04/09/2024
पीएम जनमन के तहत आज 23 ग्रामों में लगेंगे आधार बनाने शिविर
-
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशन में पीएम जनमन योजना के तहत नवीन आधार कार्ड बनाने तथा आधार अपडेशन का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। शत प्रतिशत सहरिया हितग्राहियों के आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन के लिए निर्धारित शिड्यूल अनुसार कैम्प लगाये जा रहे है।
इसी क्रम में आज 4 सितंबर को नंदापुर, बगदरी, नयागांव, फिलोजपुरा, अजापुरा, कुडायथा, जानपुरा, बर्धाखुर्द, बुखारी, मदनपुर, मोरावन, हीरापुर, मयापुर, झिरन्या, सलमान्या, जाखदा, पार्वती बडौदा, गोपालपुरा, देहरी, श्यामपुर, खितरपाल, धनायचा तथा दाउदपुर में आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन के लिए कैम्प लगाये जायेगे।
-
PMO India
Ministry of Tribal Affairs, Government of India
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
#पीएमजनमन