगामा
मौके पर तैनात अन्य जवानों ने बीच बचाव किया और सीआईएसएफ जवान को पकड़ कर टाउन थाना लाया गया. जहां सीआईएसएफ जवान ने जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों से गाली-गलौज करने लगे. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के आवेदन पर सीआईएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि आरोपी सीआईएसएफ जवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी सीआईएसएफ के कमांडेंट एवं एसोसिएशन को दी गई है.

मौसम विभाग ने आज राॅंची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग समेत 13 जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इ...
11/08/2025

मौसम विभाग ने आज राॅंची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग समेत 13 जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इस दौरान कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी है।

वैली व्यू स्कूल की छात्रा शुमरा हैदर की बड़ी उपलब्धिजमशेदपुर के वैली व्यू स्कूल, टेल्को की कक्षा छह की छात्रा शुमरा हैदर...
11/08/2025

वैली व्यू स्कूल की छात्रा शुमरा हैदर की बड़ी उपलब्धि

जमशेदपुर के वैली व्यू स्कूल, टेल्को की कक्षा छह की छात्रा शुमरा हैदर ने इंटरनेशनल इंग्लिश ऑलिम्पियाड 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजी भाषा के जोनल स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है।

शुमरा को एसओएफ की ओर से गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर प्रदान किया गया है।

बारीनगर, टेल्को निवासी अधिवक्ता गुड्डू हैदर की सुपुत्री शुमरा की इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।

गोड्डा ब्रेकिंग न्यूज़गोड्डा जिले के ललमटिया के जंगली और पहाड़ी इलाके में आज पुलिस मुठभेड़ में सूर्या हांसदा ढेर हो गया।...
11/08/2025

गोड्डा ब्रेकिंग न्यूज़

गोड्डा जिले के ललमटिया के जंगली और पहाड़ी इलाके में आज पुलिस मुठभेड़ में सूर्या हांसदा ढेर हो गया। सूर्या हांसदा बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका था और उसके खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को पुलिस ने सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया और हथियार बरामदगी के लिए ललमटिया जंगल ले गई। इसी दौरान उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सूर्या हांसदा मारा गया।

पुलिस का कहना है कि सूर्या ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी। 9 जनवरी 2020 को अडाणी कंपनी के वाहनों में आगजनी की बड़ी घटना में भी उसका नाम सामने आया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड, गली नंबर 8 में शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ...
11/08/2025

राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड, गली नंबर 8 में शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान फीरोज़ अली के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर तुरंत रिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, फीरोज़ अली पर पहले से ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज था। दिसंबर 2024 में कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से पहले वह लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। बाद में लोअर बाजार थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया था।

जमानत पर बाहर आने के बाद शनिवार रात यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

झारखंड जमशेदपुर के बाग़बेडा मे दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
11/08/2025

झारखंड जमशेदपुर के बाग़बेडा मे दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

11/08/2025

रांची// बीजेपी ऑफिस के नजदीक भीषण सड़क दुर्घटना, कार और बाइक में भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत की सूचना।

Address

Jamshedpur
Jamshedpur

Telephone

+917004779409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Jharkhand:

Share